North Bihar Power Distribution Corporation Limited(NBPDCL) इस लेख के माध्यम से बिहार में बिजली से संबंधित सभी जानकारी देंगे हमारे राज्य बिहार को दो भागों में बांटा गया है उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार उत्तर बिहार में कौन-कौन से जिला आते हैं और दक्षिण बिहार में कौन-कौन से जिला आते हैं इसकी भी जानकारी हम आपको इस लेख में बताएंगे साथी आप अगर बिजली का नया कनेक्शन लेना चाह रहे हैं तो उसका भी ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी देंगे |
आप घर बैठे NBPDCL Poetal पर बिजली बिल भुगतान कर सकते हैं और अपने कंज्यूमर आईडी के माध्यम से अपने बिजली Bill के Payment की Current Status देख सकते हैं अगर आपको Bijli Bill से संबंधित ही किसी प्रकार की कोई समस्या है इसका Online Complaint दर्ज करने की भी प्रक्रिया हम आपको इस लेख में बताएंगे तो आप से निवेदन है अगर आप बिजली से संबंधित जानकारी लेना चाह रहे हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें |
[su_button url=”https://www.freejobsfind.com/bpl-list-download/” target=”blank” background=”#0805ab” size=”6″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: arrow-down”] BPL List Download कैसे करें [/su_button]
NBPDCL (North Bihar Power Distribution Corporation Ltd.)
उत्तर बिहार पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड बिजली आपूर्ति एवं इसे सुचारू रूप से चलाने हेतु बिहार को उत्तर बिहार एवं दक्षिणी बिहार में बांटा गया है उत्तर बिहार को 29 Division में बांटा गया है जिसका लिस्ट निचे है इन जिलों के निवासी उपभोक्ता नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से सभी जानकारी ले सकते हैं
|
|
Quick Bill Payment of nbpdcl
Quick Bill Payment functionality provides users the facility to make payments without logging in or registering on the NBPDCL portal. In order to make payments, the consumer is required to enter the CA Number printed on the Bill.
Step 1: बिजली का बिल देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
Step 2: होम पेज पर जाने के बाद Instant Payment पर क्लिक करें
Step 3: क्लिक करने के बाद तीन ऑप्शन दिखाई देगा
1. View and Pay Bill 2. Print Receipt 3. Print Receipt by PG/Vendor
Step 4: अब View and Pay Bill पर क्लिक करें
Step 5: अपना कंज्यूमर नंबर दर्ज करें
Print Electricity Bill Receipt
बिजली का बिल पेमेंट करने के बाद तुरंत Receipt कभी-कभी नहीं निकलता है तो अगर आप अपने बिजली बिल का भुगतान कर चुके हैं तो अपने बिजली बिल का रसीद इस प्रकार से निकाले |
Step 1: सर्वप्रथम उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड (NBPDCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
Step 2: Instant Payment पर क्लिक करें
Step 2: Receipt Bill पर क्लिक करें और अपना Consumer Number और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें
Step 2: Submit बटन पर क्लिक करें पिछले भुगतान की रसीद आपको पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा
Documents for New Power Connection
अगर आप Power New Conection आवेदन करने जा रहे हैं तो अपने कंप्यूटर में सबसे पहले सभी Documents को Scan करके अवश्य रख ले Power Conection लेने के लिए आपको निम्नलिखित कागजात रहना आवश्यक है जैसे
Identity Proof
- Ration Card,
- Passport,
- Aadhar Card
- Voter ID
- Driving Licence
- PAN Card
- ID Card Issued by Government (Below Poverty Line Card)
Address Proof
- Ration Card,
- Passport
- Aadhar Card
Voter ID - Driving Licence
- Gas Connection Card
- Bill of Govt. Landline Connection
- Photo Identity Card (issued by any Govt. Agency)
[su_button url=”https://www.freejobsfind.com/virdha-pension-payment-status/” target=”blank” background=”#0805ab” size=”6″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: users”]वृद्धजन Payment Status कैसे देखे [/su_button]
Apply New Electricity Connection
अगर आप बिजली का नया कनेक्शन लेना चाहते हैं नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड का कंजूमर बनना चाह रही हैं तो नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन इस प्रकार से कर सकते हैं |
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एनबीपीडीसीएल वेबसाइट पर जाएं |
- न्यू कनेक्शन पर क्लिक करें |
- अब न्यू कनेक्शन से संबंधित गाइडलाइन को ध्यानपूर्वक पढ़ें |
- आप कौन सा Conection लेंना चाह रहें है अलग अलग LT & HT Conection Guidline पढ़े
- उसके बाद निचे कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें |
- अगला पेज एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा फॉर्म में सही जानकारी भरें
- डाक्यूमेंट्स अपलोड करने और एक बार ठीक से सभी जानकारी देखे ले और Submit करें |
What is LT and HT Connection
बिजली का कनेक्शन (Electricity New Conection) दो प्रकार का होता है एक होता है HT Conection इस प्रकार के कनेक्शन में High Voltage का वितरण होता है | एवं दूसरा होता है LT Conection इस प्रकार के कनेक्शन में Low Voltage का सप्लाई होता है इसमें 230 वोल्ट सिंगल फेज और 400 वोल्ट 3 फेज का कनेक्शन आता है तो आप एलटी कनेक्शन ही लें अगर आप घर में उपयोग के लिए कंज्यूमर बनना चाह रहे हैं तो |
Online Power Complaint Registration System
अगर आप बिजली उपभोक्ता हैं और अगर आपको अपने मीटर में उपयोग से ज्यादा Bill आ रहा है या आपको नए कनेक्शन लेने में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है या आप बिजली कनेक्शन से संबंधित कोई और अन्य समस्या अगर है तो आप इसकी शिकायत भी NBPDCL Portal पर ऑनलाइन कर सकते हैं |
Stepe 1 बिजली से संबंधित शिकायत करने के लिए इस https://nbpdcl.co.in वेबसाइट पर जाएं
Stepe 2 यहां पर जाने के बाद Online Compalaint पर क्लिक करें
Stepe 3 Complaint Registration पर क्लिक करें
Stepe 4 अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खोलकर आएगा
Stepe 5 इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही-सही भारी जैसे
Stepe 6 कंजूमर नंबर भरे
Stepe 7 कंपनी का नाम भरे, मोबाइल नंबर, डिवीजन भरे, सबडिवीजन सेक्शन, अपना पर्सनल एड्रेस भरे और
Stepe 8 आपका कंप्लेन किस कैटेगरी के लिए हैं वह dropdown-menu से सेलेक्ट करें
- जैसे i.Billing से संबंधित ii. मीटर से संबंधित iii. बिजली सप्लाई से संबंधित या iv. कोई अन्य वह चुने
Stepe 9 अपना शिकायत लिखें
Stepe 10 सिक्योरिटी कोड दर्ज करके कंप्लेन को सबमिट करें
इस तरह से बिजली विभाग में बिजली से संबंधित शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं |
Download SUVIDHA App For Power Related Information
नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड (NBPDCL) के तरफ से एंड्रॉयड एप्लीकेशन लॉन्च किया है जिसका नाम है सुविधा (SUVIDHA) इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप ऑनलाइन बिजली भुगतान कर सकते हैं अपनी बिजली बिल की शिकायत कर सकते हैं अपने कंज्यूमर आईडी दर्ज करके बिजली बिल की स्थिति देख सकते हैं एवं पिछले भुगतान की स्थिति भी जान सकते हैं एवं बिजली से संबंधित अन्य कोई जानकारी हो इस सुविधा (SUVIDHA) Android Mobile App पर आप देख सकते हैं डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर लिखे सुविधा (SUVIDHA) और नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (NBPDCL) के तरफ से इस एप्लीकेशन को दिया गया है
Quick Links of NBPDCL
Apply New Power Connection | Click Here |
Complaint Registration | Click Here |
Check Billing Status | Click Here |
Download Suvidha APK | Click Here |
Quick Bill Payment | Click Here |
Official Site | Click Here |