SSPY Beneficiary Status UP: हम आपको सरल भाषा में उत्तर प्रदेश पेंशन योजनाओं की आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया बताएंगे, इस लेख में आप यह जान पाएंगे कि उत्तर प्रदेश वृद्धजन पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, दिव्यांग एवं कुष्ठ अवस्था पेंशन योजना की आवेदन स्थिति कैसे जानेंगे – sspy beneficiary status एवं ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे इसके बारे में अगर आप Pension योजनाओं की जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें एवं अपने मित्रों के पास अवश्य शेयर करें.
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अधिकारिक तौर पर ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है जहां पर उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी वृद्ध पेंशन योजना/ निराश्रित महिला पेंशन योजना/ दिव्यांग एवं पुष्ट अवस्था पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं अपने Application sspy beneficiary status देख सकते हैं इसकी जानकारी नीचे देखें
Bihar Old Age Pension Status 2022
SSPY Beneficiary Status 2022
अगर आप वृद्धजन पेंशन योजना या निराश्रित महिला पेंशन योजना अथवा दिव्यांग पेंशन योजना के लिए आवेदन किए हैं तो आवेदन करने के पश्चात आपको एक बेनिफिशियरी आईडी प्राप्त होती है या आवेदक के पास बैंक खाता/ आधार संख्या या Pension id मौजूद रहता है इन तीनों में से आप किसी एक का उपयोग करके ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से अपने Application Status of SSPY Uttar Pradesh एवं विवरण देख सकते हैं-
- उत्तर प्रदेश Pension Scheme की स्थिति देखने के लिए https://sspy-up.gov.in/ पोर्टल पर जाएं
- यहां पर जाने के बाद Application Status पर क्लिक करें
- ऊपर में आपको तीन विवरण दिखाई देंगे इनमें से किसी एक का सिलेक्ट करें
- जैसे पेंशन आईडी के माध्यम से अपना आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं या खाता संख्या दर्ज करके या आधार संख्या दर्ज करके
- Application Number दर्ज करने के बाद सिक्योरिटी कोड दर्ज करें
- और विवरण देखें पर क्लिक करें
Scheme Name | UP Pension |
Status | Active Now |
Application mode | Apply Online |
Beneficiaries | UP Citizen |
Application Status Keyword | sspy beneficiary status |
SSPY Old Age Pension UP eligibility
ऐसे आवेदक जिनकी उम्र 60 वर्ष या इससे ऊपर है तथा जो गरीबी रेखा के नीचे हैं जिनका वार्षिक अधिकतम शहरी क्षेत्र के लिए 56460 एवं देहाती क्षेत्र के लिए ₹46080 है वह सभी लोग वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं 60 वर्ष से लेकर 79 वर्ष तक के आवेदक को ₹500 पेंशन दिया जाता है आवेदक पेंशन योजना के लिए पात्र हैं इस https://sspy-up.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है आवेदन ऑनलाइन आवेदन करते समय अपना हाल का खींचा हुआ फोटो 20 KB एवं सभी दस्तावेज को एक साथ 500kb में अपलोड करेंगे