Rojgar Mela Bihar: बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए फिर से जिलों में शुरू

Rojgar Mela Bihar के बारे में आप इस लेख में जानेंगे आप लोगों से यह निवेदन है कि इस पोस्ट को आप अपने फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप पर अवश्य शेयर कर दें ताकि अन्य विद्यार्थियों को भी जानकारी मिले और वह भी रोजगार मेला में भाग ले और नौकरी अपडेट से समय-समय पर जानकारी भी मिलते रहे तो इस लेख में आप जानेंगे किस प्रकार से रोजगार मेला में भाग लेंगे और किस जिला में किस तिथि को रोजगार मेला [Rojgar Mela Bihar] का आयोजन किया जा रहा है तो ध्यान पूर्वक इस लेख को पढ़ें और शेयर जरुर करें

अभी वर्तमान में बिहार के 3 जिला बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, पटना में अपरेंटिस रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है आगे और जिला में इसका आयोजन होने की संभावना है हम आपको इसकी अपडेट इस पेज पर देते रहेंगे इसीलिए आप इस वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहें

जिलों में शुरू रोजगार मेला

श्रम संसाधन विभाग ने इस संबंध में राज्य के सभी विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए जिलों में फिर से Rojgar Mela का आयोजन होगा। जिला व प्रमंडल स्तर पर रोजगार मेला लगाने के लिए श्रम संसाधन विभाग में गंभीरता से मंथन हो रहा है। विभाग के अनुसार अभी एक दिवसीय Job Camp का आयोजन शुरू किया गया है। एक-दो जिलों में इसकी शुरुआत हो गई है।

पंचायत चुनाव के कारण कुछ परेशानियां उत्पन्न हुई हैं, लेकिन जल्द ही सभी जिलों में जॉब कैम्प का ऑफलाइन आयोजन शुरू कर दिया जाएगा। जॉब कैंप का आयोजन जिला प्रशासन की अनुमति और Corona की Guideline का पालन करते हुए किया जा रहा है। Rojgar Mela का भी आयोजन सरकार के स्तर पर निर्णय लिए जाने के बाद ही होगा।




Rojgar Mela Eligibility

Advertisements

On-the-spot interview assignment and apprenticeship training offer (Designated and Optional Trades).  5th to 12th pass, Skill Training Certificate holder, ITI, Diploma holder, and Graduates.

Also, Check

I.T.IITI TradesApprentices
14,6052,335,423187,421

Apprentice Rojgar Mela Online Registration

अभी कुछ जिलों में अपरेंटिस Rojgar Mela Bihar का आयोजन किया जा रहा है बिहार के कुछ ही जिलों में अपरेंटिस मेला लगेंगे आपको उस मेला में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के लिए या मेला में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को देखें और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें

  • रोजगार मेला की जानकारी के लिए इस https://dgt.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं
  • यहां पर जाने के बाद मुख्य पेज पर अपॉर्चुनिटी पर क्लिक करें

Rojgar Mela Bihar

  • क्लिक करने के बाद अगला वेब पेज खुलेगा
  • जिस राज्य के रोजगार मेला कि जानकारी लेना चाह रहें है उस राज्य पर क्लिक करें

Bihar Apperentice Rojgar Mela 2021

  • क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा जहां पर उस राज्य के जिस जिलों में रोजगार मेला लगने वाले हैं उसकी तिथि और कौन-कौन से कंपनी आने वाले हैं उसका लिस्ट आपको दिखाई देगा और
  • किस ट्रेड के लिए कितना सीट रखा गया है वह आपको दिखाई देगा आप उस तिथि को उस जिला में जाकर रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं




Registration for geting jobs

Latest Rojgar Mela Zones

S.NoDistrict
1.Muzzafarpur
2.Begusaria
3.Patna

Registration for joining the job fair

जो विद्यार्थी रोजगार मेला में शामिल होना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा तभी जाकर किसी भी रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं तो नीचे आपको रोजगार मेला में शामिल होने के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें उसकी संपूर्ण विधि बताया गया है

  • सबसे पहले इस https://apprenticeshipindia.org/ वेबसाइट पर जाना होगा
  • यहां पर जाने के बाद होम पेज पर सबसे ऊपर Right Side “Register” बटन पर क्लिक करें

rojgar mela registration

  • क्लिक करने के बाद 4 विकल्प दिखाई देगा “Candidate” विकल्प पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही अगला पेज खुलेगा अब आपको अपना जानकारी आवेदन फॉर्म में ध्यान पूर्वक एवं सही सही भरना है

Bihar Rojgar Mela Panjikaran

  • अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करके सबमिट कर दें
  • उसके बाद लॉग इन कर के आगे की जानकारी भरें




Apprentice SiteClick Here
RegistrationClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *