Panchayati Puraskar 2021 Begins

Online Application for Rashtriya Panchayati Puraskar 2021 Begins. National Panchayati Awards 2021 National Panchayati Awards 2021 Announced

हमारे देश में 2.6 लाख पंचायती हैं राष्ट्रीय Panchayati Puraskar 2021 पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार वर्ष 2021 में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल 2021 के अवसर पर प्रदान किए जाने वाले मूल्यांकन वर्ष 2019, 2020 के राष्ट्रीय पुरस्कारों (Awards) की निम्नलिखित श्रेणियों के लिए निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित करती है




 

  1. दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार
  2. नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार
  3. ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार
  4. और बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार

इच्छुक पंचायतों से अनुरोध किया जाता है कि उपरोक्त पुरस्कारों (Awards) से संबंधित दिशा-निर्देश और नामांकन भरने की प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक निर्देशों के विषय में मंत्रालय की वेबसाइट इस https://panchayataward.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं पंचायती 15 नवंबर 2020 दिन रविवार तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं 15 दिसंबर 2020 मंगलवार तक राज्य केंद्र शासित प्रदेश आवश्यक सत्यापन के बाद ऑनलाइन नामांकन पंचायती राज मंत्रालय को प्रस्तुत अग्रेषित कर सकते हैं नवीनतम जानकारी के लिए कृपया राष्ट्रीय पंचायती पुरस्कारों (Awards) को समर्पित वेबसाइट पर देख सकते हैं इस जानकारी को सभी संबंधित पंचायतों के साथ साझा करें ताकि राष्ट्रीय Panchayati Puraskar 2021 के लिए अधिक से अधिक योग्य पंचायत भागीदारी सुनिश्चित की जा सके पंचायती राज विभाग, सरकार भारत




 

Panchayati Puraskar 2021

  1. Deen Dayal Upadhyay Panchayat Sashaktikaran Puraskar (DDUPSP)
  2. Nanaji Deshmukh Rashtriya Gaurav Gram Sabha Puraskar (NDRGGSP)
  3. Gram Panchayat Development Plan Award (GPDPA)
  4. Child-friendly Gram Panchayat Award and (CFGPA)

दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार 2021

इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2011 में किया गया था यह पुरस्कार सामान्य श्रेणी में समग्र सुशासन के लिए सभी तीनों स्तरों जिला मध्यवर्ती एवं ग्राम में (District/Intermediate/Gram) सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पंचायतों को दिया जाता है

  1.  नागरिक सेवाएं (पीने का पानी, स्ट्रीट लाइट और बुनियादी ढांचा)
  2. प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन
  3. Serving Marginalized Section (महिलाएं, एससी / एसटी, विकलांग, वरिष्ठ नागरिक)
  4. सामाजिक क्षेत्र का प्रदर्शन
  5.  आपदा प्रबंधन
  6.  समुदाय आधारित संगठन (CBO) / स्वैच्छिक कार्रवाई करने वाले व्यक्ति
  7. ग्राम पंचायतों का समर्थन करें,
  8. राजस्व सृजन में नवाचार, और
  9.  ई-गवर्नेंस




 

नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार

इस पुरस्कार की स्थापना भारत सरकार द्वारा वर्ष 2010 में किया गया इस पुरस्कार के अंतर्गत प्रभावी ग्राम सभा के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्राम सभा को प्रोत्साहित किया जाता है

Advertisements

सामाजिक और आर्थिक संरचना में सुधार के संबंध में विशेष रूप से गांव इस पुरस्कार का उद्देश्य ग्राम सभा के संस्था को मजबूत करना एवं लेखा परीक्षा के रूप में इसे उजागर करने के लिए गांव के योजनाबद्ध आर्थिक और सामाजिक विकास को

एक पारदर्शी रूप में प्रस्तुत करने के लिए इस पुरस्कार के अंतर्गत गरीब महिलाओं और समाज के अन्य लोगों को यह पुरस्कार 1 ग्राम सभा को दिया जाता है प्रत्येक राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश में कुल ₹1000000 की पुरस्कार राशि इसके अंतर्गत दिया जाता है




 

 

ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार

यह पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2018 में किया गया इस पुरस्कार के अंतर्गत ग्राम पंचायत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस पुरस्कार का स्थापना हुआ योजना के माध्यम से फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी और कुशल कार्यान्वयन में ग्रामीण भारत के परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय महत्व के विषय ग्राम पंचायत रहे हैं इस पुरस्कार के अंतर्गत परिश्रम और इमानदारी यह पुरस्कार प्रत्येक राज्य केंद्र शासित प्रदेश में 1 ग्राम पंचायत को दिया जाता है इसमें ₹500000 पुरस्कार राशि प्रदान किया जाता है

बाल-सुलभ ग्राम Panchayati Puraskar 2021

इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी वर्ष 2019 के दौरान बाल-सुलभ प्रथाओं को रखने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जीपी के लिए यह देखते हुए कि सामाजिक विकास का मूल घटक अनुकूल माहौल बना रहा है बच्चों के स्वस्थ विकास और विकास के लिए। यह पुरस्कार एक जीपी / वीसी को दिया जाता है प्रत्येक राज्य / संघ राज्य क्षेत्र को पुरस्कार के अंतर्गत ₹500000 राशि प्रदान की जाती है




 

Panchayati Awards 2021

Award CategoryNumber of Awards
Deen Dayal Upadhyay Panchayat Sashaktikaran PuraskarAs per the list (One-third of the total awards Proposed in the thematic category)
Nanaji Deshmukh Rashtriya Gaurav Gram Sabha PuraskarOne Per State/UT
Gram Panchayat Development Plan AwardOne Per State/UT
Child-Friendly Gram Panchayat AwardOne Per State/UT

How to Apply Online Application Panchayati Puraskar

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं ऑनलाइन आवेदन करने से पहले दिशा निर्देशों का अच्छी तरह से पढ़ ले ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर से शुरू होने वाला है अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर अवलोकन करते रहें