उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आंगनवाड़ी में 50000 से अधिक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन नोटिफिकेशन जारी किया है इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे किस प्रकार से UP Aanganwadi Online Form भरने से जुड़ी सभी जानकारी जैसे इस पोस्ट के लिए क्या योग्यता रहना चाहिए कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं | किस जिला में कितनी भर्तियां निकाली गई है स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारियां इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे तो जो अभ्यर्थी UP Aanganwadi Online Form भरना चाहते हैं वह इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें @http://balvikasup.gov.in
UP Aanganwadi Online Form Post Sahayika
समन्वित बाल विकास परियोजना कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय पर भर्ती हेतु नियुक्ति प्रक्रिया नोटिफिकेशन जारी किया है समन्वित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी 50000 से अधिक पद शामिल किया गया है पदों का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा चयन की प्रक्रिया सभी जानकारी इस लेख के नीचे हैं
उत्तर प्रदेश पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन
विभाग | समन्वित बाल विकास परियोजना |
योजना का प्रकार | सरकारी |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन (UP Aanganwadi Online Form) |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
Application Fee | Rs. 0 |
पद का नाम | सहायिका /आंगनवाडी कार्यकर्त्ता |
अधिकारी वेबसाइट | http://balvikasup.gov.in/ |
आंगनवाड़ी में आये पद का नाम
- Aganwadi Worker
- Mini Aganwadi Worker
- Aaganwadi Helper
UP Aanganwadi Online Form: उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से आंगनवाड़ी में जो विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं उनमें 1.आगरा 2.अंबेडकर नगर 3.अमेठी 4.फैजाबाद 5.फिरोजाबाद 6.हाथरस 7.मऊ एवं 8.सहारनपुर जिलों के लिए भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है इन जिलों में कितनी भर्तियां हैं इसकी सूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मिनी केंद्र की कार्यकर्ताओं हेतु शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम मैट्रिक (10th) उत्तीर्ण रहना आवश्यक है तथा सहायिकाओं हेतु शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम पांचवी (5th) कक्षा पास रहना आवश्यक है
आयु सीमा (Age limit) UP Aanganwadi Online Form
- आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों /मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष रखा गया है
- आंगनवाड़ी सहायिका & आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पद पर चयन हेतु अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष होगा
- आयु के संबंध में आंगनवाड़ी कार्य कर्ताओं /मिनी आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ताओं के लिए हाई स्कूल प्रमाण पत्र एवं सहायिकाओं के लिए कक्षा पांचवी जैसी भी स्थिति होने का स्कूल से जारी प्रमाण पत्र रहना आवश्यक है
- 62 वर्ष की आयु प्राप्त होने के बाद उनकी मानदेय सेवाएं स्वत: समाप्त कर दिया जाएगा |
आवेदन करने के बाद आंगनबाड़ी में नौकरी के लिए चयन कैसे किया जाएगा चयन की प्रक्रिया इस प्रकार रहेगी
- सर्वप्रथम अपेक्षित योग्यता रखने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में उसी ग्राम सभा तथा शहरी क्षेत्रों में उसी वार्ड में स्थित केंद्र की सहायिका जिनका न्यूनतम योग्यता सेवा 5 वर्ष पूरा हो चुका हो तथा हाई स्कूल उत्तीर्ण हो एवं उसकी आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं हो |
- सहायिका से कार्यकर्ताओं के पद पर चयन में यह ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी स्थिति में आरक्षण प्रभावित नहीं हो तथा प्रचलित विद्यमान आरक्षण प्रक्रिया का उल्लंघन किसी भी स्थिति में नहीं किया जाए |
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की नियुक्ति गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के सदस्यों को प्रथम वरीयता दिया जाएगा |
- इसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा गरीबी रेखा हेतु आय का निर्धारण समाज कल्याण विभाग के शासनादेश द्वारा जारी सूचना के अंतर्गत होगा |
- आय सीमा के लिए कट ऑफ निर्धारित करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में ₹46080 तथा शहरी क्षेत्र में ₹56460 प्रति परिवार वार्षिक निर्धारित किया गया है |
Selection Process: UP Aanganwadi Online Form
- सहायिका के उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में उसी ग्राम सभा या वार्ड (शहरी क्षेत्रों में) के निवासी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली विधवा महिला |
- विधवा महिला उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में उसी ग्राम सभा या( शहरी क्षेत्रों में) के निवासी गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले तलाकशुदा या परित्यक्त महिला होंगे |
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए यह अनिवार्य होगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वह उसी ग्राम सभा एवं शहरी क्षेत्रों में उसी वार्ड के निवासी हो |
- निवास एवं आय के संबंध में उप जिला अधिकारी या तहसीलदार के स्तर से निर्गत प्रमाण पत्र की मांग किया जाएगा |
- विधवा/ तलाकशुदा/ परित्यक्त महिला के संबंध में नियमानुसार सक्षम स्तर से निर्गत प्रमाण पत्र ही मान्य होगा |
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिला के उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करने वाली महिलाओं के चयन के जाने पर विचार किया जाएगा |
- यदि ग्राम सभा में उपर्युक्त किसी भी श्रेणी में पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होता है तो संबंधित न्याय या पंचायत में से उपरोक्त अनुसार श्रेणी वार चयन किया जा सकता है |
आंगनवाड़ी मेघा सूची तैयार करने की प्रक्रिया (Procedure for preparation of Anganwadi Merit list)
एक ही श्रेणी में एक से अधिक योग्य अभ्यर्थियों के रहने की स्थिति में सभी अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी इसमें हाई स्कूल इंटरमीडिएट एवं स्नातक के अंकों पर विचार किया जाएगा जिसके अंतर्गत अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंक प्रतिशत को 10 से विभाजित करने पर जो उत्तर प्राप्त होगा वही उसका अंक माना जाएगा उदाहरण के तौर पर नीचे आप समझ सकते हैं |
- यदी मेट्रिक में 45% अंक हसिल किया है तो 45 /10=4.5
- उसी प्रकार इंटर में 60% अंक है तो 60/10=6
UP Aanganwadi Online Form:किसी अभ्यर्थी को इसी प्रकार ग्रेडिंग एवं सीजीपीए पद्धति में प्राप्त अंक भी अंकगणित किए जाएंगे इंटरमीडिएट एवं स्नातक के प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर भी इसी प्रकार अंक प्रदान किए जाएंगे इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को कोई अतिरिक्त अंक नहीं दिया जाएगा | समस्त परीक्षाओं के अंक जोड़ने के बाद मेंरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा | यदि एक से अधिक अभ्यर्थी सामान अंक प्राप्त करते हैं तो वरीयता अधिक आयु वाले अभ्यर्थियों को दिया जाएगा यदि एक से अधिक अभ्यर्थी के अंक एवं आयु भी समान हो जाता है तो उसे क्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दिया जाएगा |
How to Apply UP Aanganwadi Online Form 2021
आंगनवाड़ी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के क्रम में आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं से गुजरने होंगे जैसे सर्वप्रथम:
- ➡ Steps: पंजीकरण (Registration)
- Steps: OTP सत्यापन
- ➡ Steps: आवेदन पत्र
- Steps: व्यक्तिगत विवरण (Personal Detais)
- ➡ Steps:शिक्षा योग्यता विवरण (Details of Education Qualification)
- Steps:फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें (Upload Recent Photograph)
- Steps:घोषणा पत्र (Declaration )
- Steps:ड्राफ्ट आवेदन पत्र
- Steps:आवेदन पत्र / पहले से पंजीकृत उपयोगकर्ता को संशोधित करें लॉगिन
- ➡ Steps:अंतिम प्रस्तुत आवेदन पत्र (Final Submit)
Starting Date | 27/03/2021 |
Last Date | 16/04/2021 |
Important Documents for Uttar Pradesh Aanganwadi Online Form
- Aadhar Card
- Education Qualification Certificate
- Income Certificate
- Residential Certificate
- Recent Photograph
- Mobile Number
- Cast Certificate
- And More
उत्तर प्रदेश स्कालरशिप ऑनलाइन आवेदन
आवेदन करने की प्रक्रिया
- आंगनवाड़ी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम अधिकारी के वेबसाइट इस पर चले जाएं
- यहां पर जाने के बाद होम पेज पर रिक्वायरमेंट मेनू पर “Application Form for Aganwadi Workers, Mini Aganwadi Workers and Aganwadi Helpers” पर क्लिक करें
- होम पेज पर आने के बाद ऑनलाइन आवेदन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय पर संविदा आधारित नियुक्ति आवेदन पत्र पर क्लिक करें
- क्लिक करते ही अगला होम पेज खुलेगा जहां पर दिशा निर्देश आपको पढ़ लेना है किस प्रकार से आवेदन किए जाएंगे और आवेदन करते वक्त आपको क्या-क्या भरने होंगे क्लिक करने के बाद नीचे एप्स बटन पर क्लिक करें क्लिक करते ही आगे फॉर्म खुलेगा
UP Aanganwadi Online Form
- जहां पर सर्वप्रथम जनपद का नाम सेलेक्ट करें
- ब्लॉक सेलेक्ट करें
- ग्रामीण है यह शहरी वह चुने
- ग्राम सभा या वार्ड नाम चुने एवं
- पद का नाम सेलेक्ट करके सर्च बटन पर क्लिक करें
- फॉर्म में जानकारी भरने के बाद जो डिस्ट्रिक्ट आप सेलेक्ट किए हैं उस डिस्ट्रिक्ट में अगर सीट खाली होंगे उसका लिस्ट आपको नीचे दिखाई देगा | नीचे Apply बटन पर क्लिक करें
- और अपना मोबाइल नंबर एवं जन्म तिथि दर्ज करें और Security कोड दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करें |
- ओटीपी दर्ज करने के बाद वेरीफिकेशन पर क्लिक करें मोबाइल नंबर फ्री फाइट हो जाने के बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा |
- जहां पर आपको आवेदन फॉर्म में जानकारी सही-सही से भरे फॉर्म को फाइनल सबमिट करने के बाद मोडिफिकेशन नहीं कर सकते हैं |
- इसीलिए फॉर्म भरते समय जो भी जानकारी भरें अवश्य चेक कर लें फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें |
- शैक्षणिक योग्यता में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए हाई स्कूल की जानकारी भरना अनिवार्य है और आंगनवाड़ी हेल्पर के लिए पांचवी कक्षा भरना अनिवार्य है एजुकेशन क्वालीफिकेशन डीटेल्स भरने के बाद सुरक्षित बटन पर क्लिक करें |
- आवश्यक दस्तावेज फोटो एवं सिगनेचर अपलोड करते समय आपको फोटो एवं सिग्नेचर को JPEG फॉर्मेट में स्कैन कर लेना है फोटो का साइज 20 KB से अधिक नहीं रहना चाहिए
- एवं हस्ताक्षर का आकार 10 KB से अधिक नहीं रहना चाहिए
- दोनों डॉक्यूमेंट को SCAN करने के बाद फोटो अपलोड पर क्लिक करें और फोटो की जगह हाल का खीचा हुआ फोटो अपलोड करें
- और सिग्नेचर के जगह सिग्नेचर फाइल अपलोड करके “सुरक्षित बटन” पर क्लिक करें
UP Aanganwadi Online Form
- फॉर्म भरने के बाद आवेदन फॉर्म में भरी गई जानकारी को एक बार अवश्य चेक कर ले कोई गलत जानकारी तो अपलोड नहीं हुआ है |
- क्योंकि आप अंतिम सबमिट करने के बाद दुबारा उससे एडिट नहीं कर सकते हैं इसीलिए फोन को अच्छी तरह से देख ले फाइनल सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर लें |
आवेदिका को सुझाव दिया जाता है कि आवेदन प्रपत्र भरने से पूर्व अनुदेशों को ध्यानपूर्वक पढ लें।
- Applicant द्वारा विभागीय वेबसाइट http://balvikasup.gov.in पर आन लाईन आवेदन किया जायेगा, इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नही किये जायेगें। विस्तृत दिशा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदिका को कोई भी प्रविष्टि करने अथवा विकल्पों का चुनाव करने से पूर्व अनुदेशें को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय आवेदिका को सभी आवश्यक विवरण भरना अनिवार्य है। अनिवार्य विवरणों (क्षेत्रों) को * (तारांकित) चिन्ह से अंकित किया जाता है।
- आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।
- चयन की कार्यवाही जनपद स्तर से सम्पादित की जानी है। अतः किसी भी शंका/समाधान हेतु जिलाधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी से समाधान करा सकते है।
- आनलाइन आवेदन फार्म भरते समय सभी प्रविष्टियाॅ हिन्दी में एवं नम्बर (अंक)को अंग्रेजी भाषा में भरा जायेगा। प्रविष्टियां भरने में विशेष सुधारक (@,!,#,$,%,^,&,*,-,<,>,+<,+,.,) इत्यादि का प्रयोग नही किया जायेगा।
- आवेदिका को निर्देशित किया जाता है कि वे आपने ऑनलाइन आवेदन से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी, जैसे पंजीकरण संख्या/जन्मतिथि/आधार नम्बर/समान्य आई.डी आदि किसी अन्य व्यक्ति से साझा न करें।
Instruction
- आवेदिका कृपया ध्यान दें कि आनलाइन आवेदन जमा करने के बाद इसमें किसी भी स्तर के बदलाव की अनुमति नही होगी।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र हिन्दी भाषा में उपलब्ध है, जिसे आवेदिका द्वारा अंग्रेजी एवं हिन्दी(यूनीकोड) दोनों भाषाओं में भरा जा सकता है।
- आनलाइन आवेदन पत्र चार भागों में भरा जायेगा।
- ➡ पंजीकरण के भाग-I में उम्मीदवार की व्यक्तिगत विवरण अंकित करेगी। विवरण प्रस्तुत करने पर, आवेदिका से दिये गए विवरण की जाॅच करने और आवेदन पत्र में अंकित विवरण को संशोधन, यदि कोई हो, करने के लिए कहा जाएगा। उसके पश्चात इस स्तर पर एक पंजीकरण संख्या उत्पन्न की जायेगी। आवेदिका को यह सलाह भी दी जाती है कि भविष्य के संदर्भो के लिए पंजीकरण नंबर को करकरार रखा जान चाहिए।
- Registration के भाग- II में, आवेदिका को शैक्षिक योग्यता को भरना होगा। ग्रेड/सीजीपीए और प्रतिशत की गणना स्वचालित रूप से की जाएगी।
- पंजीकरण के भाग- III में, आवेदिका को फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। स्क्ैन की गई फोटों JPG,JPEG,PNG प्रारूप में होनी चाहिए और पहले अपलोड होनी चाहिए। फोटोग्राफ का डिजिटल आकार 20KB से अधिक नही होना चाहिए। आवेदिका द्वारा अपनी फोटों अपलोड करने के बाद अपने स्कैन किये हुए हस्ताक्षर को JPG,JPEG,PNG प्रारूप में ही अपलोड करें, जिसका डिजिटल आकार 10KB से अधिक नही होना चाहिए।
Read Instruction Before Fill Aanganwadi Jobs
- ➡ पंजीकरण के भाग- IV में, आवेदिका को घोषणा के लिए सहमत होना होगा कि आवेदन की अंकित तिथि से पहले भविष्य में आवश्यक सुधार करने के लिए ’सेव ड्राफ्ट’ का बटन दबा सकता है। आवेदिका आपने आवेदन फार्म में अंकित प्रविष्टियों को देखने/परीक्षण करने के हेतु ड्राफ्ट का प्रिन्ट भी ले सकती है। आवेदिका द्वारा ’फाइनल सबमिट’ बटन दबाने के उपरान्त आवेदन फार्म में कोई संशोधन नही किया जायेगा।
- आवेदिका के आवेदन फार्म के सफलतापूर्वक जमा होने के पश्चात, आवेदिका के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर एक स्वचालित संदेश प्रेषित किया जायेगा।
- महत्वपूर्ण सूचना “आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र भर देने मात्र से आवेदिका को पात्रता एवं चयन का अधिकार प्राप्त नही होगा। आवेदिका केा अपने अभिलेखों के सत्यापन के उपरान्त ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा। सक्षम प्राधिकारी द्वारा आवेदिका से उनके मूल अभिलेख सत्यापन हेतु मांगे जाने पर उसे नियत समय तक प्रस्तुत करने का दायित्व आवेदिका का होगा।’’
- आवेदिका द्वारा उपरोक्त समस्त महत्वपूर्ण अनुदेशों को पढ़ने तथा समझने के उपरान्त सहमति की दशा में नीचे अंकित बटन को दबायेगी।
Helpline
किसी भाी प्रश्न या सहायता के लिये संपर्क करें
Toll free Number: – 1800 180 5500
Email id. [email protected]