PFMS Payment Kaise Dekhe: अगर आप पेंशन धारी है या स्कॉलरशिप का पैसा ले रहे हैं या कोई भी पेमेंट जो DBT के माध्यम से आपको मिल रहा है तो आप अपने खाते की स्थिति PFMS के माध्यम से देख सकते हैं आपका पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट हुआ है कि नहीं इस आर्टिकल में आपको भी PFMS पर Balance Check कैसे किया जाता है इसकी जानकारी बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें ताकि उन्हें भी इस बात की जानकारी पहुंचे
DBT and PFMS Payment 2022
P.F.M.S का अर्थ पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम होता है यह मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के द्वारा चलाया जा रहा है इस नाम से ही अर्थ समझ में आ जाता है कि जो भी पेमेंट ऑनलाइन सरकार की तरफ से भेजे जाते हैं लोगों को सीधे उनके बैंक/Post Office Account से सब्सिडी अंतरित करना प्रत्यक्ष लाभ अंतरण है। इसका उद्देश्य सरकारी प्रणाली में दक्षता, प्रभावशीलता, पारदर्शिता और जवाबदेही लाकर नागरिक के लाभ को समय पर हस्तांतरण करना है। DBT के माध्यम से सरकार लाभ के इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण को प्राप्त करने, भुगतान में देरी को कम करने और सबसे महत्वपूर्ण, लाभार्थियों के सटीक लक्ष्यीकरण को प्राप्त करने का इरादा रखती है, जिससे leakages और duplication को रोका जा सके।
PFMS Payment Kaise Dekhen– पी एफ एम एस के माध्यम से पैसा कैसे चेक करें ?
स्कॉलरशिप या पेंशन का पैसा किस तारीख को क्रेडिट हुआ है इसकी स्थिति देखने के लिए पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से चेक किया जा सकता है
- PFMS Portal पर पैसा देखने के लिए किसी भी ब्राउज़र से इस https://pfms.nic.in/ वेबसाइट को खोलें
- होम पेज पर जाने के बाद नो योर पेमेंट पर क्लिक करें
- अब अगला वेब पेज खुलेगा यहां पर आप अपने बैंक का 4 अंकों का नाम दर्ज करें और लिस्ट से बैंक सेलेक्ट करें
- खाता नंबर दर्ज करें दोबारा कंफर्मेशन के लिए खाता नंबर दर्ज करके सिक्योरिटी कोड दर्ज करें
- और Send OTP पर क्लिक करें
- आपके रजिस्टर मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें
PFMS Scholarship Online Status
Check Payment Status | PFMS Status |
FreeJobsFind | Home |