Samagra ID समग्र पोर्टल पर नया पंजीकरण Search Your ID-Madhya Pradesh

Samagra ID Apply Online, SSSMID Search by Name समग्र पोर्टल 2022 New Registration

SAMAGRA ID SSSMID Samagra Portal sssm id samagra id portal e-KYC, नागरिको के लिए सेवाएं Login Samagra Portal Check Statsus of you Application समग्र पोर्टल मध्य प्रदेश के निवासियों को विभिन्न प्रकार की सेवाओं की सुविधा ऑनलाइन दिया जाता है आज आपको समग्र पोर्टल पर जितने भी प्रकार की नागरिक सेवाएं हैं उसकी सभी जानकारी एवं उस सेवाओं का लाभ है आप लोगों तक कैसे पहुंचता है और आप समग्र आईडी के माध्यम से कैसे लाभ उठाएंगे इस की सभी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाला है इस पोस्ट को अगर आप पढ़ रहे हैं तो अपने मित्रों के सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर पर जरूर शेयर कर दें ताकि अन्य लोगों तक जानकारी पहुंचे

SSSMID Portal-समग्र पोर्टल

मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल पर नागरिक सेवाओं के बारे में पूर्ण जानकारी नीचे देख सकते हैं समग्र पोर्टल पर नागरिक के विभिन्न प्रकार की सेवाएं हैं जो निम्नलिखित है

What is SAMAGRA Portal?

Advertisements

मध्य प्रदेश के नागरिकों को समग्र आईडी से संबंधित सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से समग्र नागरिक सेवा पोर्टल तैयार किया गया है जिसकी सहायता से पब्लिक डोमेन (बिना लॉगिन किए हुए) कोई भी मध्यप्रदेश के नागरिक समग्र आईडी से संबंधित जानकारी ले सकते हैं जैसे:

  • Samagra id Search करना
  • Samagra Portal पर दर्ज परिवार सदस्यों को प्रोफाइल देखना
  • समग्र आईडी में सुधार करवाना एवं समग्र आईडी बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करना इत्यादि कार्य घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं
  • साथ ही नागरिकों स्थानीय निकाय के लिए एक से अधिक बार Samagra Portal में संशोधन की सुविधा बिना लॉगइन के इस पोर्टल पर दिया गया है
SAMAGRA ID Portal MP
Samagra Portal Madhya Pradesh

SAMAGRA Portal Services

  • Registration कौन कर सकते है: वे लोग जो मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी हैं उस क्षेत्र के जनपद पंचायत ग्राम पंचायत एवं नगर निगम नगर पालिका नगर परिषद वार्ड कार्यालय व्यक्तियों को जिनकी मृत्यु के बाद Samagra Portal पर मृत घोषित कर सकेंगे जो की पूर्णता प्रमाणित होगा
  • पंजीयन किस आधार पर कर सकेगें: जिस व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत संबंधित निकाय द्वारा Death Certificate उपलब्ध करा दिया गया हैं के आधार पर जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालय द्वारा व्यक्ति -को Samagra Portal पर मृत घोषित किया जा सकता हैं
  • Samagra Portal पर Registration हेतु आवश्याक जानकारीः परिवार SAMAGRA id., मृत व्यक्ति का नाम , मृत व्यक्ति की समग्र आई.डी., लिंग, मृत्यु दिनांक, मृत्यु का कारण, मृत्यु का स्था न , माता –पिता का नाम एवं समग्र पोर्टल आई.डी. , स्था,यी पता , पंजीकरण संख्याक (समग्र आई.डी.) Registration date, जारी करने की दिनांक इत्यादि जाकनारी को Samagra Portal पर सत्यापित करना आवश्यक होगा।

Require Documents for Samagra id registration-महत्वपूर्ण दस्तावेज

  •  BPL प्रमाण पत्र
  • 10th Marksheet
  • Voter ID Card
  • Ration Card
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • अंत्योदय कार्ड
  • Pan Card
  • श्रमिक संवर्ग
  • पंजीकृत श्रमिक कार्ड (Labour card)
  • पेंशन की जानकारी
  • आयु प्रमाण पत्र (Age certificate)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (Disability Certificate)
  • मनरेगा, बचत खाते की जानकारी या (MANREGA Account)
  • अन्य महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र जो किसी योजना के लाभ हेतु आवश्यतक हो (Others, if any

Samagra family ID Benefitsसमग्र आई.डी

Madhya Pradesh सरकार द्वारा विभिन्न सार्वजनिक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है Samagra Family id एवं सदस्य आईडी सहायक है क्योंकि पोर्टल पर एक साथ वेरिफिकेशन होता है किसी भी योजना की सेवा शर्तें जानकारी एक साथ प्राप्त होता है जिससे योजना का लाभ आसानी से मिल सके समग्र परिवार आईडी एवं सदस्य आईडी के आधार पर व्यक्ति समग्र पोर्टल पर जाकर अपनी एवं अपने परिवार से संबंधित संबंधित जानकारी देख सकते हैं किसी भी जानकारी गलत पाए जाने पर उसे सुधार कर सकते हैं

  • संबंधित जनपद पंचायत या नगरीय निकायों पर संपर्क कर समग्र परिवार आई.डी. एवं सदस्यप आई.डी. के महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे कि बी.पी.एल. प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अंत्योदय कार्ड, श्रमिक संवर्ग पंजीकृत श्रमिक कार्ड, पेंशन की जानकारी, आयु प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, मनरेगा, बचत खाते की जानकारी या अन्य महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र जो किसी योजना के लाभ हेतु आवश्यिक हो को संलग्न एवं प्रमाणित कराकर संबंधित जनपद पंचायत या नगरीय निकाय उपलब्धक कराने के उपरांत संबंधित कार्यालय जानकारी को अपडेट कर सकेंगे

Samagra id New Registration-समग्र पंजीकरण

समग्र पोर्टल मध्य प्रदेश New आईडी रजिस्टर करने के लिए बहुत ही आसान है नीचे दिए गए Step by Step सभी जानकारी बताया गया है कैसे आपको Samagra Portal पर पंजीकरण करना है एवं पंजीकरण करने से पहले आपको अपने पास महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अवश्य रखें जिससे Online करने के बाद आपको अपलोड करना होता है जिसका आकार 600KB से अधिक नहीं होना चाहिए

samagra Portal
SAMAGRA Portal Madhya Pradesh
  • समग्र पोर्टल पर नया आवेदन करने के लिए इस http://samagra.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा
SSSMID
SSSMID
  • यहां पर जाने के बाद “e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत” पर Click करें
SAMAGRA ID registration
Samagra id Registration
  • Next Page will be open, Now Click on New Register Member
  • Fill the form Carefully
  • ADDRESS DETAILS: District>>Local Body>>Zone>>Village>>Colony>>House No
  • DETAIL OF FAMILY HEAD: Family Head First Name Hindi>>Date Of Birth>>Marital Status>>Mobile Number>>Aadhaar>>E-Mail Id
  • Upload Document: Select Documents Type>>Issued By>>Issued Date
  • ADD FAMILY MEMBERS
SSSMID Family Online Form
SAMAGRA ID Online Form
Portal NameSAMAGRA Portal
StatusACTIVE
SatateMP
CategorySchems
official Sitewww.samagra.gov.in
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानेंClick Here
सदस्य आईडी से जानकारी देखेंClick Here
परिवार आईडी सेClick Here
परिवार सदस्य आईडी सेClick Here
मोबाइल नंबर सेClick Here
What is Samagra Portal?

Creation of Samagra ID, correction of Samagra ID etc. can be done through Citizen Service Portal. Mobile number of the person is required for all the work on which OTP is verified through SMS.

How take SAMAGRA ID generation time?

Within 24 to 48 hours in the approval of the login of the Janpad Panchayat Municipal Body, the new Samagra ID is generated or updated by the state officer.

How can Change Name in my SAMAGRA ID?

An online request is made to update the pain information like date of birth name, Aadhaar number link etc. in the overall profile for the citizen, after that the number gets rectified.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *