Svamitva Yojana किसानो को सम्पति कार्ड स्वामित्व योजना के अंतर्गत, मिलेगा लाभ

Svamitva Yojana राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की एक केन्द्रीय क्षेत्र योजना 24 यानी वें अप्रैल 2020 पंचायती राज मंत्रालय (MOPR) योजना के कार्यान्वयन के लिए नोडल मंत्रालय है। राज्यों में, राजस्व विभाग / भूमि अभिलेख विभाग नोडल विभाग होगा और राज्य पंचायती राज विभाग के सहयोग से इस योजना को आगे बढ़ाएगा। भारत का सर्वेक्षण कार्यान्वयन के लिए प्रौद्योगिकी भागीदार के रूप में काम करेगा।

इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण भारत के लिए एक एकीकृत संपत्ति सत्यापन समाधान प्रदान करना है। ड्रोन सर्वेक्षण तकनीक का उपयोग कर ग्रामीण आबदी क्षेत्रों का सीमांकन किया जाएगा। इससे गाँवों में बसे ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में रहने वाले गाँव के गृहस्वामियों को ‘अधिकारों का रिकॉर्ड’ प्रदान किया जाएगा, जो बदले में, उन्हें बैंक से ऋण लेने और अन्य वित्तीय लाभों के लिए अपनी संपत्ति को वित्तीय संपत्ति के रूप में उपयोग करने में सक्षम करेगा।

Svamitva Yojana Purpose

  • ग्रामीण भारत में नागरिकों को वित्तीय स्थिरता लाने के लिए उन्हें ऋण और अन्य वित्तीय लाभ लेने के लिए वित्तीय संपत्ति के रूप में अपनी संपत्ति का उपयोग करने के लिए सक्षम करना।
  • ग्रामीण नियोजन के लिए सटीक भूमि रिकॉर्ड का निर्माण।
  • संपत्ति कर का निर्धारण, जो सीधे उन राज्यों में जीपी के लिए होता है, जहां यह विकसित होता है या फिर, राज्य के खजाने में जोड़ते हैं।
  • सर्वेक्षण के बुनियादी ढांचे और जीआईएस नक्शे का निर्माण जो किसी भी विभाग द्वारा उनके उपयोग के लिए किया जा सकता है।
  • जीआईएस मानचित्रों का उपयोग करके बेहतर गुणवत्ता वाली ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार करने में सहायता करना।
  • संपत्ति संबंधी विवादों और कानूनी मामलों को कम करने के लिए

[su_box title=”PM Svamitva Yojana” box_color=”#fafb34″ title_color=”#0907ae” radius=”7″]प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना: इस योजना की शुरुआत पंचायती राज विभाग की तरफ से 24 अप्रैल 2020 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर हमारे देश के श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा उद्घाटन किया गया[/su_box]

Svamitva Yojana प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है Svamitva Yojana डिजिटल कार्ड संपत्ति का मालिकाना हक स्वामित्व योजना कार्ड कैसे बनाएं Svamitva Yojana डिजिटल कार्ड क्या है प्रधानमंत्री Svamitva Yojana महत्वपूर्ण जानकारी स्वामित्व योजना प्रधानमंत्री संपत्ति मालिकाना हक Svamitva Yojana का शुभारंभ किया है इसके अंतर्गत इस योजना के अंतर्गत गांव के लोगों के अपने संपत्ति का मालिकाना हक स्वामित्व योजना सम्पति कार्ड  बनेगा यह कार्ड समिति योजना डिजिटल कार्ड की तरह




swamitwa yojna

क्या है प्रधानमंत्री Svamitva Yojana (What is Prime ownership plan)

प्रधानमंत्री Svamitva Yojana का घोषणा रविवार को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया इस योजना का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीणों में जमीनी विवाद को खत्म करना और जमींदारों को उनके संपत्ति का मालिकाना हक संपत्ति का अधिकार Svamitva Yojana के अंतर्गत संपत्ति कार्ड देना इस योजना का लाभ एवं महत्वपूर्ण बातें आप नीचे देख सकते हैं

  • Uttar Pradesh:- 346
  • Hariyana:- 221
  • Karnataka:- 02
  • Maharashtra:- 100
  • Madhya Pradesh:- 44
  • Uttrakhand:- 50
योजना का नामस्वामित्व योजना
योजना की स्थितिचालू है
योजना का प्रकारसरकारी
आवेदन का प्रकिर्याऑनलाइन आवेदन
मुक्य उदेश्यकिसान को प्रॉपर्टी हक़ देना
अधिकारिक वेबसाइटsvamitva.nic.in




प्रधानमंत्री के बहुत सारे योजनाएं चल रहे हैं लेकिन ग्रामीणों में इन योजनाओं काफी महत्वपूर्ण है जैसे

 

PM Svamitva Yojana के लाभ

इस योजना के अंतर्गत किसानों को ग्रामीणों को बैंक से लोन लेने में सुविधा होगा इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में जमीनी विवाद में छुटकारा मिलेगा अक्सर यह देखा जाता है कि ग्रामीण इलाकों में रास्ते को लेकर नालों के लेकर खेत खलिहान एवं अन्य जमीनी विवाद में उलझे हुए रहते हैं जिसके कारण कई तरह के विवादों से गिरे हुए रहते हैं

प्रधानमंत्री Svamitva Yojana के आ जाने से ग्रामीणों जमींदारों जमींदारों को इन सभी विवादों से छुटकारा मिल जाएगा और सबसे बड़ी बात स्वामित्व योजना कार्ड पर आसानी से लोन लिया जा सकता है प्रधानमंत्री के यह योजना भूत अच्छी योजना होने वाली है




swamitva Yojana

Get Loan from Properti Card

स्वामित्व योजना लाने का सरकार का क्या है नया योजना इस योजना की आनी थी ग्रामीण इलाकों की संपत्ति से जुड़ी भौतिक प्रॉपर्टी मालिकों को दी जाएगी स्वामित्व योजना गांव में रहने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बन आएगा क्योंकि स्वामित्व योजना आने से प्रॉपर्टी कार्ड मिलेगा और इस कार्ड की मदद से बैंक से वितिय लोन लेना बहुत ही आसान हो जाएगा जिसके कारण ग्रामीण लोग वितीय लोन लेकर अपना रोजगार चला सकते हैं

Recently Tweet Shri Narendra Modi on PM Svamitva Yojana

Advertisements

स्वामित्व योजना लाने का सरकार का क्या है नया योजना इस योजना की आने से  ग्रामीण इलाकों की संपत्ति से जुड़ी भौतिक प्रॉपर्टी मालिकों को दी जाएगी स्वामित्व योजना गांव में रहने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बन आएगा क्योंकि स्वामित्व योजना आने से प्रॉपर्टी कार्ड मिलेगा और इस कार्ड की मदद से बैंक से वितिय लोन लेना बहुत ही आसान हो जाएगा जिसके कारण ग्रामीण लोग वितीय लोन लेकर अपना रोजगार चला सकते हैं

Svamitva Yojana

स्वामित्व योजना का श्री गणेश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया इस योजना का रखरखाव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से भूमि दस्तावेजों को और अधिक मजबूत सबूत दिया है जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि दिन-प्रतिदिन भूमि विवाद बढ़ रहा है और सरकारी कार्यालय में दस्तावेज को रखने में बहुत कठिनाई होती है भविष्य में वह दस्तावेज किसी कारणवश हो जाता है या बर्बाद हो जाता है इस प्रकार की अन्य कोई घटना होती है

 




स्वामित्व योजना क्यों लाया

जिसके कारण से जमीन का कागज नष्ट हो जाता है और जमींदार वह अपना जमीन का मालिकाना सबूत इकट्ठा करने में बहुत परेशानी होती है लेकिन स्वामित्व योजना आ जाने से अवश्य भी जमीनों का डिजिटलाइजेशन हो जाएगा जिस कारण से जीवन भर तक कभी भी सबूत नष्ट नहीं हो सकता है प्रधानमंत्री जी ने स्वामित्व योजना लाकर संपत्ति अधिकार के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है

Swamitwa Scheme

स्वामित्व योजना What is Prime Ownership Scheme स्वामित्व योजना Digital Card Property Ownership How to make   स्वामित्व योजना कार्ड What is Digital Card Prime Minister स्वामित्व योजना Important Information for Land Holders.

अपने जमीन की साडी जानकारी यहाँ से देखे 

बिहार अपने जमीन की खता खेसरा देखे ऑनलाइन 

जमीन का दाखिल ख़ारिज ऑनलाइन कैसे करें 

Majdoor Registraion Online

Ration Card Download यहाँ से करें

Svamitva Yojana

सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि का सर्वे और मैपिंग कराकर ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का एक प्रॉपर्टी कार्ड देगी। इस कार्ड में संबंधित व्यक्ति की जमीन से संबंधित सारी जानकारी दर्ज होगी। इस प्रॉपर्टी कार्ड की मदद से संबंधित व्यक्ति को बैंकों में लोन की सुविधा भी मिल सकेगी। इस योजना का नाम स्वामित्व योजना है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस योजना की शुरुआत करेंगे।

इस संबंध में केंद्र सरकार से बिहार के मुख्य सचिव को एक पत्र भी लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि 24 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री, भूमि एवं राजस्व मंत्री तथा संबंधित आलाधिकारी ऑनलाइन रूप से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। जानकारी के अनुसार स्वामित्व योजना के तहत गांवों की भूमि की पैमाइश ड्रोन के जरिए होगी। गांवों की सीमा के भीतर आने वाली हर प्रॉपर्टी का एक डिजिटल नक्शा तैयार होगा। पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री विभिन्न राज्यों के कई ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत भी करेंगे। इनमें बिहार की भी कई पंचायतें शामिल हैं।

  • गांव में सर्वे के बाद गरीबों को मिलेगा प्रॉपर्टी कार्ड
  • 24 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना की होगी
  • शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Important Links Svamitva Yojana

संपत्ति कार्ड वितरितप्रॉपर्टी कार्ड तैयार
अंतिम नक्शे (SOI)जांच प्रक्रिया पूरी हुई (SOI)
पूरा डाटा प्रोसेसिंग (SOI)ड्रोन सर्वेक्षण पूरा (SOI)
चुन्ना मार्किंग पूरी हुईड्रोन रिपोर्ट (राज्य) के लिए डाटा एंट्री स्थिति