PM Kisan Payment Today: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में सभी किसान को जानते ही होंगे इस योजना के अंतर्गत ₹2000 तीन सामान किस्तों में कुल मिलाकर ₹6000 दिया जाता है इसके लिए योग्य किसान Agriculture Department की वेबसाइट पर या PM Kisan के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं पंजीकरण करने का लिंक इस आर्टिकल के नीचे दिया हुआ है
पिछले साल 15 मई 2021 को ही पीएम किसान का ₹2000 का किस्त सभी किसान भाइयों को मिला था लेकिन इस साल 15 मई बीतने वाला है और अभी तक Installment का जानकारी आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है लेकिन यहां पर मैं आपको यह जानकारी बता दूं
PM Kisan का पहला किस्त अप्रैल और जुलाई के बीच में दिया जाता है और दूसरा किस्त अगस्त से नवंबर के मध्य में जारी किया जाता है एवं पीएम किसान ₹2000 का तीसरा किस्त दिसंबर मार्च के बीच में जारी किया जाता है इसी को देखते हुए अभी इसका समय बाकी है जुलाई से पहले इसके आने की संभावना है क्योंकि 31 मई 2022 तक PM Kisan EKYC की तिथि रखा गया है
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana Installment Status
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इंस्टॉलमेंट स्टेटस देखना बहुत ही आसान है PM Kisan के Official Application आप अपने मोबाइल में Download कर सकते हैं और उस के माध्यम से भी आप देख सकते हैं समय-समय पर और दूसरा भी दी है Official Website के माध्यम से भी अपने Installment की Status देख सकते हैं नीचे PM Kisan मोबाइल APK कैसे Download करना है इसका लिंक निचे दिया हुआ है आप Download कर सकते हैं
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
चलाया जा रहा है | केंद्र सरकार के द्वारा |
योजना की शुरुआत | वर्ष 2018 में |
EKYC Last Date | 31.05.2022 |
पीएम किसान में मिलने वाली कूल राशी | राशि ₹6000 प्रति वर्ष |
लाभार्थी | भारत के वे सभी किसान जो योग्य हो |
अधिकारिक वेबसाइट | https://pmkisan.gov.in |
Check Installment Status by This Method– इस विधि से किस्त की स्थिति जांचें
- अपने मोबाइल के Chrome Brouser को खोलें और Google पर इस pmkisan.gov.in वेबसाइट को सर्च करें
- ऑफिशियल वेबसाइट के Link पर क्लिक करने के बाद Homepage पर “Beneficiaries Status” पर क्लिक करें
- अब नेक्स्ट पेज ओपन होगा यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे 1.आधार कार्ड और 2.बैंक की अकाउंट
- आप दोनों में से किसी एक का Select करें और अपना आईडी नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करते ही
- आपके सभी इंस्टॉलमेंट का स्टेटस दिखाई देगा
- आने वाले किस्तों में FTO जनरेटर लिखा हुआ दिखाई देगा तो आप यह समझ ले कि आपका इंस्टॉलमेंट आने वाला है