Sumangala Yojana online

यूपी कन्या सुमंगला योजना आवेदन | Kanya Sumangala Apply Online | उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला स्कीम फॉर्म | कन्या सुमंगला योजना यूपी रेजिस्ट्रेशन | Kanya Sumangala Yojana 2020-21 | Apply Online Sumangala Yojana | Registration Online, Benefits, Features, mksy Schemes, Pdf File of KSY

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कन्या सुमंगला योजना के बारे में इस योजना के अंतर्गत कैसे लाभ लेंगे और कन्या सुमंगला योजना क्या है इसकी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे एवं आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के साथ, कन्या सुमंगला योजना की आवश्यक तत्वों के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूर्ण रूप से पढ़ें Kanya Sumangala Yojana यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश के तरफ से चलाया जा रहा है

Uttar Pradesh Sumangala Scheme

Table of Contents

Main objective of Kanya Sumangala scheme

  • कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना।
  • समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना।
  • बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना।
  • बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को प्रोत्साहन देना।
  • बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने में सहायता प्रदान करना।
  • बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना है।
  • इसी उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने कन्या सुमंगला योजना 1 अप्रैल 2019 से शुरू किया।

कन्या सुमंगला योजना लाभार्थी के लिए निम्नलिखित पात्रता रहना आवश्यक है जैसे:

  • लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हूं तथा उसके पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र हो जिसमें राशन कार्ड /आधार कार्ड/ वोटर पहचान पत्र /विद्युत टेलीफोन का बिल मान्य होगा।
  • लाभार्थी की परिवारिक वार्षिक अधिकतम ₹300000 (3 लाख ) हो।
  • किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा।
  • लाभार्थी के परिवार का आकर परिवार में 2 बच्चे हो।
  • किसी महिला को दूसरा प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी संतान के रूप में लड़की को भी लाभ अनुमन्य होगा।
  • यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है वह द्वितीय प्रसव से दो जुड़वा बालिकाएं होती है तो केवल ऐसी अवस्था में ही तीनों बालिकाओं को लाभ दिया जाएगा।
  • यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो तो परिवार की जैविक संतान तथा विधिक रुप में गोद ली गई संतानों को शामिल किया जाएगा।
  • अधिकतम 2 बालिकाएं इस योजना के लिए पात्र होते हैं।

[su_button url=”https://www.freejobsfind.com/up-pension/” target=”blank” background=”#0805ab” size=”5″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: mouse-pointer”]Uttar Pradesh Pension Online Services[/su_button]

योजना का नामकन्या सुमंगला योजना
योजना कि स्थितिअभी चालू है
योजना का प्रकारसरकारी
लाभार्थीUP के आवेदक

कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आवेदन

कन्या सुमंगला योजना की छह श्रेणी में विभाजित किया गया है इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी का विभाजन तथा उनके लिए धनराशि वितरण की श्रेणियां निम्नलिखित है जैसे:—

  1. प्रथम श्रेणी: बालिका के जन्म लेने पर ₹2000 एकमुश्त राशि दिया जाता है।
  2. द्वितीय श्रेणी: बालिका के 1 वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के बाद ₹1000 एकमुश्त राशि।
  3. तृतीय श्रेणी: कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के बाद ₹2000 राशि।
  4. चतुर्थ श्रेणी: कक्षा 6 में बालिका के प्रवेश के बाद ₹2000 एकमुश्त राशि।
  5. पंचम श्रेणी: कक्षा 9 में बालिका के प्रवेश के बाद ₹3000।
  6. छठा श्रेणी: ऐसी बालिकाएं जिन्होंने कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा 2 वर्ष या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लिया है उन्हें ₹5000 एकमुश्त राशि दिया जाता है।

कन्या सुमगाला योजना की धनराशी कैसे आवंटित होता है

लाभार्थी को इस योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला राशि पी एफ एम एस (PFMS) के माध्यम से उसके बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है आवेदक के अवश्यक होने की दशा में दिया जाने वाला धनराशि लाभार्थी की माता के बैंक खाते में और माता की मृत्यु होने की स्थिति में पिता के बैंक खाते में दिया जाता है माता एवं पिता दोनों की किसी कारण वश मृत्यु होने पर अभिभावक के बैंक खाते में धनराशि आवंटित किया जाता है।

लाभार्थी के वयस्क होने की स्थिति में दिए जाने वाला राशि लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाएगा माता या पिता की मृत्यु होने की दशा में मृत्यु प्रमाण पत्र साक्ष्य के रूप में संलग्न करना आवश्यक होता है प्राथमिक रूप में आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे जैसे

ऐसे आवेदक जो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने में असमर्थ है वे अपने आवेदन ऑफलाइन माध्यम से भी प्रखंड विकास अधिकारी/ उप जिला अधिकारी /जिला परिवीक्षा अधिकारी /उप मुख्य परीक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं आवेदन पत्र का प्रारूप विभागीय अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Payment List KSY
Payment List KSY

कन्या सुमंगला योजना महत्वपूर्ण बिंदु {Kanya Sumangala Yojana Important Points}

भारत का सामाजिक तनाव ताना-बाना स्वामी जटिल और संवेदी सामाजिक धार्मिक शैक्षणिक और पारिवारिक परिस्थितियां महिलाओं और बालिकाओं के लिए अनादि काल से भेदभाव पूर्ण रही है समाज में प्रचलित कुर्तियां एवं भेदभाव जैसे:—

  • कन्या भ्रूण हत्या और सामान लिंगानुपात।
  • बाल विवाह एवं बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्मक सोच।

जैसी प्रतिकूलता ओं के कारण प्रायः वाली महिलाएं अपने जीवन संरक्षण स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मौलिक अधिकारों से वंचित रह जाती है इन सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए सरकार हमेशा से प्रतिबंध रहता है सरकारी गैर सरकारी स्तर पर निरंतर प्रयास भी किए जा रहे हैं।

इस परिवेश के दृष्टिकोण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना के रूप में नई पहल की जा रही है जो बहुत ही जरूरी है राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ विकास हेतु नए अवसर प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू किया जा रही है इसके फलस्वरूप जहां एक तरफ कन्या भ्रूण हत्या एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों के रोकथाम के प्रयासों को बल मिलेगा।

वहीं दूसरी ओर बालिकाओं को उच्च शिक्षा व रोजगार के अवसरों की ओर बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा महिला सशक्तिकरण वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता है महिला सशक्तिकरण के आधारभूत स्तंभ स्वास्थ्य एवं शिक्षा है प्रदेश में महिलाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के स्तर में वृद्धि करने तथा उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना बनाई गई है इस योजना की संचालन से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की अवधारणा सुदृढ़ होगी तथा महिलाओं के सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा।

[su_button url=”https://www.freejobsfind.com/up-ration-card/” target=”blank” background=”#0805ab” size=”5″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: mouse-pointer”]उत्तर प्रदेश राशन कार्ड[/su_button]

Sapath Patra Kanya Sumangal Yojna Form Pdf
Sapath Patra Kanya Sumangal Yojna Form Pdf

कन्या सुमंगला योजना के मुख्य उद्देश्य

  • प्रदेश में स्वास्थ्य एवं शिक्षा की स्थिति को सुदृढ़ करना
  • राज्य में कन्या भ्रूण हत्या समाप्त करना राज्य में समान लिंगानुपात स्थापित करना
  • बाल विवाह की प्रथा को रोकना
  • नवजात कन्या के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना तथा
  • उत्तर प्रदेश में बालिका के जन्म के प्रति आमजन में सकारात्मक सोच विकसित एवं उनके उज्जवल भविष्य की आधारशिला रखना

कन्या सुमंगला योजना के क्रियान्वयन के अस्तर कन्या सुमंगला योजना जो श्रेणी में निम्न वत लागू किया गया है जैसे

  1. प्रथम श्रेणी के अंतर्गत नवजात बालिकाओं जिनका जन्म 1 अप्रैल 2019 या उसके बाद हुआ हुआ उन को लाभान्वित किया जाएगा
  2. द्वितीय श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकाएं शामिल होगा जिनका 1 वर्ष के भीतर संपूर्ण टीकाकरण हो चुका हो तथा उनका जन्म 1 अप्रैल 2018 से पहले नहीं हुआ हो
  3. तृतीय श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकाएं सम्मिलित होगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो
  4. चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकाएं शामिल होगा जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान छठा कक्षा में प्रवेश लिया हो
  5. पंचम श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकाएं शामिल होगा जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान नौवीं कक्षा में प्रवेश लिया हो
  6. छठा श्रेणी के अंतर्गत वह सभी बालिकाएं शामिल होगा जिन्होंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नातक डिग्री या कम से कम 2 वर्ष डिप्लोमा में एडमिशन लिया हो

कन्या सुमंगला योजना आवेदन करने की प्रक्रिया एवं जांच एवं स्वीकृति

  • बालिका स्वाइन यदि वयस्क हो बालिका के माता-पिता या अभिभावक उक्त योजना के लाभ हेतु आवेदन के रूप में आवेदन कर सकते हैं
  • उपरोक्त विवरण के अनुसार पूर्ण रूप से निर्धारित प्रारूप पर भरे स्वयं सत्यापित एवं सभी संलग्न को के साथ प्राप्त आवेदन की ही मान्य होंगे

ऑनलाइन आवेदन: प्राथमिक रूप में आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन कॉमन सर्विस सेंटर या साइबर कैफे स्व स्मार्टफोन या कंप्यूटर इत्यादि किसी भी माध्यम से विभागीय पोर्टल पर किए जा सकेंगे

ऑफलाइन आवेदन: ऐसे आवेदक जो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने में सक्षम नहीं है वे अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भी जमा करवा सकते हैं ऑफलाइन आवेदन खंड विकास अधिकारी एसडीएम /जिला शिक्षा अधिकारी /उप मुख्य परीक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है

विभिन्न अधिकारियों से प्राप्त सभी आवेदनों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद लॉगइन से ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा उसके बाद ऑफलाइन माध्यम से भरे गए आवेदनों के संबंध में भी अग्रिम कार्यवाही ऑनलाइन होगी

  • डाक द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्र किसी भी अवस्था में स्वीकार नहीं किया जा सकता है
  • आवेदन फॉर्म खंड विकास अधिकारी /एसडीएम /जिला शिक्षा अधिकारी /उप मुख्य परीक्षा अधिकारी कार्यालय या विभागीय वेबसाइट कन्या सुमंगला पोर्टल से निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं
Application Form Pdf Kanya sumangala Yojana Online 2021-22
Application Form Pdf Kanya sumangala Yojana Online 2021

About Kanya Sumangala Yojana

इस योजना के अंतर्गत विभिन्न अधिकारी कुल 6 श्रेणियां है प्रत्येक श्रेणी का लाभ प्राप्त करने के लिए अलग रूप से आवेदन कर सकते हैं आवेदक पात्र होने पर किसी भी श्रेणी में सीधे आवेदन कर सकता है आवेदन की गई श्रेणी के बाद की सभी श्रेणियां में योग्य होने पर उनका लाभ उसे अनुमन्य होगा उदाहरण के लिए यदि आवेदक प्रथम दो श्रेणियों के लाभ हेतु किसी कारणवश पहले में आवेदन नहीं कर पाया है

तो भी वह सीधे श्रेणी 3 में कक्षा 1 में प्रवेश के समय प्राप्त होने वाले लाभ के लिए आवेदन कर सकेंगे पहली बार आवेदन करने पर प्राप्त पहचान संख्या आईडी नंबर प्राप्त संभाल कर रखें एवं अन्य श्रेणियों का लाभ लेने के लिए उसी पहचान पत्र आईडी नंबर से लॉगिन करेंगे ऑफलाइन आवेदन करेंगे ऐसा करने पर उसे सिर्फ उसी श्रेणी के लिए मांगे गए निर्धारित फॉर्म भरना होगा एवं दस्तावेज अपलोड संलग्न किए जा चुके हैं उन्हें भी पुनः अपलोड करने में आवश्यकता नहीं होगी

पहली बार आवेदन करने या अपलोड होने पर प्राप्त रसीद में योजना के अंतर्गत आगे प्राप्त होने वाली सभी लाभों का विवरण भी अंकित होगा श्रेणी एक एवं दो के लिए आवेदक या जिला परिवीक्षा अधिकारी द्वारा सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र शहरी क्षेत्र में उप जिला अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी के लॉगिन पर स्थानीय एवं भौतिक सत्यापन कराने हेतु प्रदर्शित होंगे

श्रेणी तीन एवं चार हेतु आवेदन या जिला पर्यवेक्षक अधिकारी द्वारा सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र सत्यापन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक अग्रसारित किया जाएगा जो खंड जिला अधिकारी के माध्यम से आवेदन पत्र का सत्यापन कराएंगे सत्यापन के बाद आवेदन पत्र सत्यापन आख्या सहित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शहरी क्षेत्र में उप जिलाधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी के लॉगिन पर स्थानीय एवं भौतिक सत्यापन कराने हेतु अग्रसारित किए जाएंगे

Kanya Sumangala Yojana Form pdf

श्रेणी 5 के लिए आवेदक या जिला परिवीक्षा अधिकारी द्वारा सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र सत्यापन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को अग्रसारित किया जाएगा जो खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से आवेदन पत्र का सत्यापन कराएंगे सत्यापन के बाद आवेदन पत्र सत्यापन आख्या सहित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शहरी क्षेत्र में उप जिला अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी के लॉगिन पर स्थानीय एवं भौतिक सत्यापन कराने हेतु अग्रसारित किए जाएंगे

श्रेणी हेतु आवेदक या जिला परिवीक्षा अधिकारी द्वारा सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र सत्यापन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को अग्रसारित करेंगे सत्यापन के बाद आवेदन पत्र सत्यापन आंख्या सहित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शहरी क्षेत्र में उप जिला अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी के लॉगिन पर स्थानीय एवं भौतिक सत्यापन कराने के लिए अग्रेषित किए जाएंगे

आवेदन पत्र में उल्लिखित एवं सभी अभिलेखों का सत्यापन शहरी क्षेत्र में उप जिला अधिकारी या नगर आयुक्त या अधिक का आदिवासी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय कार्मिकों ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी लेखापाल या स्थानीय निकाय के कार्मिकों के माध्यम से कराए जाएंगे सत्यापन के बाद उप जिला अधिकारी खंड विकास अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र क्षेत्रीय कार्मिकों की आंख या सहित जनपद स्तरीय लॉगिन आईडी पर अग्रसारित किया जाता है

Kanya Sumangala Yojna Apply Online
Kanya Sumangala Yojna Apply Online

जिला स्तरीय स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति का गठन किस प्रकार किया जाता है नीचे दिए गए लिंक में पढ़ें

आवेदन स्वीकृत करने के लिए जिला अधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति का गठन किया जाएगा इस समिति में मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष होंगे समिति में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रशासन जिला सूचना विज्ञान अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे एवं जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव होंगे

जिला स्तरीय स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति की बैठक प्रत्येक महीना होगी समिति द्वारा आवेदन पत्रों की स्वीकृति के साथ-साथ योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समीक्षा एवं समन्वय कराने के साथ-साथ कठिनाइयों के निवारण के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करता है

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त आवेदन परीक्षण के बाद उन्हें जिला स्तरीय स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति के समक्ष प्रस्तुत करता है समिति की स्वीकृति के बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी पात्र आवेदन पत्र भुगतान हेतु मुख्यालय महिला कल्याण को ऑनलाइन अग्रसारित कर दिए जाएंगे पोर्टल पर लाभार्थियों की सूची व अन्य आवश्यक वांछित सूचनाएं नियमित रूप से अपडेट होगा

भुगतान की कार्यवाही मुख्यालय द्वारा प्राप्त होने की तिथि से 3 महीने के अंदर भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करता है भुगतान पुनः सितंबर दिसंबर एवं फरवरी महीने में किए जाते हैं लाभार्थी को योजना के अंतर्गत दिए जाने वाला राशि पी एफ एम एस के माध्यम से ऑनलाइन उसके बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाता है

Kanya Sumangala Yojana Form सपथ पत्र pdf 

योजना के अंतर्गत दिए जाने वाला धनराशि का बैंक खाते में अंतरण

बालिका के अवश्यक होने की दशा में दिए जाने वाला धनराशि ऑनलाइन के माध्यम से निम्न रूप से बैंक खाते में दिया जाता है

  • माता के खाते में दिए धन राशि हस्तांतरित किए जाते हैं
  • माता की मृत्यु होने की दशा में पिता के खाते में धनराशि हस्तांतरित किया जाता है लेकिन मृत्यु प्रमाण पत्र अपलोड या जमा करने होते हैं
  • माता-पिता दोनों की मृत्यु होने की स्थिति में अभिभावक के खाते में हस्तांतरित किया जाता है धनराशि लेकिन मृत्यु प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे
  • बालिका के बयस्क  होने की स्थिति में योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले धनराशि के PFMS माध्यम से बालिका के बैंक खाते में दिया जाएगा
  • बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक खाते में होना अनिवार्य है

कन्या Sumangala Yojana मैं सभी श्रेणियों के आवेदकों के लिए आवेदन हेतु सामान्य दस्तावेज

  • आवेदन पत्र पर माता-पिता या अभिभावक का बालिका के साथ नवीनतम संयुक्त फोटो होना अनिवार्य है
  • माता पिता के आधार कार्ड एवं बालिका का आधार कार्ड (यदि उपलब्ध है) तो उसका छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न या अपलोड करने होंगे
  • यदि आवेदक का आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्न फोटो पहचान पत्रों में से कोई एक अनिवार्य रूप से संलग्न अपलोड किया जाएगा जैसे- पैन कार्ड/ वोटर आईडी /ड्राइविंग लाइसेंस /पासपोर्ट /बैंक या पोस्ट ऑफिस पासबुक /सरकारी नौकरी में कार्यरत हेतु विभागीय पहचान पत्र/ पेंशनर फोटो आईडी कार्ड/ परिवार की वार्षिक आय के संबंध में सत्यापन बालिका का नवीनतम फोटो आवेदन के साथ संलग्न या अपलोड करना होता है
  • एक परिवार में 1 से अधिक लाभार्थी होने की स्थिति में दूसरी बालिका का आवेदन पत्र भरे जाने के दौरान पहले से पंजीकृत बालिका की कन्या सुमंगला पहचान या पंजीकरण संख्या का उल्लेख करना होगा जिससे परिवार आईडी जारी की जा सकेंगे
  • सभी संलग्न आवेदक द्वारा सत्यापित करने के बाद ही संलग्न या अपलोड किए जाएंगे आवेदक को एक स्थाई मोबाइल नंबर आवेदन के समय देना है जिससे आवेदन संबंधी रसीद या पहचान संख्या या आईडी उक्त मोबाइल नंबर पर प्रेषित किया जा सके
  • यदि आवेदक के पास स्वय का मोबाइल नंबर नहीं है तो किसी रिश्तेदार या निकटवर्ती व्यक्ति का मोबाइल नंबर अंकित किया जा सकेगा जैसे
  • किसी के पास यदि मोबाइल नंबर नहीं है तो आवेदक मोबाइल नंबर के बिना भी आवेदन कर सकते हैं निर्धारित प्रारूप संख्या एक पर शपथ पत्र ₹10 के स्टांप पेपर पर देना अनिवार्य होगा
  • शपथ पत्र पिता, पिता के नहीं होने पर माता तथा माता-पिता दोनों के नहीं होने पर अभिभावक द्वारा दिया जाएगा
  • यदि बालिका वयस्क  है तो शपथ पत्र स्वय  बालिका द्वारा भी दिया जा सकता है शपथ पत्र में आवेदक का नाम पता परिवार के सदस्यों तथा बच्चों की संख्या परिवार की वार्षिक आय बालिका के जन्म तथा शिक्षा संबंधी विवरण इत्यादि की जानकारी उल्लेखित किया जाएगा

[su_button url=”https://www.freejobsfind.com/up-agriculture/” target=”blank” background=”#0805ab” size=”5″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: mouse-pointer”]उत्तर प्रदेश कृषि विभाग ऑनलाइन आवेदन [/su_button]

कन्या सुमंगला योजना आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बैंक खाते की पासबुक की छायाप्रति
  • निवास प्रमाण पत्र:  राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी ,ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, जीवन बीमा पॉलिसी, गैस कनेक्शन बुक, विद्युत बिल, जलकर रसीद, गृह कर रसीद, टेलीफोन बिल या बैंक पासबुक में से कोई एक
  • फोटो पहचान पत्र : पैन कार्ड, पेंशनर फोटो आईडी कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बैंक पास बुक या सरकारी नौकरी में कार्यरत है तो विभागीय पहचान पत्र में से कोई एक
  • परिवार की वार्षिक आय के संबंध में सत्यापन
  • निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र
  • बालिका का नवीनतम फोटो आवेदक एवं बालिका का नवीनतम संयुक्त फोटो परिवार आईडी हेतु पहले से पंजीकृत बालिका की कन्या सुमंगला पहचान या पंजीकरण संख्या रसीद यदि है तो
  • विधिक रुप से गोद लेने का प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

उत्तर प्रदेश Kanya Sumangala Yojana 6 श्रेणी में विभाजित किया गया है विवरण नीचे देख सकते हैं

  • प्रथम इस श्रेणी के अंतर्गत बालिकाओं नवजात बालिकाओं जिनका जन्म 1 अप्रैल 2019 या उसके बाद हुआ है वही लाभान्वित किया जाएगा तथा
  • आवेदन बालिका की जन्म तिथि से 6 माह के भीतर किया जाना अनिवार्य होगा
  • आवेदन पत्र के साथ बालिका का उत्तर प्रदेश का जन्म प्रमाण पत्र /ग्राम पंचायत /नगर पालिका/ नगर निगम के रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया हो संलग्न अपलोड करना अनिवार्य होगा
  • संस्थागत प्रसव अस्पताल नर्सिंग होम स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस में मान्य होगा तथा
  • संस्थागत प्रसव पंजीकरण (Mother and Child Tracking System-MCTS) का प्रमाण पत्र संलग्न या अपलोड करना अनिवार्य होगा
  • यात्रा के दौरान या अन्य किसी आकस्मिक परिस्थिति में यदि कोई संस्थागत प्रसव नहीं होता है परंतु जच्चा का पंजीकरण नियमित जांच एवं टीकाकरण हुआ है पंजीकरण एवं टीकाकरण का कार्ड संलग्न या अपलोड करना होगा साथ ही
  • घर अन्य किसी स्थान पर प्रसव होने पर यदि प्रसव प्रशिक्षित प्रथम श्रेणी कार्यकर्ता जैसे एएनएम (ANM) आशा के देखरेख में हुआ हो तो भी कन्या को लाभ अनुमन्य होगा
  • उक्त दोनों ही परिस्थितियों में प्रथम श्रेणी कार्यकर्ताओं जैसे ANM या आशा से उक्त आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त कर संबंधित मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज के सत्यापन के बाद आवेदक को संलग्न या अपलोड करना जरूरी होगा
  • शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप पर संलग्न या अपलोड करना आवश्यक होगा

द्वितीय श्रेणी

  • बालिका को 1 वर्ष के अंदर लगने वाले सभी टीके लगाए जाना अनिवार्य है
  • इस के लिए टीकाकरण एमसीपी कार्ड को छाया प्रति जो संबंधित एएनएम आशा द्वारा सत्यापित है आवेदक द्वारा संलग्न या अपलोड करना आवश्यक होगा
  • यदि टीकाकरण निजी चिकित्सक या क्लीनिक द्वारा किया गया है तो टीकाकरण एमसीपी कार्ड की छाया प्रति संबंधित चिकित्सक द्वारा सत्यापित करा कर आवेदक द्वारा संलग्न या अपलोड करना आवश्यक होगा
  • शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप पर संलग्न या अपलोड अवश्य करें

तृतीय श्रेणी-Sumangala Yojana

  • इसके अंतर्गत कक्षा प्रथम में प्रवेश पात्र बालिकाओं के आवेदन हेतु अतिरिक्त अभिलेख प्रार्थना पत्र किसी सरकारी अनुदानित या मान्यता प्राप्त विद्यालय में दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 31 जुलाई तक या विद्यालय में दाखिले की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर जो भी बाद में वह तक जमा करना अनिवार्य होगा
  • बालिका के कक्षा प्रथम में प्रवेश लेने संबंधी प्रमाण पत्र जो विद्यालय या संस्थागत के प्रधानाचार्य द्वारा निर्धारित प्रारूप पर जारी किया गया हो आवेदक द्वारा संलग्न या अपलोड किया जाना आवश्यक होगा
  • उक्त प्रमाण पत्र में तथा आवेदन के समय यू डाइस कोड (U-DISE) विद्यालय का कोड का उल्लेख करना अनिवार्य होगा
  • अनुदानित एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय की स्थिति में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन अनिवार्य होगा

चतुर्थ श्रेणी

  • इस श्रेणी के अंतर्गत कक्षा 6 में प्रवेश प्राप्त पात्र बालिकाओं के आवेदन हेतु अतिरिक्त अभिलेख निम्नलिखित है
  • प्रार्थना पत्र किसी सरकारी अनुदानित या मान्यता प्राप्त विद्यालय में दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 31 जुलाई तक या विद्यालय में दाखिले की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर जो भी बाद में हो तक जमा करना अनिवार्य होगा
  • बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने संबंधी प्रमाण पत्र जो विद्यालय के हेड मास्टर द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में जारी किया गया हो अपलोड करें
  • तथा प्रमाण पत्र में आवेदन के समय U-DISE CODE/ विद्यालय का कोड अवश्य उल्लेख करें
  • शपथ पत्र अपलोड करें

पांचवीं श्रेणी

कक्षा 9 में प्रवेश प्राप्त योग्य बालिकाओं के आवेदन हेतु निर्देश

  • प्रार्थना पत्र किसी मान्यता प्राप्त सरकारी प्राइवेट या अनुदानित विद्यालय में एडमिशन लेने के बाद उसी वर्ष 30 सितंबर तक या बोर्ड में रजिस्ट्रेशन के लास्ट डेट के 45 दिन के भीतर जमा करना आवश्यक होगा
  • बालिका के क्लास 9th में प्रवेश लेने से संबंधित सर्टिफिकेट जो स्कूल या इंस्टिट्यूट के हेड मास्टर द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में जारी किया अपलोड या संलग्न करें तथा
  • आवेदन के समय यू डाइस स्कूल का कोड अवश्य लिखें
  • अनुदानित एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय की स्थिति में खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन अनिवार्य होगा
  • शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप पर संलग्न या अपलोड अवश्य करें

छठा श्रेणी-Sumangala Yojana

  • इस श्रेणी के अंतर्गत स्नातक डिग्री तथा कम से कम 2 वर्ष डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने वाली पात्र बालिकाओं के आवेदन हेतु अभिलेख
  • इस श्रेणी हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक नोडल होंगे
  • प्रार्थना पत्र स्नातक डिग्री या कम से कम 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के बाद उसी वर्ष 30 सितंबर तक या चालू शैक्षणिक सत्र में एडमिशन की अंतिम तिथि के बाद 45 दिन के अंदर जमा करें बारहवीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा तथा
  • 12वीं कक्षा पास करने का प्रमाण पत्र या अंकपत्र अपलोड करें या संलग्न करना अनिवार्य होगा
  • किसी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय या अन्य शैक्षणिक संस्थान में स्नातक डिग्री या कम से कम 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में नामांकन लेने के प्रवेश शुल्क की रसीद तथा संस्थान का परिचय पत्र की छाया प्रति अपलोड या संलग्न करना अनिवार्य होगा
  • स्नातक डिग्री में बीए बीकॉम, बीएससी या अन्य समकक्ष डिग्री शामिल होगी तथा
  • 2 वर्ष मान्यता प्राप्त डिप्लोमा कोर्स में पॉलिटेक्निक, फार्मेसी, नरसिंग, प्रबंधन इत्यादि समकक्ष कोर्स मान्य होगा
  • आवेदन पत्र संबंधित कॉलेज विश्वविद्यालय के निदेशक रजिस्ट्रार द्वारा वेरिफिकेशन करके जिला विद्यालय निरीक्षक को अग्रसारित किया जाता है
  • शपथ पत्र निर्धारित फॉर्मेट में संलग्न करें या अपलोड करें

Kanya Sumangala Yojana ऑनलाइन कैसे करें ऑनलाइन करने से पहले इस योजना के बारे में पूरी जानकारी अवश्य ले ले आवेदन दो प्रकार से कर सकते हैं नीचे ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके बारे में बताया गया है

  • Step: 1 आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं
Kanya Sumangala Yojana 2021 up
Kanya Sumangala Yojana 2021 up

Nagrik Seva Portal Shumangala Yojna 2021

Apply Online Kanya Sumangala Yojana Uttar Pradesh 2021
Apply Online Kanya Sumangala Yojana Uttar Pradesh 2021
  • जहां पर टर्म एंड कंडीशन पढ़ ले उसके बाद
  • एग्री बटन पर टिक(√) लगाएं और कंटिन्यू पर क्लिक करें

Step: 4 Fill Application Form in Pop UP Window

kanya sumagala yojana online
kanya sumagala yojana online form
Download Kanya Sumangala Pdf Formयहाँ क्लिक करें
Download Kanya Sumangala सपथ पत्रयहाँ क्लिक करें
Application Processयहाँ क्लिक करें 
Scroll to Top