What is e-Shram Card: ई श्रम कार्ड क्या | कैसे बनाये | ई श्रम कार्ड के लाभ 2022 में

हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से ई -श्रम कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसको लेकर के आप सभी के बहुत सारे सवाल है कि यह जो श्रम कार्ड है ई श्रम कार्ड पर हमें क्या बेनिफिट मिलने वाले हैं और जो भी बेनिफिट इस पर मिलने वाले हैं वह कब से हमें मिलना स्टार्ट हो जाएंगे किस प्रोसेस से हमें मिलेंगे कैसे हमें आवेदन करना होगा आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से श्रम कार्ड से संबंधित सभी जानकारी देंगे

ई-श्रम कार्ड महत्वपूर्ण जानकारी

तो सबसे पहले आईए हम लोग जानते हैं कि यह जो गवर्नमेंट की e Shram Card लेकर क्या है इस श्रम कार्ड को लाने का क्या मकसद है क्या इससे आपको फायदा मिलने वाला है- तो सबसे पहला तो फायदा आपको यही मिल जाता है कि यह जो कार्ड है यह पूरे भारत में आपका मान्य होगा, अगर आप आन्ध्र प्रदेश से हैं और मुंबई में जाकर के कोई भी काम करते हैं या फिर बिहार में जाकर कोई भी काम करते हैं तो

उसमें आपका जो ये कार्ड है आपका यही कार्ड मान्य होगा कोई भी योजना राज्य सरकार के तरफ से लेकर आती है जैसे कि यूपी गवर्नमेंट ने अभी ई श्रम कार्ड धारी को ₹500 मंथली श्रमिकों को दे ने का घोषणा की है जो 1000 हजार रु भेज भी चुकी है

500 रूपए ई-श्रम कार्ड धारक को

यहां पर जिस तरीके से यूपी गवर्नमेंट ₹500 आप सभी को देने वाली इसी तरीके से अन्य राज्य में भी आगे आने वाले समय में आपको कई सारी योजना देखने को मिलेंगे जिसमें कि वहां की गवर्नमेंट भी आप सभी को इसी तरीके के बेनिफिट दे सकती है इसके अलावा और भी कई सारी योजनाएं बनाई जाएंगी

Advertisements

अभी यह ई श्रम कार्ड नया ही आया है और जैसे यह Data Base तैयार होता है इसको लेकर के गवर्नमेंट कई सारे Scheme आप सभी को Benefits दे सकती है साथ ही जो eShram Card है गवर्नमेंट इसमें जितने भी Un Organised Sector में वर्कर जिनका अभी तक गवर्नमेंट के पास में कोई भी ठोस डाटा नहीं था यह जो डाटा गवर्नमेंट तैयार कर रहे जिसमें असंगठित कामगार जो भी है उन सभी को Future में अगर कोई भी बेनिफिट देना है तो उनके बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया जायेगा

सरकारी सहायता ई श्रम कार्ड

जैसे- कि आप सभी लोग जानते हैं पिछले साल कोविड-19 के कारण पर बहुत सारे लोगों को गवर्नमेंट ने 1000 Rupees बेनिफिट दिए थे लेकिन उस समय Un-Organised Sector के जो भी हुआ करते थे उनका कोई भी डाटा गवर्नमेंट के पास में नहीं था जिसमें कि बहुत सारे जो वर्कर थे उनको पेमेंट मिलने में काफी देर हुआ था कि कार्ड बनने से सभी श्रमिकों की डिटेल सरकार के पास में पहुंच जाएगी साथ में उनके बैंक डिटेल्स जिसमें की डीवीडी के माध्यम से गवर्नमेंट उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट कोई भी बेनिफिट अगर ट्रांसफर करना है तो उसको कर सकेगी इसी के साथ में गवर्नमेंट सेक्टर के लिए कई सारी वेलफेयर की स्कीम चलाती है जिसमें कि यह जो सारी स्कीम है स्किन का इस्तेमाल होने वाला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *