इस आर्टिकल में आप जानेंगे PM-Kisan लाभार्थी का eKYC कैसे करना है एवं जिन VLE भाइयों के कंप्यूटर में Morpho Setting सही से नहीं हो रहा है या Light नहीं जल रहा है से सम्बंधित, सभी जानकारी बताया गया है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जितनी भी लाभार्थी लाभ ले रहे हैं उन सभी के लिए अब e-kyc आवश्यक कर दिया गया है जिन किसानों का ईकेवाईसी नहीं होगा उनका आने वाला अगला पेमेंट रूप दिया जाएगा अगर आप अभी तक ईकेवाईसी नहीं किए हैं तो अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर e-kyc अवश्य करवा लें
PM-Kisan EKYC Morpho Setting 2022
ई लाभार्थी पर वृद्धजन पेंशन केवाईसी के लिए Morpho का Setting अलग रहता है एवं PM-Kisan लाभार्थियों का ईकेवाईसी के लिए अलग सेटिंग रहता है इसीलिए आपको जब भी किसी योजना के लिए EKYC करें तो Morpho को Setting करना आवश्यक रहता है
Department Name | Department of Agriculture & Welfare |
Name | PM-Kisan EKYC Morpho Setting |
e-KYC Method | Through CSC or Aadhar OTP |
Official Site | pmkisan.gov.in |
Keyword | PM-Kisan EKYC Morpho Setting |
Writer Name | Poonam Chaupal |
How to Setting of Morpho for PM-Kisan EKYC?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की eKYC के लिए नीचे Morpho Setting के बारे में पूरी जानकारी बताया गया है जिसे फॉलो करके आप पीएम किसान ईकेवाईसी के लिए मोरफ़ो का लाइट नहीं जल रहा है उसकी प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं
- सबसे पहले इस https://rdserviceonline.com/ वेबसाइट पर जाएं और मोरफ़ो ड्राइवर विंडोज के लिए डाउनलोड करें
- बायोमेट्रिक मोरफो डिवाइस अपने कंप्यूटर में लगा ले और ड्राइवर को इंस्टॉल कर ले (Plug the Biometric Morpho device into your computer and install the driver)
- जब आपका ड्राइवर इंस्टॉल हो जाए तो कंप्यूटर के सी ड्राइव (Drive-C) में जाएं
- Morpho Rd Service पर क्लिक करें & Open करें
- Click on Configuration Settings (ConfigSettings), और इस प्रक्रिया को सेव कर दें
- अब यहां पर CommunicationMode:1 में लिखा होगा अब इसे “1” को हटाकर जीरो कर दे
- अब अपने PC को Re-start करें रीस्टार्ट करने के बाद आपके स्क्रीन पर बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल का Pop-UP खुलेगा
पीएम किसान केवाईसी कैसे करें?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभ ले रहे किसान ईकेवाईसी के लिए भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं इस pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाना होगा किसान कॉर्नर एरिया में ईकेवाईसी पर क्लिक करें
मैंने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पीएम किसान केवाईसी मोरफ़ो सेटिंग के बारे में बताया इसे मैं खुद Try किया हूं और मोरफ़ो डिवाइस का लाइट जलना शुरू हो गया और मैं बहुत सारे पीएम किसान बेनिफिशियरी का भी केवाईसी किया अब यह अच्छी तरह से काम कर रहे हैं आपको भी समस्या है तो इसे जरूर ट्राई करें- Contact if Any Problem- [email protected] |