SSPY UP Update: पेंशन ऑनलाइन फॉर्म | वृद्धजन | विधवा | दिव्यांग Online Form

SSPY UP Update: अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और किसी भी प्रकार की पेंशन की योजना का लाभ ले रहे हैं जैसे वृद्धजन पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना या विधवा पेंशन योजना है तो आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जरूर अपडेट करा लें | SSPY UP Update यह निर्देश उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही जारी कर दिया गया है साथ ही साथ अपना आधार को भी ऑनलाइन जरूर वेरिफिकेशन करवा ले नीचे आप जानेंगे किस प्रकार से आप पेंशन योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे एवं मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करना है

उत्तर प्रदेश वृद्धजन, दिव्यांग, विधवा पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन करें

SSPY UP 2022

Advertisements

राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना: समाज कल्याण विभाग के माध्यम से प्रदेश के वृद्धजनों को पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के उद्देश्य से वर्ष 1994 से संचालित है। निराश्रित महिला पेंशन योजना: पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में निवासरत पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिलाओं को पेंशन के रूप आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। दिव्यांग पेंशन योजना: उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार राज्य के दिव्यांग निवासियों को दिव्यांग जन पेंशन प्रदान करती है। दिव्यांग पेंशन (या विकलांगता पेंशन) उत्तर प्रदेश में रहने वाले दिव्यांग व्यक्तियों के लाखों लोगों को बुनियादी सहायता प्रदान करने के लिए है।

SSPY-UP-Update
SSPY-UP-Update
विभाग का नामसमाज कल्याण विभाग
उम्र सीमावृद्धजन- 60 वर्ष, निराश्रित- 18 वर्ष, दिव्यांग- 40% या उससे अधिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन के माध्यम से
अंतिम तिथिसरकार के द्वारा अभी जारी नही
पेंशन की राशी1000 रूपए
अधिकारी लिंकhttps://sspy-up.gov.in/
SSPY UP Update 2022

SSPY UP Mobile Number Updateअपने आधार को ऑनलाइन Verify करे

उत्तर प्रदेश में जितने भी पुराने पेंशन धारी है सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करते हुए आधार को ऑनलाइन सत्यापित करना होगा जिसका दिशानिर्देश आप नीचे देख सकते हैं

  • अपने आधार सत्यापन के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इस https://sspy-up.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं
  • यहां पर जाने के बाद आधार सत्यापन लिंक पर क्लिक करें
  • अगला पेज खुल जाने के बाद सबसे पहले जो पेंशन आप ले रहे हैं वह dropdown-menu से सेलेक्ट करें
SSPY UP Mobile NUmber Update
SSPY UP Mobile NUmber Update
  • उसके बाद बैंक अकाउंट नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर और
  • जो मोबाइल नंबर आप Register करना चाहते हैं वह दर्ज करें Send OTP पर क्लिक करें
Update Mobile Number SSPY UP UpdateClick Here
Apply Online UP Pension 2022Click Here
FreeJobsFindHomepage
  • आवेदक अपना Registration Number भूल गये हो तो- Click Here
  • यदि आवेदक अपना Mobile Number भूल गये हो तो यहाॅ क्लिक् करे
  • यदि आवेदक अपना बैंक खाता संख्या भूल गये हो तो यहाॅ क्लिक् करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *