UPSC Preliminary Result 2020 UPSC Result Released Today Check

UPSC Preliminary Result 2020 Result Released Today Check Result

On the basis of the rf result o Civil Services (Preliminary) Examination, 2020 held on 04/10/2020, the candidates with the following Roll Numbers have qualified for admission to the Civil Services (Main) Examination, 2020. UPSC Prelims Result in 2020 Released, Check Your Result UPSC Preliminary.

UPSC Preliminary Result घोषित कर दिया गया है यह परीक्षा 4 अक्टूबर 2020 को लिया गया था Result कैसे आपको डाउनलोड करना है इसकी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं अगर 2019 की हम बात करें तो 2 जून को परीक्षा लिया गया था और इसका Result 12 जुलाई को प्रकाशित किया गया था लेकिन 2020 में परीक्षा 4 अक्टूबर 2020 को लिया गया था और Result 22 अक्टूबर को जारी किया गया है UPSC Preliminary Result



How to Check UPSC Preliminary Result

UPSC Preliminary परीक्षा 2020 Result हुआ जारी संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से UPSC के Preliminary परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है यह परीक्षा 4 अक्टूबर 2020 को लिया गया था Preliminary परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगभग 10 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था पहली बार जब इसका एग्जामिनेशन लिया गया परीक्षा तिथि तय हुआ तो सुप्रीम कोर्ट ने इस तिथि को रद्द कर दिया था इसके लिए याचिका दायर किया गया था उसके बाद 4 अक्टूबर को यह परीक्षा लिया गया

  • Result चेक करने के लिए इस https://upsconline.nic.in वेबसाइट पर चले जाएं
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद सिविल सेवा Preliminary परीक्षा 2020 परिणाम पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद UPSC के तरफ से जितने भी ऑनलाइन आवेदन एवं Result से संबंधित कोई भी जानकारी
  • जैसे Result, Admit Card, Online Form, Any Notice वाला वेब पेज खुलकर सामने आएगा
  • UPSC के तरफ से कोई भी नया अपडेट दिया जाता है वह सबसे ऊपर में रहता है
  • अभी यानी कि आज UPSC Preliminary परीक्षा 2020 का Result जारी कर दिया गया है
  • सबसे ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप UPSC Preliminary परीक्षा का Result डाउनलोड कर सकते हैं और अपना परिणाम देख सकते हैं UPSC परीक्षा 2020
Advertisements



UPSC महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

अभ्यार्थियों के लिए 4 अक्टूबर 2020 को Preliminary परीक्षा UPSC में Result घोषित कर दिया गया है जो मुख्य परीक्षा के लिए सभी उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा Preliminary परीक्षा में Preliminary परीक्षा में जितने भी विद्यार्थियों को Result दिया गया है या प्रोविजनल Result है यह सभी विद्यार्थी मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसकी जानकारी वेबसाइट पर दिनांक 28 अक्टूबर से लेकर 11 नवंबर शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध होगा

सभी  योग्य विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है वह 8 जनवरी 2021 से आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 में प्रवेश के लिए DAF-1 एक को ऑनलाइन आवेदन भरे और उस ऑनलाइन जमा कर दिए भरने और उसे जमा करने संबंधी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है ऑनलाइन आने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा योग्य अभ्यर्थियों को दिनांक 12 फरवरी 2020 के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की अधिसूचना के तहत भारत के राजपत्र में प्रकाशित सिविल सेवा परीक्षा 2020 की नियमावली का अवलोकन करने का भी निर्देश दिया जाता है




Help Centre

उपर्युक्त उनके परिणाम के बारे में जानकारी / स्पष्टीकरण सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच सभी कार्य दिवसों पर परीक्षा व्यक्ति या तेल पर। नंबर 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 सुविधा काउंटर से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *