Pre Matric Class 9-10Registration
Post-Matric Inter Class 11-12Registration
Post-Matric Other than InterRegistration
Post Matric Out Side StateRegistration

Important Guidelines for Students and Students

छात्र को क्या नहीं करना चाहिए

  1. एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त प्रदत पाठ्यक्रमों को संचालित करने वाली निजी क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु एनबीए ग्रेडिंग होना आवश्यक है इसी प्रकार निजी विश्वविद्यालय को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु नायक ग्रेडिंग बी अथवा उससे ऊपर होना आवश्यक है उक्त दोनों ग्रेडिंग प्राप्त संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र ही छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति पाने हेतु पात्र होंगे छात्र प्रवेश लेते समय संस्थान की उपर्युक्त ग्रेडिंग को अवश्य देख लें
  2. छात्रों हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व अपनी शैक्षणिक योग्यता के अंक पत्र प्रमाण पत्र जाति आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी बैंक पासबुक शिक्षण संस्थान में जमा की गई शुल्क की रसीद पाठ्यक्रम की अनिवार्य वार्षिक non-refundable शुल्क धनराशि वर्तमान विश्वविद्यालय या बोर्ड का अपना पंजीयन क्रमांक आधार नंबर अपना पासपोर्ट साइज का फोटो इत्यादि अभिलेख अपने पास जरूर एकत्र कर लें

 

  1. हाई स्कूल अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र में नाम पिता का नाम लिंग एवं जन्म तिथि का ही उसी तरह आधार कार्ड में भी अंकन होना आवश्यक है कक्षा नौवीं एवं दसवीं के छात्र भी यह सुनिश्चित कर लें कि आवेदन पत्र में अंकित किए गए नाम एवं जन्म तिथि का मिलान उसी तरह से आधार कार्ड में अंकित की गई प्रविष्टियों से हो सके कक्षा 9 एवं 10 के छात्र अपनी जन्मतिथि सक्षम स्तर से जारी जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर ही अंकित करें तथा तदनुसार आधार कार्ड को अपडेट कराएं
  2. बिना आधार के छात्रवृत्ति एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाना संभव नहीं होगा आधार नंबर का डेमोग्राफिक वेरीफिकेशन नाम एवं जन्म तिथि का मिलान होने के बाद ही छात्र अपने आवेदन पत्र को ऑनलाइन टेंपो वेरी लॉक कर सकेगा

छात्र आवेदन करते समय आवश्यक जानकारी

  1. छात्र अपना आवेदन ऑनलाइन करने के पश्चात एवं टेंपरेरी ब्लॉक करने से पहले अपना पूरा विवरण जैसे हाई स्कूल /इंटरमीडिएट का रोल नंबर/ जाति प्रमाण पत्र/ आय प्रमाण पत्र /रोल नंबर एवं आवेदन का क्रमांक छात्र द्वारा पिछले परीक्षा में प्राप्त कुल अंक का विवरण वर्तमान पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की न्यूनतम योग्यता पाठ्यक्रम एवं पाठ्यक्रम का प्रकार आय प्रमाण पत्र में अंकित आय बैंक शाखा का नाम आईएफएससी कोड एवं खाता संख्या अनुमोदित वार्षिक शुल्क की धनराशि आवेदन पत्र में अंकित की गई कैटेगरी जैसे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति /सामान्य वर्ग /पिछड़ा वर्ग /अल्पसंख्यक इत्यादि का किया गया अंकन सावधानीपूर्वक जांच कर ले उसके बाद ही छात्र अपने आवेदन पत्र को फाइनल सबमिट करें

 

  1. आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद 3 दिन बाद संस्थान हेतु फाइनल प्रिंट ले सकेंगे यदि आवेदन पत्र में जाति आय प्रमाण पत्र संख्या एवं आवेदन क्रमांक आए तथा हाई स्कूल या इंटरमीडिएट के रोल नंबर में कोई गलती होगी तो उसे इन 3 दिनों में आपकी लॉगिन पर प्रदर्शित किया जाएगा
  2. सही करने के बाद ही आवेदन पत्र शिक्षण संस्थान को सबमिट करने हेतु फाइनल प्रिंट लिए एवं संस्थान से आवेदन पत्र जमा करने की पावती अवश्य लें संस्थान द्वारा छात्र का नाम ऑनलाइन आवेदन अग्रसारित करते समय यदि कोई त्रुटि प्रदर्शित होती है तो संस्थान उस छात्र का आवेदन वापस कर सकेगा लेकिन
  3. ऐसे आवेदनों को 7 दिन के भीतर छात्र को सही करके संस्थान से अग्रसारित कराया जाना अनिवार्य होगा अनिवार्य वार्षिक शुल्क non-refundable थी के कॉलम में शिक्षण संस्थान से जानकारी करने के बाद ही वास्तविक फीस की धनराशि ही अंकित करें

Scholarship Updation

  • नया एवं नवीनीकरण श्रेणी के अवशेष छात्र समय सारणी में निर्धारित समय अवधि की सीमा के अंतर्गत ही प्रत्येक दशा में आवेदन पत्र भरना एवं सबमिट करना सुनिश्चित करें एवं हार्ड कॉपी समस्त संगठनों सहित संस्था में जमा करना सुनिश्चित करें एवं प्राप्ति रसीद अवश्य प्राप्त कर लें छात्र यह भी सुनिश्चित कर लें कि संस्थान द्वारा समय सारणी में दी गई निर्धारित समय अवधि में ही आवेदन पत्र अग्रसारित कर दिया जाए

आधार link करें अपने बैंक खाते से

  • आधार नंबर जो की छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र पर अंकित बैंक खाते से जोड़ा गया हो भरना अनिवार्य होगा क्योंकि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020 और 21 में छात्रवृत्ति का भुगतान आधार नंबर से जुड़े बैंक खाते में ही हो पाएगा आधार नंबर देने तथा उसकी शिविन बैंक खाते में कराने से केवाईसी भी पूर्ण हो जाती है अपनी बैंक शाखा में केवाईसी फॉर्म भरकर अवश्य जमा कर दें अपना बचत बैंक खाता संचालित रखें उसमें निर्धारित न्यूनतम बैलेंस बनाए रखें एवं खाते में धनराशि आने की लिमिट छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की प्राप्त होने वाली धनराशि से अधिक हो इसे सुनिश्चित कर लें
  • यह भी ध्यान रखें कि छात्रवृत्ति एवं शुल्क की धनराशि आने तक आपका खाता पूर्ण रूप से संचालित रहे अर्थात बंद नहीं हो बचत बैंक खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड को भलीभांति जांच लें अपनी बैंक शाखा का सही रूप से चयन करें गलत बैंक शाखा या खाता संख्या या बिना आधार जुड़ा हुआ खाता संख्या भरने पर ऐप के माध्यम से छात्र का आवेदन अस्वीकृत हो जाएगा

प्रथम वर्ष स्कालरशिप नहीं मिलने पर

  • छात्र प्रथम वर्ष में धनराशि ना मिलने पर भी पूर्व आवेदन पत्र का अगली कक्षा में अपडेट ही करें न की नया आवेदन पत्र भरें छात्रों को अपडेट करने के लिए आवेदन पत्र की कुछ अनिवार्य प्रविष्टियों को ही भरना है जिसमें पिछले परीक्षा के प्राप्तांक पूर्णांक अनिवार्य वार्षिक non-refundable फीस मोबाइल नंबर वर्तमान विश्वविद्यालय या बोर्ड का अपना पंजीयन क्रमांक आधार नंबर बचत बैंक खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड इत्यादि भरना होगा
  • अपडेट के लिए पात्र छात्र आवेदन पत्र में पिछले कक्षा के प्राप्त अंकों को सही भरे क्योंकि अंको का मिलान विश्वविद्यालय द्वारा अपलोड किए गए परीक्षा फल से किया जाता है सभी निजी क्षेत्र के संस्थानों में पाठ्यक्रम का प्रकार स्व वित्त पोषित ही रहेगा सरकारी एवं सरकारी प्राप्त संस्थानों में पाठ्यक्रम के प्रकार नियमित वित्त पोषित व उसके वर्ष का अंकन सही सही ध्यान पूर्वक करें

 

  • छात्र-छात्रा मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी का ही अपना ही दें वर्तमान सत्र हेतु प्रचलित नियमावली समय सारणी प्रदर्शित सूचनाएं एवं अन्य विस्तृत जानकारी हेतु इस वेबसाइट पर समय-समय पर सर्च करें एवं वेबसाइट पर निरंतर प्रदर्शित हो रहे आवश्यक निर्देशों का भली-भांति पालन करें एवं समय सारणी में दी गई समय अवधि का उल्लंघन कभी न करें आने पर हो सकते हैं
  • आवेदन की स्थिति एवं पासवर्ड के माध्यम से देख सकते हैं छात्रवृत्ति आवेदन संस्था द्वारा अग्रसारित करने या वापस करने अस्वीकृत करने पर आपके मोबाइल पर एसएमएस भी भेजा जाएगा तथा यह भी सुनिश्चित करें कि संस्था द्वारा आपका आवेदन पत्र निर्धारित समय अवधि में अग्रसारित हो जाए

Uttar Pradesh Scholarship Instruction for Institution/College/School

उत्तर प्रदेश नौवीं कक्षा एवं दसवीं कक्षा स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालयों में दसवीं कक्षाओं में अध्ययनरत नियमित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति सामान्य वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को दशमी कक्षा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि का वितरण प्रति वर्ष बचत की उपलब्धता की सीमा तक नियमावली में निर्धारित प्रावधानों को वरीयताओ के अनुसार किया जाता है

प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर केवल शासकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त संस्थान केवल अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग के लिए स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों इत्यादि का विवरण केवल ऑनलाइन आवेदन कर मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने की अनिवार्य व्यवस्था वर्तमान में लागू है अन्य प्रदेशों में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग के गवर्नमेंट एवं प्राइवेट सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को ही वर्तमान में सुविधा प्रदान किया गया है वर्ष 2020 एवं 2021 में व्यवस्था निम्न वत निर्धारित है

स्कालरशिप आवेदन की स्थिति कैसे देखे

  • छात्र अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए अथवा छात्रवृत्ति संबंधी किसी भी जानकारी हेतु अपने जनपद के जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पिछड़ा वर्ग के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं
  • शिक्षण संस्थानों विद्यालयों द्वारा मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने के लिए समय सारणी में निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत समय ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है मास्टर डाटा वेश में शिक्षण संस्थानों एवं पाठ्यक्रम इत्यादि को सम्मिलित करने हेतु समय सारणी में निर्धारित समय अवधि के बाद कोई भी ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जा सकता है
  • मास्टर डाटा Base में वही शिक्षण संस्थान विद्यालय सम्मिलित हो सकेंगे जिनको एवं जिन में संचालित पाठ्यक्रमों की मान्यता संबंध था दिनांक 15 जुलाई 2020 तक प्राप्त हो चुकी हो संस्थानों के नाम पहले से शामिल है उन्हें भी सेक्शन 3121 हेतु अपने शिक्षण संस्थान से संबंधित समस्त विवरण पूर्व में प्रदान किए गए लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाइन भरकर मास्टर डाटा बेस में अपडेट करते हुए डिजिटल हस्ताक्षर से लॉक करना होगा

आवेदन को लॉक करें

शिक्षण संस्थान अपने यहां और संचालित पाठ्यक्रम को लॉक नहीं करेंगे तथा नवीनतम पाठ्यक्रम को मास्टर डेटाबेस में जोड़कर एवं सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क को अंकित कर डिजिटल हस्ताक्षर से लॉक करने होंगे शिक्षण संस्थान द्वारा शुल्क के संबंध में सुसंगत शासनादेश भी वेबसाइट पर यथा स्थान अपलोड किया जा सकेगा शिक्षण संस्थान के प्राचार्य निर्देशक तथा नोडल अधिकारी का मोबाइल नंबर ईमेल पैन नंबर तथा आधार नंबर भी वेबसाइट पर रजिस्टर करना अनिवार्य होगा मास्टर डेटाबेस में अंकित किए गए विवरण तथा अपलोड किए गए अभिलेखों का सत्यापन संबंधित शिक्षण संस्थान के प्राचार्य निर्देशक तथा नोडल अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से किया जाना अनिवार्य होगा

संस्थान के लिए आवश्यक सुचना

  • सभी संस्थान अपने यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का अनिवार्य रूप से आधार नंबर बनवाना एवं नामांकन संख्या प्रथम वर्ष को छोड़कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे कोई भी आवेदन बिना ऑनलाइन आधार सत्यापन के भरा नहीं जा सकेगा तथा आधार सीडेड बैंक खाता होने पर ही धनराशि का अंतरण संभव हो सकेगा
  • मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने के लिए समय सारिणी में निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत मान्यता संबंध था प्राप्त नए शिक्षण संस्थानों विद्यालयों को वेबसाइट के इंस्टिट्यूट सेक्शन में जाकर समय निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए निर्धारित अवधि के अंदर ऑनलाइन आवेदन करके जिला समाज कल्याण अधिकारी से लॉगिन एवं पासवर्ड प्राप्त करना होगा
  • प्रदेश के बाहर स्थित केवल शासकीय सरकारी एवं शासकीय सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को समय सारणी में निर्धारित अंतिम तिथि तक समस्त अभिलेखों के साथ वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र में मांगी गई सूचनाओं को निर्देशक समाज कल्याण को प्रेषित करना होगा एवं छात्रवृत्ति वेबसाइट पर निर्धारित लॉगइन से ऑनलाइन आवेदन कर मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होना होगा

राज्य के बहार पढ़ रहें विद्यार्थी के लिए

राज्य के बाहर स्थित केवल शासकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने के लिए लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड उनके द्वारा प्रेषित आवेदन पत्र में अंकित ईमेल पर भेज दिया जाएगा संस्थान आवेदन पत्र भारतीय समय सही और कार्यरत ईमेल एड्रेस अवश्य ही दें लॉगइन एवं पासवर्ड प्राप्त हेतु संयुक्त निदेशक नोडल अधिकारी 10 वीं कक्षा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना प्रदेश के बाहर समाज कल्याण निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार आवेदन करना होगा राज्य के बाहर स्थित संस्थान मास्टर डाटा में नाम सम्मिलित करने हेतु किसी भी समस्या के लिए दूर भाषा संख्या 096216 50064 सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक कार्यालय अवधि में संपर्क कर सकते हैं

कॉलेज एम् स्कूल के लिए आवश्यक निर्देश

प्रदेश के बाहर केवल शासकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त संस्थानों के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग से संबंधित छात्रों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति देना है प्रदेश के बाहर स्थित शासकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त करने के लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी समस्त अभिलेखों के साथ रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट से तथा आवेदन पत्र को स्कैन कर ईमेल आईडी dd.dir3.swdirsamajkalyan.in पर 31 अगस्त 2020 तक उपलब्ध कराना होगा

 

प्रदेश के बाहर स्थित शासकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त सभी शिक्षण संस्थानों को लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड मिलते ही समय सारणी में निर्धारित अंतिम तिथि तक अपने शिक्षण संस्थान की समस्त सूचनाएं एवं सक्षम स्तर से निर्धारित फीस स्ट्रक्चर निर्धारित पोर्टल पर ऑनलाइन भरकर एवं यथा संस्थान उसकी स्कैन कॉपी अपलोड करके उसे लॉक करना होगा

मास्टर डाटा बेस कैसे तैयार करें

मास्टर डाटा बेस में उपर्युक्त प्रक्रिया अनुसार जिन शिक्षण संस्थानों या विद्यालयों का नाम निर्धारित तिथि तक सम्मिलित या डिजिटल हस्ताक्षर होगा एवं सत्यापन जांच उपरांत सही पाया जाएगा उन्हीं शिक्षण संस्थानों विद्यालयों के संस्था गत दसवीं कक्षाओं में अध्ययनरत नियमित छात्रों को नियमावली के प्रावधानों एवं मर्यादाओं के अंतर्गत उपलब्ध बचत की सीमा तक दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति दिया जाएगा

जनपद के बैंक शाखा के नाम एवं उनके आईएफएससी कोड को मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित करने के लिए बैंक मास्टर को अद्यतन करने के लिए एवं प्रेषित पाठ्यक्रमों के मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित करने परिवर्तन करने या अन्य कार्यवाही हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारियों को अपना अनुरोध दिनांक निदेशक समाज कल्याण को निर्धारित अंतिम तिथि तक प्रेषित करना होगा मास्टर डेटाबेस में बैंक शाखा तथा IFSC कोड एनआईसी की राज्य इकाई में निदेशालय स्तर से अपडेट कराया जाएगा समस्त जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके जनपद में स्थित कोई भी बैंक या शाखा या बैंक शाखा का आईएफएससी कोड मास्टर डाटा में छूटना नहीं चाहिए

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें एम् स्थिति कैसे देखे

मास्टर डाटा बेस में नवीन संस्थानों के सम्मिलित होने के लिए बाहरी राज्यों हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप एवं राज्य के भीतर एवं बाहर राज्य हेतु इंस्टिट्यूट सेक्शन में लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध है छात्र अपने आवेदन पत्र की स्थिति वेबसाइट पर उपलब्ध स्टेटस ऑप्शन के संबंधित वर्ष में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि डालकर जान सकते हैं छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रवृत्ति वेबसाइट पर ऑनलाइन डेमो वीडियो उपलब्ध है जिससे छात्र सहायता ले सकते हैं छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम भी वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसकी सहायता ली जा सकती है

AICTE मान्यता प्राप्त संसथान

एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्रदत पाठ्यक्रमों को संचालित करने वाली शिक्षण संस्थानों को एनबीए ग्रेडिंग होना आवश्यक है इसी प्रकार निजी विश्वविद्यालय को एक ग्रेडिंग अथवा उससे ऊपर होना आवश्यक है उपर्युक्त दोनों ग्रेडिंग को अंकित करने की व्यवस्था मास्टर डेटाबेस में उपलब्ध है उपर्युक्त के अतिरिक्त सभी संस्थान प्रदेश के अंदर तथा प्रदेश के बाहर छात्रवृत्ति नियमावली में दिए गए विभिन्न नियमों का बाली भारतीय अध्ययन करने के बाद ही नियमावली में दी गई व्यवस्थाओं के अनुसार छात्र छात्राओं का आवेदन पत्र अग्रसारित करें संस्थान एवं छात्र वर्ष 2020 21 की पूर्व दशम एवं दशमोत्तर कक्षाओं की समय सारणी वर्तमान नियमावली पूर्व नियमावली एवं विभाग द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली सूचनाओं को वेबसाइट के माध्यम से जानकारी कर सकते हैं

Download Notice pdf

 

 

Scroll to Top