Post Matric Scholarship Online | छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करें SC/ST/BC/EBC
आज आप जानेंगे बिहार में Post Matric Scholarship Online के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू है। इसके लिए कैसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करेंगे अगर आप बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप आवेदन के बारे में सारी जानकारी लेना चाह रहे है। तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ ले एवं इसे जरूर अपने मित्रों के व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर शेयर कीजिए ताकि अन्य विद्यार्थियों को पता चलें Post Matric Scholarship Online लिंक नीचे में है सबसे पहले जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ ले उसके बाद ही आवेदन करें
Apply for Academic Year 2019-20, 2020-21, 2021-22 only |
BC/EBC Post Matric Scholarship Online |
SC/SC Post Matric Scholarship Online |
राज्य के अंदर एवं राज्य के बाहर प्रवेशिकोतर कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए राज्य की स्थापना एवं प्रतिबद्ध आए एवं केंद्र प्रायोजित योजना के अंतर्गत प्रवेशिकोतर छात्रवृत्ति योजना संचालित है। इस योजना के तहत विधिवत मान्यता प्राप्त महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय संस्थान में पढ़ रहे छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति की स्वीकृति दी जाती है। इस योजना के तहत राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराई जाती है।
Post Matric Scholarship Bihar
बिहार के अनुसूचित जाति-जनजाति SC/ST) तथा पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग (BC/EBC) के लाखों छात्रों को (Post Matric Scholarship Online) छात्रवृत्ति योजना का लाभ अब आसानी से मिल सकेगा। इसके लिए उन्हें नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। शिक्षा विभाग ने एनआईसी की मदद से बिहार का अपना ऑनलाइन पोर्टल तैयार कर लिया है।
शुक्रवार को इसे लांच करने के मौके पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार के एनएसपी पोर्टल पर आवेदन करने की निर्भरता के चलते यह योजना तीन-चार साल से लंबित चल रही है।गरीब तथा पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए इंतजार करना पड़ रहा था। एनआईसी द्वारा पोर्टल तैयार कर देने से यह इंतजार खत्म हो जाएगा। वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 तीन साल की लंबित छात्रवृत्ति योजना के लिए एक साथ आवेदन किया जा सकेगा। गरीब घर के बच्चों को अब समय पर छात्रवृत्ति की राशि मिल पाएगी। दूसरे राज्य भी इस पोर्टल का अनुसरण करेंगे।
e Shram Card Online Registration (UW)
Required Documents For Post-Matric Scholarship
- Bonafide certificate (Issued by You institution)
- Fee Structure (Issued by your current institution)
- Caste certificate
- Residential certificate
- Income certificate
- Aadhar card
- Matric, Inter, B.A Marksheet
- Bank Passbook
- Photo
- Signature
- Email id
The Last date of Post Matric Scholarship Bihar is: 15th October 2021
What is Bonafide Certificate
बोनाफाइड सर्टिफिकेट महाविद्यालय के Pad पर स्टूडेंट का पूरी डिटेल लिखा हुआ रहता है यह कॉलेज के प्रिंसिपल के द्वारा जारी किया जाता है बोनाफाइड सर्टिफिकेट में संभवत निम्नलिखित जानकारी रहती है
Bonafide certificate: This is to certify that Ram Kumar Singh son of Mohan Singh bearing Roll number “Enter Roll Number” is a student of intermediate of art (I.A) 2nd year for the academic year 2021-22. He is a Bonafide student of “Enter College Name” he is reliable Sincere hardworking and bears a good moral character (बोनाफाइड प्रमाण पत्र: यह प्रमाणित करने के लिए है कि मोहन सिंह का पुत्र राम कुमार सिंह रोल नंबर “रोल नंबर दर्ज करें” शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए इंटरमीडिएट ऑफ आर्ट (आईए) द्वितीय वर्ष का छात्र है। वह ” कॉलेज का नाम” का एक वास्तविक छात्र है, वह विश्वसनीय ईमानदार मेहनती है और एक अच्छा नैतिक चरित्र रखता है)
What is Fee Structure
नीचे आपको उदाहरण के रूप में जो Fee Structure बनता है उस का प्रारूप देख सकते हैं यहां पर यह सिर्फ उदाहरण है आप अपने महाविद्यालय से संपर्क करके फीस स्ट्रक्चर बनवा सकते हैं
- Name of a student: Ram Singh
- Father name: Mohan Singh
- Roll number: 123
- Cours Session: 2021-22
Detail of the fee
Admission Fee | 500 |
Tuition Fee | 1500 |
Registration Fee | 350 |
Examination Fee | 1500 |
Minor Dev Fee | 200 |
Misc. Fee | 420 |
Others | 150 |
Total | 4620 |
Instruction How to Registration for Scholarship>> Watch Video
https://www.youtube.com/watch?v=Ojwlhho6lzU
Also, Check
- Ration Card Download
- (Bihar Scholarship) 50 हजार स्नातक को 25 हजार इंटर पास विद्यार्थियों को मिलेगा
- PM Kisan: Online Registration ,Check Status Farmer Benefits of PM Kisan
- Berojgari Bhatta Online | बेरोजगारी भत्ता के लिए कैसे Online आवेदन करें
- SSPY उत्तर प्रदेश वृद्धजन पेंशन | दिव्यांग पेंशन | विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन
- ekalyan
Post Matric Scholarship Portal
शिक्षा विभाग के मदन मोहन झा सभागार में आयोजित भव्य समारोह में इस पोर्टल www.pmsonline.bih.nic.in को विद्यार्थियों के लिए लोकार्पित करते हुए शिक्षा मंत्री ने घोषणा की कि इस पोर्टल पर निबंधन व आवेदन के एक माह के अंदर डीबीटी के माध्यम से राशि लाभार्थियों के खाते में चली जाएगी। श्री चौधरी ने उपमुख्यमंत्री व पिछड़ा, अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री रेणु देवी तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मंत्री संतोष सुमन की मौजूदगी में इस नए प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना पोर्टल (Post Matric Scholarship Online) को लांच किया। रेणु देवी वीडियो कांफ्रेंसिंग से इस समारोह से जुड़ी थीं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2018 की स्कॉलरशिप योजना के तहत स्वीकृति दी गई है।
Post Matric Bihar Kitna Paisa Milata Hai >> Watch
Araria | Scholarship Online |
Arwal | Scholarship Online |
Aurangabad | Scholarship Online |
Banka | Scholarship Online |
Begusarai | Scholarship Online |
Bhagalpur | Scholarship Online |
Bhojpur | Scholarship Online |
Buxar | Scholarship Online |
Darbhanga | Scholarship Online |
East Champaran | Scholarship Online |
Gaya | Scholarship Online |
Gopalganj | Scholarship Online |
Jamui | Scholarship Online |
Jehanabad | Scholarship Online |
Khagaria | Scholarship Online |
Kishanganj | Scholarship Online |
Kaimur | Scholarship Online |
Katihar | Scholarship Online |
Lakhisarai | Scholarship Online |
Madhubani | Scholarship Online |
Munger | Scholarship Online |
Madhepura | Scholarship Online |
Muzaffarpur | Scholarship Online |
Nalanda | Scholarship Online |
Nawada | Scholarship Online |
Patna | Scholarship Online |
Purnia | Scholarship Online |
Rohtas | Scholarship Online |
Saharsa | Scholarship Online |
Samastipur | Scholarship Online |
Sheohar | Scholarship Online |
Sheikhpura | Scholarship Online |
Saran | Scholarship Online |
Sitamarhi | Scholarship Online |
Supaul | Scholarship Online |
Siwan | Scholarship Online |
Vaishali | Scholarship Online |
West Champaran | Scholarship Online |
Post Matric Scholarship Eligibility
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रवेशिकोतर छात्रवृत्ति योजना बिहार राज्य के अस्थाई निवासी पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र /छात्राओं के लिए संचालित है। इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित छात्र या छात्रा प्रवेशिकोतर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन के लिए योग्य होंगे
Apply for Academic Year 2019-20, 2020-21, 2021-22 only
- आवेदक को बिहार राज्य के अस्थाई निवासी होना आवश्यक है।
- आवेदक की जाति राज्य सरकार द्वारा निर्गत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल हो
- पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आय सीमा आवेदक सहित माता-पिता /अभिभावक का अधिकतम कुल वार्षिक वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए ₹150000 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए 250000 एवं वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250000 तथा वित्तीय वर्ष 2021 के लिए तीन लाख तक होना चाहिए
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवेदक के माता-पिता या अभिभावक के वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के लिए सभी स्रोतों से अधिकतम कुल वार्षिक आय ₹250000 एवं वर्ष 2021-22 से आय की अधिकतम सीमा तीन लाख तक रहना चाहिए
Post Matric Scholarship Online 2021
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के अंतर्गत मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उच्चतर कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ही छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए
एक स्तर का Course उत्तीर्ण करने के बाद दूसरे समकक्ष का कोर्स में अध्ययन करने पर छात्रवृत्ति के हकदार नहीं होंगे जैसे: अगर कोई I.Sc की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद I.A, B.A की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी बाद B.Com एवं M.Sc करने के बाद M.A कक्षा में अध्ययन करने पर छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग में आवेदक के माता-पिता के मात्र दो पुत्रों को ही प्रवेश सिकोतर छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा यह नियम पुत्रियों पर लागू नहीं होगा किंतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति में यह नियम लागू नहीं होगा
Name of Scholarship | Post Matric Scholarship Online 2021 |
State | Bihar |
Status | Active |
Academic Year | 2019-20, 2020-21, 2021-22 |
For Scholarship | SC/ST/BC/EBC |
Application Mode | Online |
Online Last Date | 31/10/2021 |
Official Website | pmsonline.bih.nic.in |
How to Apply Post Matric Scholarship Online Bihar?
- Post Matric Scholarship Online लाभ लेने के लिए सभी छात्र छात्राओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। राज्य सरकार के द्वारा विज्ञापन के माध्यम से निर्धारित तिथि के अंदर सभी आवेदक को अवश्य ऑनलाइन कर देना चाहिए
- छात्र-छात्राओं के आधार एवं मोबाइल का सत्यापन रजिस्ट्रेशन के दौरान किए गए मोबाइल पर ओटीपी (OTP) के माध्यम से होगा
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदक को Login करना होगा जिससे उन्हें Applied Scholarship Details प्राप्त होगा जिसके अनुसार आवेदक को अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे मोबाइल सत्यापन एवं बैंक खाता का विवरण अंकित करना होगा बैंक खाता में आवेदक के नाम से होना अनिवार्य है। साथ ही संस्थान पाठ्यक्रम एवं प्रमाण पत्रों का विवरण भी सही-सही अंकित करना आवश्यक होगा
आवेदन ऑनलाइन करते समय स्टार* वाली खाली जगह को भरना आवश्यक होगा अन्यथा फॉर्म का Final Submission नहीं होगा फाइनल Sumission के बाद आवेदक द्वारा इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। आवेदक के द्वारा पूर्ण पर प्रविष्ट किए गए रजिस्ट्रेशन से संबंधित आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट करने के पहले Preview करना होगा जिससे कि आवेदक अपनी प्रविष्टि का सही सही मिलान कर इस पोर्टल पर अंतिम रूप से Submit कर सकेंगे तो आप एक बार भरे गए आवेदन को पूर्ण रूप से चेक कर लें कि आपके द्वारा भरा गया आवेदन फॉर्म में जानकारी सही-सही है। अंतिम रूप से Submit किए गए आवेदन को पीडीए (Pdf) प्रिंट अवश्य करके सुरक्षित रख ले
आवेदक द्वारा आवेदन में दिए गए जाति/आवासीय/ आय प्रमाण पत्र से संबंधित प्रमाण पत्र संख्या का सत्यापन बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन बैंक खाता की जांच PFMS के Server से एवं आधार नंबर की जांच आधार Server से ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा
संस्थानों के द्वारा आपके द्वारा भरे गए आवेदनों का वेरिफिकेशन
आवेदक द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन किए गए आवेदन की सूचना पोर्टल के माध्यम से संबंधित संस्थान के नोडल पदाधिकारी के लॉगिन में प्राप्त होगी संस्थान के नोडल पदाधिकारी का यह दायित्व 15 दिनों के अंदर उनके संस्थान से संबंधित सभी रजिस्टर्ड आवेदनों का सत्यापन अनुमोदन कर दें आवेदन में त्रुटि रहने पर इससे संबंधित सूचना ससमय आवेदन दे दिया जाएगा जिससे कि आवेदन आवेदक द्वारा ऑनलाइन ही किया जा सकेगा
Scholarship Registration Process
Post Matric Scholarship Online 5 स्टेप्स में फॉर्म भरे जाते है।ं: 1st Step: Students Registration, 2nd Step: Personal Bank Details, 3rd Step: Apply For Scholarship, 4th Steps: Upload Documents and Photo और 5th Step में आपको Preview and Final Submission करने होते है।ं
- स्कॉलरशिप ऑनलाइन करने के लिए http://www.pmsonline.bih.nic.in/ वेबसाइट पर जाएं
- होम पेज पर ए स्टूडेंट Menu ऊपर ड्रॉपडाउन से स्कॉलरशिप का प्रकार चुनें एवं क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद अगला Page खुलेगा जहां पर अगर आप पहले से रजिस्टर है। तो लॉगिन करें
- नया स्टूडेंट के लिए “New Registration” पर क्लिक करें
- अगला page खुलने के बाद आप स्कॉलरशिप ऑनलाइन करने से पहले दिशा निर्देश को पढ़ ले
- Mark (√) बटन पर मार्क लगा दें और Continue पर क्लिक करें
- कंटिन्यू बटन पर क्लिक करते ही आपका पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा
- जहां पर अपना स्टूडेंट का नाम, Gender, आधार नंबर, Date of Birth, Email id, Mobile Number वेरीफिकेशन कैसे रजिस्ट्रेशन करें
Apply Online | Click Here |
Download Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
Helpline
For any query and suggestion mail us on [email protected]
FAQ on Post Matric Scholarship
Only Scanned copies for all the Original Documents as required in the online application form valid for 2019-20, 2020-21, 2021-22 should be uploaded. The List of Documents Includes
Student Aadhaar Card
Student Photograph
Bonafide Certificate from
institution Fee Receipt from
institution income Certificate valid for 2019-20, 2020-21, 2021-22
Residence Certificate
Caste Certificate
Previous Degree Passing Certificate
Previous Year Mark Sheet
You can edit information filled by you until you finalize and submit the online application.
Aadhaar Card Number is mandatory for the students in order to fill up the application form online.
No, PAN Card is not mandatory.
Students can check the status of the Online Application by logging with his/her login details.
You can take the printout of your application a number of times once you submit and upload, finalize the application.
A student can register only once on the portal for an academic year. The student can further renew without entering more details for the next academic year onwards.