फ्री में वेबसाइट बनाकर पैसा कैसे कमाए, बिना एक पैसे दिए यहाँ बना रहे है लोग साईट जल्दी करें

अगर आप भी वेबसाइट बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो यह बहुत आसान है बस देर आप शुरू कब कर रहे हैं इसी में है, इस आर्टिकल को आप पढ़ रहे हैं तो जरूर आप यह सोच रहे हैं ऑनलाइन पैसे कमाने की तो बिना देरी किए हुए आज ही फ्री वेबसाइट बनाकर पैसे कमाना शुरू कर दें अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें ताकि आपको वेबसाइट बनाने एवं वेबसाइट पर ऑनलाइन कमाई करने के बारे में अधिक जानकारी

अगर आपको लिकने का शौक है तो अपनी खुद की वेबसाइट या ब्लॉग जरूर बनाना चाहिए इससे आप लोगों को जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ उस पर Ads चलाकर पैसे भी कमा सकते है। लेकिन आपको पता नहीं कि Website Kaise Banaye तो आज इस लेख में आप Website या Blog बनाने की Process स्टेप-to-स्टेप जानेंगे, जिससे आप बिना किसी की मदद के आसानी से वेबसाइट बनाना सीख पाएंगे

Website Kaise Banaye Free me
Website Kaise Banaye Free me

Site Kaise Banaye aur Paisa Kaise Kamaye

गूगल पर फ्री वेबसाइट बनाने के फायदे बहुत सारे होते है, यदि आपको जानना है कि अपनी Website Kaise Banaye Mobile Se तो इससे पहले आप वेबसाइट बनाने से संबंधित जरुरी जानकारी अवश्य जान ले, ताकि आपको वेबसाइट बनाने में कोई परेशानी न हो। इसीलिए हम आज आपको Free में Website Kaise Banaye Hindi में बताएँगे।

फ्री वेबसाइट और पेड वेबसाइट- Free Site and Paid Site

Advertisements

Google पर Website Banane के लिए बहुत से प्लेटफॉर्म है, जिनसे आप अपनी वेबसाइट बना सकते है, इनमें कुछ जिनके लिए पैसे देने पड़ते है (Paid Platform), और कुछ जिनके लिए कोई पैसा नहीं देना होता (Free Platform) है। Paid वेबसाइट बनाने के लिए आपको Web Hosting और Domain Name खरीदना पड़ता है, जिसकी कुछ कीमत आपको चुकानी पड़ सकती है। इसमें आपको बहुत सारे सुविधाएँ मिल जाते है जो एक Free Website में नहीं मिलते है। इसलिए हम उनके बारे में बताएँगे जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।

site Kaise Banaye Free me

फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये

Blogspot एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको Free में Website बनाने और host करने की अनुमति देता है, यह Google का खुद का प्लेटफॉर्म है, इसलिए आपको इस पर सर्वर डाउन टाइम और अन्य मुद्दों के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। इसके अलावा, आपको इस पर हजारों Free Bloger Template भी मिलते है जिनका उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट को एक प्रोफेशनल रूप दे सकते है। आइए Free में खुद कीi Website Kaise Banaye के लिए Step to Step गाइड से शुरुआत करें।

स्टेप 1: Blogger.com की वेबसाइट पर जाएँ

सबसे पहले आप एक ईमेल आईडी बना ले क्योंकि बिना ईमेल आईडी का कोई वेबसाइट नहीं बना सकते उसके बाद आप अपने कंप्यूटर पर ब्राउज़र Open कीजिये, उसके बाद आप Blogger की वेबसाइट www.blogger.com को Open कीजिये, Blogger गूगल की ही एक फ्री सर्विस है फिर उसमे “Sign In” पर Click कीजिये, फिर आप अपनी ई-मेल ID और Password डालिए।

स्टेप 2: फिर Create New Blog पर क्लिक करें

Sign In करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमे आप “Create New Blog” पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होंगी, जिसमे Website का Title, Address और Theme डालना होगा।

  • Title – यहां पर सबसे पहले आपको अपने Blog या Website का नाम डालना होगा, जैसे हमारी वेबसाइट का नाम “FreeJobsFind.com” है, तो आप भी अपनी वेबसाइट का कोई नाम रख सकते है।
  • Address – यहाँ आपको अपनी वेबसाइट का URL बताना है कि उसका पता क्या होना चाहिए, आप Blogger पर फ्री वेबसाइट बना रहे है तो इसमें आपको आपकी वेबसाइट के नाम में blogspot.com लिखा हुआ मिलेगा।
  • अगर आप किसी दूसरी वेबसाइट से पैसों से Domain खरीदकर Blogger में सेट कर देंगे, तो आपकी वेबसाइट का नाम वही बन जाएगा।
  • Theme – उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के लिए Theme सिलेक्ट करनी है। यहां पर आपको काफी Template दी गई है इनमें से कोई भी एक सिलेक्ट कर सकते है, जिससे आपकी वेबसाइट दिखने में अच्छी लगे।
Website Kaise Banaye Free

स्टेप 3: अब Create Blog पर क्लिक कर दें

  • सब details डालने के बाद “Create Blog” पर क्लिक कर दे, तो लीजिये आपकी फ्री वेबसाइट बनकर तैयार है, आप अपनी वेबसाइट ब्राउज़र में Site Address डालकर देख सकते है।
  • उम्मीद करते है कि बताई गयी Steps को Follow करके आपने सिख लिया होगा कि Free Website Kaise Banaye या अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं।

डोमेन नेम रजिस्टर करे For Professional website

  • आपके डोमेन नेम को इस तरह रखना चाहिए जो आपके उत्पादों या सेवाओं को प्रतिबिंबित करे, ताकि आपके उपयोगकर्ता सर्च इंजन के माध्यम से आपके व्यवसाय तक आसानी से पहुँच सके।
  • User आपके Domain नाम को भी आपके business name के समान होने की उम्मीद कर सकते है। domain name आप Godaddy या Bigrock जैसी वेबसाइट से खरीद सकते है लेकिन इसके लिए आपको भुगतान करना होगा।
  • यदि आपको डोमेन कैसे खरीदते है या GoDaddy पर Website Kaise Banaye के बारे में नहीं पता है तो इसके लिए आप हमारी इस पोस्ट Domain Kaise Kharide? की सहायता ले सकते है।
Article NameHow to Make website in free
CategoryTechnology
Article TypeHow to make site
Website ChargeFree
KeywordWebsite Kaise Banaye Free
Official websiteFreeJobsFind.Com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *