Bihar Intermediate Admission from ofssbihar.in Here is all Information about Inter Admission Go to Official Site ofssbihar.in Reading Full Details. How to Fill Online Inter Admission Form Ofssbihar
बिहार इंटर फर्स्ट (1st) मेरिट लिस्ट हुआ जरी यहाँ से देखे किस केटेगरी का क्या कट ऑफ गया |
Ofssbihar.in क्या है?
यह इंटरमीडिएट कक्षा में स्टूडेंट हो के लिए ऑनलाइन एडमिशन की आसानी व्यवस्था है इसके माध्यम से मैट्रिक पास होने के बाद ऑनलाइन इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन ले सकते हैं
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत आने वाले इंटरमीडिएट विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ऑनलाइन व्यवस्था के तहत विद्यार्थियों का नामांकन किया जाता है इस ऑनलाइन व्यवस्था को OFSS (Online Facilitaiton System for Students) यानी कि ऑनलाइन नामांकन की सरल व्यवस्था का विकास बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा किया गया है इस व्यवस्था से विद्यार्थी संबंधित विद्यालय महाविद्यालय में नामांकन ले सकते हैं
ऑनलाइन नामांकन के लिए आवेदन कौन कर सकता है?
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना (BSEB) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इंडियन सर्टिफिकेट और सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) और किसी भी अन्य राज्य के बोर्ड के विद्यार्थी नामांकन के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं जिन्होंने इन संस्थानों से दसवीं या समकक्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की हो इंटर में नामांकन हेतु ऑनलाइन कर सकते हैं वह OFSSBIHAR.IN के माध्यम से
महत्वपूर्ण बातें इंटर में एडमिशन लेते समय इन बातों को अवश्य ध्यान रखें
एक मोबाइल नंबर एवं एक ईमेल आईडी (E-Mail ID) का उपयोग मात्र एक आवेदन भरने के लिए ही किया जा सकता है सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वह नामांकन प्रपत्र भरने के पहले पिछले वर्ष के ofssbihar.in माध्यम से राज्य के विभिन्न इंटर कॉलेज में लिए गए नामांकन हेतु जारी की गई सूची का कट ऑफ मार्क (Cutt Off) ofssbihar.in पोर्टल पर पहली अवश्य देख लें फिर यह तय करें कि वे अपना नामांकन किस विद्यालय या महाविद्यालय में प्रारंभिक प्राथमिकता के अनुसार लेना चाहते हैं
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वह नामांकन हेतु विभिन्न विद्यालयों का विकल्प सावधानीपूर्वक चुने क्योंकि वह ofssbihar.in के माध्यम से फॉर्म भरते समय एक बार विकल्प चुनने के पश्चात वही सारे विकल्प अंतिम विकल्प माने जाएंगे तथा नामांकन प्रक्रिया के दौरान उन्हें बदला नहीं जा सकेगा प्रथम/द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी अपने नामांकन के पश्चात वेबसाइट पर जाकर Slide Up का विकल्प चुन सकते हैं अगर उनके द्वारा चुने गए विकल्प में उच्चतर विकल्प के संस्थान में उनका चयन द्वितीय/तृतीय सूची में होता है तो प्रथम/द्वितीय चयन सूची का नामांकन स्वता रद्द हो जाएगा
Starting Date | 08/07/2020 |
Last Date | |
Application Fee | Rs 300/- |
Category | Intermediate Admission |
State | Bihar |
विद्यार्थी ओएफएसएस (ofss) के तहत कहां से आवेदन कर सकते हैं इसके बारे में
निम्न स्थानों एवं माध्यम से इंटर में एडमिशन ऑनलाइन नामांकन हेतु OFSS (Online Facilitaiton System for Students) के तहत आवेदन किया जा सकता है जैसी
- सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से
- जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के माध्यम से
- अपने घर के व्यक्तिगत कंप्यूटर से जिसने इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो
- इंटरनेट साइबर कैफे के माध्यम से
सहज वसुधा केंद्र के द्वारा आवेदन ऑनलाइन करने की प्रक्रिया
विद्यार्थी सहज वसुधा केंद्र पर जाकर Ofssbihar.in व्यवस्था के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए राज्य के 3410 सहज वसुधा केंद्र प्राधिकृत किए गए हैं जिनकी सूची Ofssbihar.in वेबसाइट पर उपलब्ध है सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन के लिए उन्हें निम्नलिखित चरणों से गुजरना पड़ता है
सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन करने के निम्नलिखित चरण है
अगर विद्यार्थी सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन करते हैं तो उन्हें सबसे पहले वसुधा केंद्र पर जाना होगा आवेदक या सहज वसुधा केंद्र के ऑपरेटर वेबसाइट Ofssbihar.in पर जाकर आवश्यकता अनुसार फॉर्म संख्या 5 या फार्म संख्या 6 डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल सकते हैं उन्होंने जिस बोर्ड से परीक्षा उत्तीर्ण की है जिस वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है उसके अनुसार सहज वसुधा केंद्र के ऑपरेटर फ़ॉर्म को प्रिंट लेने होंग
Form Number | Description |
Form 5 | अगर विद्यार्थी ने दसवीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से उत्तीर्ण की है या है |
Form 6 | अगर विद्यार्थी दसवीं के परीक्षा या समकक्ष की परीक्षा सीबीएसई आईसीएसई या किसी अन्य केंद्र अथवा राज्य के बोर्ड से उत्तीर्ण की है |
- फार्म संख्या 5 या फार्म संख्या 6 को कॉलम के अनुसार भरे विद्यार्थी सभी जानकारी फॉर्म में भरने के बाद फॉर्म के नीचे अपना हस्ताक्षर करना ना भूलें
- विद्यार्थी सभी जानकारी अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरेंगे फॉर्म भरने के पश्चात विद्यार्थी फॉर्म के अनुलग्नक में नामांकन के विकल्प भरेंगे फॉर्म पूरी तरह भरे जाने के पश्चात आवेदक को सहज वसुधा केंद्र के ऑपरेटर को अपने फॉर्म के साथ एक रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो भी देना होगा
- सहज वसुधा केंद्र के ऑपरेटर उस फॉर्म में भरी जानकारी को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में भर देंगे ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद सहज वसुधा केंद्र ऑपरेटर आवेदन का प्रीव्यू कंप्यूटर स्क्रीन पर आवेदक को जरूर दिखा देंगे ताकि आवेदक अपनी जानकारी से संतुष्ट हो जाएं
- सहज वसुधा केंद्र के ऑपरेटर ने आवेदन में जिस विवरणी को भरा है उस भरे हुए आवेदन की दोबारा जरूर जांच कर लें
आवेदन करने के चरण
- अगर भरे हुए सभी विवरण सही है तो सहज वसुधा केंद्र की ऑपरेटर Conform बटन पर Click करेंगे
- अगर भरी हुई सूचना सही नहीं है तो सहज वसुधा केंद्र के ऑपरेटर Modify बटन को क्लिक करेंगे जब ऑपरेटर Modify बटन को क्लिक करेंगे तो आवेदन फॉर्म फिर से खुल जाएगा और ऑपरेटर जो भी गलतियां हुई है फॉर में उसे जरूर सुधार लेंगे
- जब ऑपरेटर Conform बटन को क्लिक करेंगे तो सिस्टम से विद्यार्थी के निबंधित मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) जाएगा विद्यार्थी OTP (One Time Password) को जरूर बताएंगे और पोर्टल Ofssbihar.in में ओटीपी भरेंगे और तब विद्यार्थी का मोबाइल नंबर कंफर्म हो जाएगा
- मोबाइल नंबर कंफर्म होने के बाद विद्यार्थी को आवेदन शुल्क ₹300 सहज वसुधा केंद्र को देना होगा सफलतापूर्वक भुगतान होने के बाद सिस्टम से आवेदन की स्वीकृति प्रति उपलब्ध हो जाएगी Debit Card, Credit Card ,or Net Banking
- सहज वसुधा केंद्र के ऑपरेटर उसकी छाया प्रति निकालकर विद्यार्थी को दे देंगे विद्यार्थी को यह सलाह दी जाती है कि वे इस प्रिंट आउट रसीद को अच्छी तरह से रखें
- सफलतापूर्वक जमा होने पर विद्यार्थी को यूजर आईडी और पासवर्ड उनके द्वारा दर्ज कराई गई मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा
Ofssbihar.in आवेदन भरने की प्रक्रिया
अपने घर से कंप्यूटर के माध्यम से जिसमें इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो ofssbihar.in ऑनलाइन व्यवस्था के तहत ऑनलाइन आवेदन भरने का निम्नलिखित चरण है
आवेदन भरने के पहले लिखित जानकारी आपने पास जरूर रखें जैसे
- यदि विद्यार्थी ने दसवीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से उत्तीर्ण की है तो अपना रोल कोड और रोल नंबर जन्मतिथि तैयार रखें
- यदि विद्यार्थी ने दसवीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के समकक्ष किसी अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण की है तो अपना कुल अंक तैयार रखें
- विद्यार्थी अपना पासपोर्ट साइज का फोटो का स्कैन कॉपी कंप्यूटर में तैयार रखें ताकि सामान्य आवेदन प्रपत्र भरते समय जब जरूरत हो तो फोटो आसानी से अपलोड किया जा सके
- मोबाइल नंबर भी अपने पास रखें
- ईमेल आईडी
- आवेदक किसी भी ब्राउज़र के माध्यम से हो सके तो क्रोम ब्राउज़र उपयोग करें
- Ofssbihar.in इस वेबसाइट पर जाएं सामान्य आवेदन प्रपत्र कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म ऊपर क्लिक करें दिए गए दिशा-निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें चेक बॉक्स और उसके उपरांत एक्सेप्ट पर क्लिक करने के बाद नियम एवं शर्तों को स्वीकार करें
- इसके बाद सामान्य आवेदन प्रपत्र आपके कंप्यूटर पर खुल जाता है यदि विद्यार्थी ने दसवीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से पास किया है तो उसे पास होने का वर्ष जैसे रोल कोड रोल नंबर और जन्मतिथि भरने होंगे
- उसकी अन्य जानकारी और प्राप्तांक अपने आप आवेदन प्रपत्र में अंकित हो जाएगा
- अगर आवेदक किसी अन्य बोर्ड से दसवीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है तो यह आवश्यक है कि सामान्य आवेदन प्रपत्र में जो जानकारी मांगी गई है उसे ब
- पढ़ेंगे
- सभी जानकारियों को एक बार भर लेने के बाद आवेदक को अपना फोटो सामान्य आवेदन प्रपत्र में अपलोड करना है
- फोटो अपलोड करना आवश्यक है सभी जानकारी को भर लेने के बाद आवेदक को नामांकन के लिए विकल्प चुनना होता है
- आवेदक न्यूनतम और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकते हैं पहला विद्यालय या पहला महाविद्यालय में एक विषय एक विकल्प माना जाएगा
नामांकन के विकल्प भरने के लिए विद्यार्थी निम्नलिखित प्रक्रिया
- ड्रॉप डाउन Drop Down List से जिला को चुने
- जिला चुनने के बाद विद्यालय को चुने विद्यालय चुनने के बाद संकाय को चुने जैसे कला विज्ञान एवं वाणिज्य
- सबमिट बटन पर क्लिक करें सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आप का विकल्प दर्ज हो जाएगा
- इस प्रकार से आप सामान्य आवेदन प्रपत्र से कम से कम पांच विकल्प एवं जायदा से जायदा 20 विकल्प चुन सकते हैं
- उच्च प्राथमिकता वाले विकल्प पहले मान लिया जाए कि इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए आप की पहली प्राथमिकता विज्ञान है जो B.N कॉलेज में और दूसरी प्राथमिकता विकल्प विज्ञान संकाय में कॉलेज ऑफ कॉमर्स में है तो आप B.N कॉलेज में पहली प्राथमिकता का विकल्प भरेंगे और उसके उपरांत कॉलेज ऑफ कॉमर्स का विकल्प भरेंगे उसके बाद तीसरी चौथी पांचवी इत्यादि का विकल्प अपनी प्राथमिकता के अनुसार भरेंगे
- एक बार जब आप अपने सामान्य आवेदन प्रपत्र भर दिया तो एक बार फिर उसे ध्यान पूर्वक पढ़ ले ताकि अगर कोई गलती आपसे हुई है तो उसका पता आपको चल जाए
- आवेदन में दिया गया पूरा विवरण अगर आपको सही लगता है तो सबमिट बटन को क्लिक करें
- आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर भरे हुए आवेदन का प्रीव्यू दिखाई देगा कृपया इसके उपरांत भरे हुए आवेदन कि आप दोबारा जांच कर लें
- अगर आवेदन प्रपत्र में सभी जानकारियां आप सही पाते हैं तो कंफर्म बटन को क्लिक करें अगर पूरी भरी हुई जानकारियों को आप सही नहीं पाते हैं तो मॉडिफाई बटन को क्लिक करें और फिर से एडिट करें
नामांकन में आरक्षण एवं कोटी
Category (कोटि) | Reservation (आरक्षण ) |
Scheduled Castes (SC) | 16% |
Scheduled Tribes (ST) | 1% |
Extremely Backward Class (EBC) | 18% |
पिछड़ा वर्ग | 12% |
Important Links Ofssbihar.in
Apply Online | Click Here |
Inter 1st Cuttoff | Click Here |
Login | Click Here |
Download form 5 (BSEB) | Click Here |
Download form 6 (Non-BSEB) | Click Here |
DRC Form 7 | Click Here |
DRCC Form 8 | Click Here |
Inter Cut-off 2019 (1st Round) | Click Here |
Inter Cut-off 2019 (2nd Round) | Click Here |
Inter Cut-off 2019 (3rd Round) | Click Here |
Inter College List | Click Here |
Download Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |