Rojgar Mela Uttar Pradesh: यूपी रोजगार मेला 2022 नौकरी – उत्तर प्रदेश सरकार

अगर आप बेरोजगार युवा है नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर यह है कि Uttar Pradesh सरकार श्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में Rojgar Mela का आयोजन करने की घोषणा की है यह घोषणा UP Government के ट्विटर हैंडल से जारी किया गया है आइए जानते हैं रोजगार मेला में कैसे नौकरी ले सकते हैं रोजगार मेला में कौन लोग भाग ले सकते हैं सरकार के द्वारा विभिन्न जिलों में Rojgar Mela आयोजन करने की घोषणा की है

Rojgar Mela Uttar Pradesh

UP Raojgar Mela 2022

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सरकार श्री योगीआदित्य नाथ ने हर बेरोजगार को नौकरी देने का वादा को आगे बढ़ाने में लग गई है. Sevayojana Department की ओर से उत्तर प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर प्रति महिना एक बड़े Rojgar Mela को आयोजित किया जाएगा इसके साथ ही Department की ओर से UP के सभी जिले में प्रत्येक सप्ताह Rojgar Mela आयोजित होगा

Advertisements

सरकार की इससे रोजगार मेले में सभी रोजगार-स्वरोजगार देने वाले विभागों के भाग लेने से एक ही स्थान पर बेरोजगार युवाओं को Rojgar और स्वरोजगार के अधिक अवसर मिल सकेंगे औद्योगिक क्षेत्र की विशिष्टता के आधार पर इस आयोजन के लिए नोएडा और गाजियाबाद को अलग से चुना गया है

इन जिलों में आयोजित होने वाली है रोजगार मेला

 लखनऊआजमगढ़
अलीगढ़सहारनपुर
अयोध्यागाजियाबाद
बस्तीझांसी
बांदाआगरा
वाराणसीप्रयागराज और गौतमबुद्धनगर

Rojgar Mela Uttar Pradeshउत्तर प्रदेश रोजगार मेला में कौन शामिल हो सकता है

रोजगार मेला में शामिल होने से पहले सबसे पहले युवा नेशनल करियर पोर्टल पर जरूर रजिस्ट्रेशन करा लें जो विद्यार्थी एनसीएस पोर्टल/SevaYojana Portal पर रजिस्ट्रेशन किए हैं वही इस मेला में भाग ले सकते हैं रोजगार मेला में सरकार के द्वारा रोजगार देने वाले कंपनियों को बुलाया जाएगा जिसमें जो विद्यार्थी इंटरमीडिएट आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, बी टेक, इंजीनियरिंग स्टूडेंट शामिल हो सकते हैं

UP Rojgar Mela OnlineUttar Pradesh District Wise Rojgar MelaUP Rojgar Mela Registration

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *