Upyantri Samaypal Bharti 2022: वेतनमान ₹30 हजार से भी अधिक इस दिन से

सरकारी नौकरी ढूंढने वालों के लिए अच्छी खबर यह है कि वर्ग 3 उपमंत्री, मानचित्रकार, समय पाल एवं समकक्ष पदों की लगभग 3435 पदों की भर्ती मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से निकाली गई है- Upyantri Samaypal Bharti 2022 इस आर्टिकल में आप इस नौकरी से संबंधित जानकारी देखेंगे इस नौकरी के लिए आवेदन फॉर्म 9 अप्रैल 2022 से शुरू होने जा रहा है जो आवेदक इस फॉर्म को भरना चाह रहे हैं सबसे पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर ले उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें

Upyantri Samaypal Bharti 2022

Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) has released Group-03 Sub Engineer, Draftsman and Other Post Combined Recruitment Test – 2022 Notification. All the candidates who want to appear in this recruitment exam can apply online from 09 to 23 April 2022. For recruitment related information like eligibility, age limit, syllabus, pay scale, selection procedure and all other information read the advertisement.

Upyantri Sayaypal Bharti 2022 आवेदन करने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

Advertisements

👉आवेदक आधार रजिस्ट्रेशन रहना अनिवार्य है बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल पहचान पत्र जिस पर फोटो लगा हो लाना अनिवार्य होगा 👉 मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे: अभयार्थि का मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस तथा पासपोर्ट में से कोई एक चयनित कर सकते हैं 👉 परीक्षा में प्रवेश के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य होगा 👉 जिन अभ्यर्थियों का आधार नंबर लॉक है वह परीक्षा दिनांक को परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने से पहले आधार अनलॉक जरूर करवा लें 👉 परीक्षा केंद्र पर आवेदक को काला बॉल पॉइंट पेन तथा परीक्षा हॉल में प्रवेश हेतु बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है 👉 अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड कर ले

बोर्ड का नामप्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल
पदों की संख्या3435
आवेदन करने की प्रक्रियाApply Online (KIOSK)
आवेदन शुरू होने की तिथि09.04.2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि23.04.2022
अधिकारिक वेबसाइटhttp://peb.mp.gov.in

उपमंत्री, मानचित्रकार, समयपाल हेतु आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए ₹500 है प्रति प्रश्न पत्र
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति /अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए जो केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी है ₹250 प्रति प्रश्न पत्र
  • सीधी भर्ती बैकलॉग के लिए कोई आवेदन नहीं
  • ऑनलाइन आवेदन KIOSK माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए एमपी ऑनलाइन का Portal शुल्क ₹60 देना होगा
  • इसके अतिरिक्त रजिस्टर सिटीजन यूजर के माध्यम से लोगिन करने पर पोर्टल शुल्क ₹20 देना होगा
  • ऑनलाइन आवेदन पत्रसमूह-3 उपयंत्री, मानचित्रकार एवं अन्य पदों की भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022 (प्रारम्भ तिथि – 09/04/2022)     विज्ञापन     नियमपुस्तिका    संशोधित नियमपुस्तिका

Age Limit

MP PEB Sub Engineer 2022 Age Limit as on 01/01/2022

  • Minimum Age : 18 Years.
  • Maximum Age : 40 Years.
  • Age Relaxation Extra as per MP PEB Sub Engineer Recruitment Rules.

ऑनलाइन आवेदन भरने हुतू निर्देश- Upyantri Samaypal Bharti 2022

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आप इंटरनेट कैफे द्वारा या कि उस समय कंप्यूटर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

  • Online Form के लिए इस mponline.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा
  • होम पेज पर सिटीजन सर्विस पर क्लिक करना होगा उसके बाद Application पर क्लिक करें MPE का लिंक खुलेगा परीक्षा के रिक्त पदों को भरने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने संबंधी निर्देश पढ़ लें
  • निर्देश पढने के बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें
Upmantri Samaypal Bharti 2022
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरें गलत होने पर आवेदन जमा नहीं किया जाएगा
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ फोटो हस्ताक्षर एवं हस्तलिपि की दो लाइनों की एक फोटो तैयार करने हेतु लिंक के माध्यम से प्रारूप Print कर उसमें अपने हाथों से दो लाइन लिखे फोटो तथा हस्ताक्षर कर उसे स्कैन करके जेपीजी फॉर्मेट में कंप्यूटर में सेव करें
  • उसके बाद अपलोड करें ऑनलाइन आवेदन पत्र को Sumbit करने से पहले सभी जानकारी ध्यानपूर्वक देख ले उसके बाद सबमिट करें
  • आवेदन पत्र जमा होने पर आवेदन पत्र क्रमांक संख्या आएगा शुल्क के भुगतान हेतु Proceed Payment बटन पर क्लिक करें
  • अपना पेमेंट डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट करते हैं

Also, Read

Apply OnlineLink Active 09.04.2022
Download Noticeofficial Notice
FreeJobsFindHomepage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *