Rajasthan Mukhya Mantri Scholarship Online मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2020-21
Rajasthan MukhyaMantri Scholarship Online Rajasthan आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा Rajasthan जयपुर Scholarship हेतु Online आवेदन Rajasthan स्थित राजकीय विद्मयालय निजी महा विद्यालय/विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं से निम्नलिखित योजनाओं में विभागीय वेबसाइट पर Online आवेदन आमंत्रित किया गया है आवेदन पत्र भरने से पहले छात्र एवं छात्रा अभिभावक योजनाओं से संबंधित दिशा-निर्देश नियम एवं संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों की भली-भांति अध्ययन कर लें उसके बाद ही Online आवेदन करें
योजना से संबंधित नियम दिशा निर्देश विभागीय वेबसाइट Online Scholarship पर उपलब्ध है जिन विद्यार्थियों को उनके महाविद्यालय Scholarship पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं वे अपनी महाविद्यालय के प्राचार्य से संपर्क करके रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन का कार्य कर सकते हैं जिन महाविद्यालय द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन नहीं किया है वह संयुक्त कार्यवाही करें
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना
माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की उच्च माध्यमिक परीक्षा की वरीयता सूची में प्रथम 100000 ऐसे छात्र छात्राओं को जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹250000 तक है तथा उन्हें कोई अन्य छात्रवृत्ति अथवा प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है उनके लिए ₹500 प्रति माह ₹5000 प्रति वर्ष एवं प्रतिभावन दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए ₹1000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति भुगतान करने की घोषणा किया है
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना लाभ
- नए 1 लाख विद्यार्थी जो योग्यता पूर्ण करते हो
- ऐसे समस्त विद्यार्थी जिन्हें इस योजना के अंतर्गत पिछले वर्ष छात्रवृत्ति स्वीकृति की गई थी तथा जो निरंतर नियमित रूप से उच्च शिक्षा के संस्थानों में अध्ययन कर रहे हैं
- यह योजना अल्प आय वर्ग के बच्चों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने एवं सहायता प्रदान के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है
- इस योजना का लाभ लाभान्वित छात्र एवं छात्रा के अतिरिक्त इस योजना का लाभ उन छात्र-छात्राओं को देना होगा जो निम्नलिखित समस्त शर्तों को पूरी करता हो जैसे
- जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से 12वीं परीक्षा इस वर्ष न्यूनतम 60% अंकों से उत्तीर्ण किया हुआ
- तथा जिन्होंने बोर्ड की वरीयता सूची में प्रथम एक लाख तक स्थान प्राप्त किया हो
- जिनके माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय ₹250000 तक हो
- जो राजस्थान के किसी राज्य अथवा मान्यता प्राप्त गैर राजकीय उच्च तकनीकी संस्थान में नियमित रूप से पढ़ रहा हो
- वह राजस्थान का मूल निवासी हो
- उसे भारत सरकार राज्य सरकार की किसी अन्य छात्रवृत्ति तथा समकक्ष योजना के अंतर्गत लाभ नहीं मिल रहा हो
- उसका आधार कार्ड बना हुआ हो
- जन आधार कार्ड (भामाशाह कार्ड) बना हुआ हो बिना जन आधार कार्ड (भामाशाह कार्ड) के बिना ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता
- दिव्यांग विद्यार्थियों को चिकित्सा विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से जारी 40% दिव्यांग का प्रमाण पत्र अभिप्रमाणित छाया प्रति संलग्न करना होगा
आवेदन की प्रकिर्या
ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताया गया है
- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा
- आवेदन करने के लिए कोई Application भी नहीं देना पड़ता है
- पात्रता के समस्त शर्तें को पूर्ण करने वाले विद्यार्थी ही ऑनलाइन आवेदन करें इसके ऑफिशल वेबसाइट पर सभी जानकारियां मौजूद है
Online आवेदन कितने चरण में करना होता है
Rajasthan MukhyaMantri Scholarship Online आवेदन करने के लिए 3-4 स्टेप्स में से गुजरना होता है
- प्रथम चरण में एसएसओ आईडी बनाना होता है
- दूसरा चरण में प्रोफाइल क्रिएट करना होता है और
- तीसरे चरण में Scholarship के लिए Online आवेदन करना होता है प्रक्रियाओं से Rajasthan में जो भी Scholarship सरकार के द्वारा चलाई जा रही है आसानी से Online आवेदन कर सकते हैं
छात्र वृति का नाम | मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना |
योजना वर्ष | 2020-21 |
Online शुरू होने की तिथि | 29-10-2020 |
Online समाप्ति तिथि | 31-12-2020 |
राज्य | Rajasthan |
Official Website | https://hte.rajasthan.gov.in/ |
How to Apply Rajasthan Mukhya Mantri Higher Scholarship Online
Rajasthan MukhyaMantri Scholarship Online आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको प्रोफाइल बनाना होगा उसके बाद ही Online आवेदन हो सकता है प्रोफाइल किस प्रकार बनाएं
- Rajasthan MukhyaMantri Scholarship Online आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको प्रोफाइल बनाना होगा
- उसके बाद ही Online आवेदन हो सकता है
- प्रोफाइल किस प्रकार बनाएं प्रोफाइल बनाने के लिए चार ऑप्शन है
- जनआधार
- Bhamasha
- और गूगल Account (Gmail) आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Gmail अकाउंट से साइन इन करें इसमें आपको अकाउंट वेरीफिकेशन करना होता है
- जीमेल अकाउंट साइन इन करने के बाद आपका अकाउंट वेरीफिकेशन हो जाएगा
- उसके बाद आपके जीमेल अकाउंट पर एक ई-मेल आएगा उस Email में एक लिंक रहेगा उस लिंक पर आप को Click करना है
- Click करने के बाद आपका एसएसओ आईडी दिखेगा उसके बाद आपको अपने हिसाब से पासवर्ड बना लेना है और मोबाइल नंबर एंटर करें
- अब आपको अपना स्कालरशिप Online के लिए लॉग इन करें
Create Profile Rajasthan Mukhya Mantri Scholarship
- मुख्यमंत्री Rajasthan मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना Online आवेदन के लिए
- इस वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन पर Click करें
- अब अपना डिजिटल आईडेंटिटी यूजरनेम भरे
- और पासवर्ड भरकर
- कैप्चा कोड Enter करके
- लॉगिन करें
- अगर आप अपना यूजरनेम पासवर्ड भूल गए हैं तो नीचे से फॉरगेट पासवर्ड पर Click करें
- और अपना यूजरनेम और पासवर्ड जनरेट करें
- आपके सामने नया Window ओपन होगा अब सिटीजन एप पर Click करें
- उसके बाद Scholarship पर Click करें
- अब आपके सामने स्टूडेंट नाम दिखाई देगा उसपर Click करें
- Select Students Name Click On the Name
- अपना आधार नंबर भरें OK करें
- Verify Your Identity Through OTP/Demography
अब आपके सामने फॉर्म Scholarship का फॉर्म खुलकर सामने आएगा इस फोन में आप अच्छी तरह से सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरेंगे और उपर्युक्त डॉक्यूमेंट को अपलोड करेंगे इसमें कुछ जानकारी आपको पहले से बड़े नजर आएंगे यह जानकारी आपको अपना Profile बनाते वक्त जो जानकारी दिए हैं वह जानकारी आपको Show करेगा मैं आपको यहां सलाह देना चाहूंगा आप प्रोफाइल बनाते समय अच्छी तरह से अपना प्रोफाइल बनाएं ताकि आपको Online आवेदन करते समय कोई जानकारी में त्रुटि नहीं रहे
Fill Rajasthan MukhyaMantri Scholarship Online
Upload the following Documents During Online Profile Creation
- Basic Address Proof
- Annual family Income certificate
- Caste certificate issued online
- 10th Marksheet
Form में सभी प्रकार के जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर Click करें उसके बाद आपका Profile Create हो जाएगा
Rajasthan MukhyaMantri Scholarship Online 2020-21
अब आप आसानी से कोई भी Rajasthan Scholarship के लिए Online आवेदन कर सकते हैं अब आपको Scholarship पर Click करना है उसके बाद अपना आधार नंबर डालकर वेरिफिकेशन मेथड को सेलेक्ट करें और अपना प्रोफाइल को वेरीफाई करें
वेरिफिकेशन हो जाने के बाद जिस Scholarship के लिए आप योग्य हैं उस सभी Scholarship का लिस्ट आपके सामने दिखाई देगा अब आपको Scholarship का सिलेक्शन करना है कौन से Scholarship के लिए Online आवेदन करना है उस पर मार्ग (√) लगाएं और नीचे दिए और उन को अच्छी तरह से भरी और मम्मी निम्नलिखित जानकारी भरें
Fill This Information in Scholarship Form
- Academic year
- Select Directorate (School Polytechnic) or University
- Choose Course
- Select Year
- Date of Admission
- Passed the final exam
- Roll number in final exam
- Final exam year
- The final exam passed the marksheet
- Upload Marksheet
- Last Year Percentage
- Are You Hostler- Select YES or NO
- Are You Gap in Previous Year Select- YES or NO
अगर आप Hoste में रह रहे हैं तो YES पर Click करें उसके बाद अपना FEE की राशि भरे और रसीद अपलोड करें और सबमिट बटन पर Click करें अब आपका Scholarship के लिए Online आवेदन पूर्ण रूप से सबमिट हो गया है यह Application अब कॉलेज और इंस्टीट्यूट लॉगइन पर चला गया है अब कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऑपरेटर इस Application को देखेंगे और सब कुछ सही रहने पर वह अप्रूवल देंगे या रिजेक्ट करेंगे
Important Linsk
Apply Online | Click Here |
Download Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
Income Certificate | Download |
Affidavit Regarding | Click Here |
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2020-21 हेतु विज्ञप्ति |