RTPS Bihar Service Plus Online

RTPS Bihar: (लोक सेवाओ का अधिकार) Service Plus Online

RTPS Bihar (लोक सेवाओ का अधिकार) Apply Cast, Birth, Pension, Income, Residential Certificate Online Through RTPS Bihar Official Website जाती प्रमाण पत्र | आय प्रमाण पत्र | जन्म प्रमाण पत्र | पेंशन के लिए आवेदन RTPS यानी Right to Public Service  इसका अर्थ होता है लोक सेवाओं का अधिकार इस वेबसाइट पर नागरिकों से संबंधित सेवाओं के लिए जैसे: जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं उद्योग सेवाएं श्रम संसाधन विभाग की सेवाएं स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं एवं अन्य बहुत सारी सुविधाएं आरटीपीएस वेबसाइट पर एक साथ उपलब्ध है इन Services को बिहार के नागरिक कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं http://rtps.bihar.gov.in/rtps/

Advertisements



R.T.P.S Bihar Overview
Name of SchemeRTPS Bihar
StatusActive
Scheme BenefitIncome, Caste, and Residence Certificate
Updated on01/11/2021

Services List On RTPS Bihar Service Plus

  • आवासीय प्रमाण-पत्र(Residential Certificate)
  • जाति प्रमाण-पत्र (Caste certificate)
  • आय प्रमाण-पत्र (Income certificate)
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आय और संपत्ति प्रमाण-पत्र (Income and property certificate for the economically weaker section)
  • पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर रहित) प्रमाण-पत्र (Backward Class / Extremely Backward Class (without creamy layer) certificate)
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (किमी-लेयर रहित) प्रमाण-पत्र (Other Backward Class (km-less layer) certificate)
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन (Application for social security pension schemes)
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए आवेदन (Application for Chief Minister Kanya Marriage Scheme)
  • राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन (Application for National Family Benefit Scheme)
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन (Application for Chief Minister Kanya Utthan Yojana)
  • जन्म प्रमाण-पत्र (Birth certificate)
  • मृत्यु प्रमाण-पत्र (Death certificate)
  • बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के लिए आवेदन (Application for Bihar State Migrant Worker Accident Grant Scheme)
  • क्लीनिकल प्रतिष्ठान का अस्थायी पंजीकरण (Temporary Registration of Clinical Establishments)
  • क्लीनिकल प्रतिष्ठान का स्थायी पंजीकरण (Permanent Registration of Clinical Establishments)
  • अस्थायी क्लीनिकल प्रतिष्ठान का नवीकरण (Temporary Clinical Establishment Renovation)
  • स्थायी क्लीनिकल प्रतिष्ठान का नवीकरण (Renovation of permanent Clinical establishment)
RTPSRight To Public Service
StateBihar
Application ModeOnline
Scheme TypeGovernment
BeneficiariesCitizen of Bihar
Age Limit18 Years Min.
Scheme StatusActive
Official Websitehttps://serviceonline.bihar.gov.in/




How to Get Certificate From RTPS Bihar

RTPS Bihar वेबसाइट पर कोई भी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करते हैं तो आवेदन करने के बाद आपको अपने अनुमंडल जा प्रबंधक ब्लॉक पर जाकर सर्टिफिकेट लेंगे लेकिन वर्तमान स्थिति के अनुसार अब आप घर बैठे सर्टिफिकेट जेजे जाति प्रमाण पत्र / आय प्रमाण पत्र /आवासीय प्रमाण पत्र या कोई अन्य प्रमाण पत्र RTPS Bihar सर्विस प्लस वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं

तो आपको अपने प्रखंड या ब्लॉक पर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है ऑनलाइन करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर कर्मचारियों के द्वारा आपके द्वारा दी गई जानकारी चेक करने के बाद अगर सभी पूर्ण रूप से सही पाया जाता है तो आप का सर्टिफिकेट निर्गत कर दिया जाएगा डिजिटल सिग्नेचर के साथ जिसे आप कहीं भी वेबकॉपी डाउनलोड कर सकते हैं और किसी भी कार्य में इस्तेमाल कर सकते हैं इस प्रकार से RTPS Bihar सर्विस प्लस वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किए हुए प्रमाण पत्र को प्राप्त कर सकते हैं

RTPS Bihar Online Services

उपर्युक्त कुछ सेवाएं ऐसे हैं जो RTPS Bihar Service Plus पर आने की संभावना है लेकिन बहुत सारे ऐसी सेवाएं हैं जो सुचारू रूप से चल रहे हैं इन सेवाओं को बिहार के नागरिक आसानी से उपयोग कर सकते हैं एवं लाभ ले सकते हैं

Certificate के लिए Online Form कैसे करें

अगर आप किसी प्रकार के प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने से पहले निम्नलिखित डॉक्यूमेंट अपने साथ जरूर रखें जैसे

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो
  • ईमेल आईडी आवेदन कैसे करना है इसके लिए इस आर्टिकल को पूर्ण रूप से पढ़ें

🙄 विर्धा पेंशन ऑनलाइन यहाँ से करे

➡ मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना ऑनलाइन फॉर्म 

😯 स्कालरशिप ऑनलाइन फॉर्म  




आवासीय प्रमाण-पत्र (Residential Certificate) 

आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने हेतु फॉर्म नंबर 8 भरने होते हैं इसके लिए आप इस वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाएं और बाएं साइड से ”सामान्य प्रशासन विभाग की आवासीय जाति एवं आय प्रमाण पत्र सेवाओं पर क्लिक करें” और नीचे दिए गए लिंक ”आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन पर क्लिक करें”

उसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा जहां पर आपको निम्नलिखित जानकारी सही-सही भरने होंगे

  • आवेदक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पति का नाम यह सब अंग्रेजी में भरी हिंदी में यह स्वत: लिखा जाएगा
  • अपना पूरा पता लिखें
  • आवेदक का ईमेल आईडी
  • अपना राज्य चुने
  • सबडिवीजन सेलेक्ट करें
  • जिला चुनें
  • प्रखंड सेलेक्ट करें
  • स्थानीय निकाय का प्रकार चुने जैसे:-
  •  ➡ Village Panchayat (ग्राम पंचायत) से हैं या
  • (√) नगर निगम
  •  ➡ Municipality (नगर परिषद) या
  • (√) नगर पंचायत
  • अपना गांव का नाम लिखें
  • डाकघर का नाम लिखें और नीचे से पुलिस स्टेशन सेलेक्ट करें जो आपका है और
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें
  • और अपना हाल का खींचा हुआ फोटो अपलोड करें
  • Other Details में आप यह सेलेक्ट करें आप बिहार के
  • (√) स्थाई निवासी हैं या
  • (√) अस्थाई एवं आवेदन का उद्देश्य लिखे आप किस उद्देश्य से यह प्रमाण पत्र ऑनलाइन कर रहे हैं
  • नीचे शपथ पत्र का
  • (√) मार्क लगाएं एवं Apply to The Office  पर क्लिक करने के बाद डिपार्टमेंट सिलेक्ट करें और OK Button पर क्लिक करें इस प्रकार से आप आवासीय प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन RTPS Bihar Service Plus वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं




समाज कल्याण विभाग / Social Welfare Department

समाज कल्याण विभाग की तरफ से वर्तमान में ”सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं” के लिए आवेदन हो रहा है निम्न सेवाओं जैसे कन्या विवाह योजना’ परिवारिक लाभ योजना’ मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना यह सब योजना इस वेबसाइट पर आने वाले समय में ऑनलाइन  शुरू हो सकता है आप इन योजनाओं के बारे में ताजा अपडेट के लिए RTPS Bihar Service Plus Official Website देखते रहें समय-समय पर नीचे आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी देखेंगे

सुरक्षा पेंशन योजना ऑनलाइन कैसे करें

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप निम्नलिखित योग्यता अगर रखते हैं तो ही आवेदन करें इसके लिए

  • आपका उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए और आप
  • बिहार में 10 वर्षों से निवास कर रहा हो
  • और बिहार का स्थाई निवासी हो \
  • आपका प्रतिवर्ष सालाना आय ₹60000 से अधिक नहीं हो
  • और आप विधवा हो तो ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

योजनाओं का विवरण / Details of Scheme

RTPS Bihar ऑनलाइन सर्विस प्लस पर निम्न योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं एवं ऑनलाइन कर सकते हैं ऑनलाइन करने की प्रक्रिया RTPS Bihar प्लस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी एक बार जरूर देखें ऑनलाइन करते समय निम्नलिखित जानकारियां आपको फॉर्म में भरने होते हैं

CHECK [RTPS] Status

  1. बिहार राज्य निशक्त पेंशन योजना
  2. लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
  3. Indira Gandhi Old Age Pension
  4. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
  5. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना
  6. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना

उपर्युक्त सेक्शन से आप जिस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उस योजना के ऊपर Dropdown-menu से सेलेक्ट करें




आवेदक का विवरण / Applicant’s Details

  • Name of Applicant (As Per Aadhaar)
  • लिंग / Gender
  • जन्म दिनांक / Date of Birth
  • आवेदक का आधार संख्या / Aadhaar No. of Applicant
  • Father’s Name
  • Mother’s Name
  • Husband’s name
  • निर्वाचन परिचय पत्र संख्या / Voter ID No.
  • मोबाइल संख्या/Mobile No.
  • कोटि / Category
  • नाम (मतदाता पत्र के अनुसार) /Name (As per EPIC)
  • आवेदक का पहचान चिन्ह /Applicant’s Identification Mark
  • कोटि / Category
  • अल्पसंख्यक /Minority
  • आवेदक /आवेदिका का फोटो/Applicant’s Photograph

निवास का पूरा पता / Complete Address of Residence

  • जिला / District
  • अनुमंडल / Sub-Division
  • प्रखंड / Block
  • नगर / Town
  • डाकघर / Post Office
  • स्थानीय निकाय का प्रकार/Type of Local Body
  • थाना / Police Station

पेंशन अर्हता संबंधी सूचना / Information Regarding Pension Eligibility

  • अधिवास की अवधि / Duration of Domicile
  • वैवाहिक स्थिति / Marital Status
  • पति की मृत्यु की तारीख / Date of Death
  • वार्षिक आय / Annual Income

बैंक का विवरण (केवल बिहार में स्थित खाता) / Bank Details (Account located in bihar only)

  • Beneficiary Name (As Per Bank Account)
  • भालाभार्थी का नाम (बैंक खाता के अनुसार)
  • आई.एफ.एस.सी. कोड/IFSC Code
  • खाता संख्या / Account Number
  • खाता संख्या पुनः डालें/Re-enter Account Number
  • बैंक का नाम / Bank Name
  • शाखा का नाम/Branch Name

अब स्व-घोषणा एवं सहमति पर सही (√) मार्क लगाकर सबमिट बटन पर क्लीक करें




RTPS Apply Online Bihar

How to Check Application Status From RTPS Bihar Service Plus

  1. Homepage पर उपलब्ध विकल्प “नागरिक अनुभाग” -> “आवेदन की स्थिति देखें” पर क्लिक करें।
  2. “आवेदन की स्थिति देखें” फ़ॉर्म दिखाई देगा।
  3. उपयुक्त विकल्पों का चयन कर आवेदन सन्दर्भ संख्या एवं दिनांक दर्ज करें तथा [Submit] करें। Application Status प्रदर्शित होगा

RTPS Bihar Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

HELPLINE