SBI e-Mudra Loan Online Apply 2022: ऐसे बहुत से लोग होते हैं। जो किसी आवश्यक काम के लिए लोन लेना है या किसी अन्य प्रकार की कोई काम के लिए लोन के लिए Apply करने की सोचते हैं। तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे अगर आपका भी State Bank of India में खाता खुला है। तो आप कुछ ही मिनट में SBI eMudra Loan के लिए Online आवेदन कर सकते हैं यह मुद्रा लोन में अधिकतम ₹1 लाख तक आप लोन ले सकते हैं। e-mudra लोन से संबंधित अधिक जानकारी इस आर्टिकल पर में बताया हूं नीचे आज तक पढ़े साथ ही साथ इसे जरूर शेयर करें ताकि दूसरे लोगों तक जानकारी पहुंचे।
जिन लोगों का खाता SBI में पहले से हैं उन्हीं लोगों को ही eMudra Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए। अगर आपका खाता नहीं खुला है। तो सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलें उसके बाद यह e-Mudra Loan के लिए आवेदन करें।
SBI e-Mudra Loan Online एसबीआई ई मुद्रा लोन, अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म
Scheme name | SBI EMurda Loan Appy online |
Initiated | State Bank of India |
Target group | Micro Enterprises (MSME) |
Type of loan | Term loan |
Loan amount | UP to 1,00000 |
Credit period | 60 months |
Rate of interest | 9% PA |
Official website | https://www.sbi.co.in |
E Mudra loan उन SBI Account Holder को प्रदान करेगा जो सूक्ष्म उद्यम (MSME) व्यक्तिगत शुरू करना चाहते हैं। बहुत से लोग जो अपना खुद का Business शुरू करना चाहते हैं, वे पैंसो की कमी के कारण business शुरू नही कर पते है SBI eMudra Loan पर 9% की ब्याज दर के साथ Rs. 50,000 तक लोन दिया जाएगा।
SBI e-Mudra Loan Online को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत SBI खाता-धारकों के लिए शुरू किया गया है। जो सूक्ष्म उद्यम शुरू करने के इच्छुक हैं। इस योजना के तहत, अपीलकर्ता 50,000 रुपये तक के loan के लिए application दें सकते हैं।
Documents for eMudra Loan Online Apply 2022
- बचत/चालू खाता संख्या तथा शाखा विवरण
- अपलोड करने के लिए दस्तावेज PDF/ JPEG / PNG फॉर्मेट में होने चाहिए, अधिकतम साइज़ 2MB.
- व्यवसाय का प्रमाण (नाम, आंरभ तिथि तथा पता)
- UIDAI – आधार संख्या (खाते में अपडेट होना चाहिए)
- जाति विवरण (सामान्य / एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक)
- अपलोड के लिए अन्य विवरण जैसे :जीएसटीएन एवं उद्योग आधार.
- GSTN एवं उद्योग आधार
- दुकान एवं स्थापना का प्रमाण या अन्य व्यवसाय रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ (यदि उपलब्ध हैं)
Featurers of e-Mudra Loan- ई-मुद्रा की विशेषताएं
- लघु (माइक्रो) उद्यमी होना चाहिए।
- SBI का कम से कम 6 Month पुराना चालू/बचत खाताधारक होना चाहिए।
- अधिकतम ऋण पात्रता राशि – रुपये 1.00 लाख।
- अधिकतम Loan अवधि – 5 वर्ष।
- बैंक के पात्रता मानदंडों के अनुसार रुपये 50,000/- तक ऋण की तुरंत उपलब्धता।
- रुपये 50,000/- से अधिक ऋण राशि के लिए औपचारिकताएं पूरी करने ग्राहक को शाखा में आना पड़ेगा।
Apply SBI e-Mudra Loan Online 2022
रु.50,000 से रु.1 लाख के Loan के लिए आवेदक को उस Branch में जाकर Documents पर हस्ताक्षर करने संबंधी औपचारिकताएं पूरी करनी हैं जहां उसका SBI Account बचत/चालू खाता है। औपचारिकताएं पूरी होने पर आपके Mobile Number पर SMS प्राप्त होगा जिसमें आगे की कार्रवाई के बारे में सूचित किया जाएगा। जैसे- कि eMudra Porta पर जाकर Account Open तथा Loan का संवितरण। Laon Accept होने का SMS प्राप्त होने के 30 दिन में Process पूरा करना होगा।
- SBI e-Mudra Loan आवेदन करने के लिए इस https://emudra.sbi.co.in/ वेबसाइट पर जाना होगा
- यहां पर जाने के बाद Online Apply पर क्लिक करें
- सभी दिशानिर्देश पढ़ने OK बटन पर क्लिक करें
- अब आगे का पेज खुलेगा आप जिस भाषा को पसंद करेंगे भाषा पर सेट करें Proceed पर क्लिक करें
- Mobile Number >> Security Code >> Account Number >> Laon Amount दर्ज करें
- प्रोसीड बटन पर क्लिक करें
Online Apply eMudra loan | Click Here |
FreeJobsFind | Home |
FAQ-
SBI e-Mudra Loan Online को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत SBI खाता-धारकों के लिए शुरू किया गया है। जो सूक्ष्म उद्यम शुरू करने के इच्छुक हैं। इस योजना के तहत, अपीलकर्ता 50,000 रुपये तक के loan के लिए application दें सकते हैं।
आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, उद्योग प्रमाण पत्र, हाल का खींचा हुआ फोटो इत्यादि।
e-मुद्रा लोन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच में जाकर संपर्क करके इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं।