Pradhan Mantri Jandhan Yojna Schems
Pradhan Mantri Jandhan Yojna (PMJDY) की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी लोगों के पास बैंकिंग सुविधा को पहुंचाना है प्रथम चरण की शुरुआत 15 अगस्त 2014 को किया गया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आगे हम जानेंगे Pradhan Mantri Jandhan Yojna बैंक खाता रहने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं Pradhan Mantri Jandhan Yojna (PMJDY) के मुख्य उद्देश्य यह रहा है कि देश में सभी लोगों के पास अपना बैंक खाता हो Pradhan Mantri Jandhan Yojna (PMJDY) की शुरुआत की गई तो इसके संबंध में देश के सभी बैंकों को यह नोटिस जारी किया गया कि आप गांव से लेकर शहर तक शिविर लगाकर सभी लोगों को प्रधानमंत्री जनधन योजना [Pradhan Mantri Jandhan Yojna (PMJDY)] के अंतर्गत बैंक खाता खोलें एक अनुमान में यह बताया गया है
कि पहले से दिन लगभग 1 करोड़ से अधिक लोगों ने प्रधानमंत्री जनधन योजना [Pradhan Mantri Jandhan Yojna (PMJDY)] के अंतर्गत बैंक खाता खोलें आइए जानते हैं प्रधानमंत्री जनधन योजना [Pradhan Mantri Jandhan Yojna (PMJDY)] के बारे में और अधिक जानकारी
मुख्यमत्री कन्या उत्थान योजना Online Form
योजना का नाम | प्रधन मंत्री जनधन योजना (PMJDY) |
शुरुआत करने वाला | भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी |
योजना का प्रकार | सरकारी योजना |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
मुख्य उदेश्य | सभी के पास बैंक खता होना |
योजना की शुरुआत | 2014 |
सुविधा | बैंकिंग व्यवस्था |
योजना की वर्तमान स्थिति | चालू है (Active) |
प्रधानमंत्री जन धन योजना बैंक खाता कैसे खोलें
जैसे कि सभी लोग जानते होंगे आज हमारे आसपास में लगभग सभी बैंकों के एक छोटी सी शाखा खोल दिया गया है जिसे आप ग्राहक सेवा केंद्र के नाम से जानते होंगे इनमें से अधिकतर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण बैंक ऑफ इंडिया,इलाहाबाद बैंक ऑफ इंडिया, एवं अन्य विभिन्न बैंकों ने अपनी छोटी सी शाखा ग्राहक सेवा केंद्र खोल दिया गया है प्रधानमंत्री जनधन योजना [Pradhan Mantri Jandhan Yojna (PMJDY)] खाता खोलने के लिए आप किसी भी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर खता खोल सकते हैं जहां पर आप जाकर जन धन योजना के अंतर्गत बैंक खाता खोल सकते हैं
बेरोजगारी भत्ता 1000/Month Apply Online
जैसे ही सरकार के द्वारा जन धन बैंक खाता खोलने की बात सभी बैंकों को बोला गया तो बैंक ने यह निर्णय लिया कि मुख्य ब्रांच पर अधिक भीड़ नहीं हो इस को देखते हुए सरकार ने बैंकों ने यह निर्णय लेकर ग्राहक सेवा केंद्र खोल दिया गया और वहां पर कोई भी आदमी जिसके पास आधार कार्ड है मुफ्त में प्रधानमंत्री जनधन खाता खोल सकते हैं
Pradhan Mantri Jandhan Yojna Benefits
प्रधानमंत्री जनधन बैंक खाता रहने से होने वाले महत्वपूर्ण लाभ पहले एक बात जान लेना बहुत ही जरूरी है यह खाता वही लोग उन सकते हैं जो गरीब तबके के हो इस खाता में आप अधिक रुपए नहीं रख सकते हैं इस खाता का एक लिमिट है ग्रामीण शहरी दोनों तरह के लोग प्रधानमंत्री जनधन योजना [Pradhan Mantri Jandhan Yojna (PMJDY)] के अंतर्गत बैंक खाता खोल सकते हैं इस खाता को खोलने के लिए आधार कार्ड बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के माध्यम से तुरंत खाता खोला जाता है आधार कार्ड से बैंक खाता Open होने के कारण बैंक में आधार कार्ड लिंक हो जाता है
जिससे सरकार के द्वारा कोई भीडायरेक्ट बेनिफिशियरी ट्रांसफर के माध्यम से इस खाते में सरकार आसानी से पैसा बिना किसी रूकावट और बिना किसी धांधली और बिना किसी साइबर क्राइम बचते हुए इस बैंक खाते में पैसे भेजा जा सकता है हाल ही में लॉक डॉन होने के कारण प्रधानमंत्री जनधन खाते में महिलाओं को ₹500 उनके खाते में डीवीडी के माध्यम से भेजा गया यह इसीलिए संभव हो पाया क्योंकि सभी जन धन खाता धारकों के अकाउंट से आधार लिंक था
और इस आधार पेमेंट के माध्यम से सीधे खाताधारकों के खाते में पैसा पहुंच गया तो यह एक बहुत ही सिक्योर पेमेंट कनेक्शन हो जाता है जन धन बैंक खाता धारकों को RuPay ATM Card भी दिया जाता है जिसके माध्यम से आप एटीएम से कहीं भी पैसा लेन देन कर सकते हैं 28 अगस्त को 2014 इसी में प्रधानमंत्री जनधन योजना [Pradhan Mantri Jandhan Yojna (PMJDY)] का पूर्ण रूप से संपूर्ण भारत में सभी बैंकों के द्वारा एक साथ शिविर लगाया गया जिसमें 1 करोड़ से अधिक लोगों ने प्रधानमंत्री जन धन योजना बैंक खाता खोलें वर्तमान में लगभग 7 करोड़ से अधिक जन धन बैंक खाता होने की संभावना है