Navy Online Form

Short Information: अगर आप नौसेना में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है समुद्री लहरों से टकराने की इच्छा रखने वाले एवं नौसेना में अपना करियर बनाने के लिए अगर आप भी सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए अच्छी है नौसेना में विभिन्न पदों (Navy online form 2021) के लिए 2000 से अधिक पदों के लिए नौकरियों की Bumper बहाली निकाला गया है नौसेना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से जुड़ी अन्य जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है अगर आप नौसेना में नौकरी के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं तो ध्यान पूर्वक इस लेख को पढ़े साथ ही साथ इंडियन आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट को भी देख सकते हैं | Join Indan Navy

नौसेना भर्ती पदों का विवरण (Navy Online Form)

  • भारतीय नौसेना ने इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 500 AA और 2000 SSR Posts को भरने का प्रस्ताव दिया है।
  • आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA) – 500
  • सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (SSR) – 2000

शैक्षणिक योग्यता

आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA) : उम्मीदवार को 12th कक्षा में Math, Physics या इनमें से कोई एक विषय में- (केमिस्ट्री / बायोलॉजी / कंप्यूटर साइंस) में 60% या इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए |

आयु सीमा

आवेदक की आयु सीमा 17-20 वर्ष के बीच होनी चाहिए

Online Starting Date26 APRIL 2021
Online Last Date05 MAY 2021

चयन प्रक्रिया (Selection Process)- Navy Online Form

नौसेना में जो भर्ती आया है इसमें जो भी आवेदक ऑनलाइन आवेदन करेंगे सबसे पहले सभी आवेदन को जांच किया जाएगा आवेदन पूर्ण रूप से सही पाए जाने पर 12वीं कक्षा में प्राप्त प्राप्तांक के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा यहां पर मैं आपको यह बता दूँ अलग-अलग राज्यों के लिए कट ऑफ मार्क्स अलग हो सकते हैं उसके बाद आवेदक का प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा रिटन एग्जामिनेशन होने के बाद शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा होगा उसके बाद निधि कल के लिए बुलाया जाएगा तत्पश्चात अंतिम परीक्षाफल प्रकाशित होगा मेघा सूची में नाम आने के बाद जॉइनिंग लेने का प्रक्रिया शुरू होता है

ज़रूरी दस्तावेज़

निम्नलिखित दस्तावेज़ों को नीचे दिए गए क्रम में आवेदन के साथ मजबूत धागे से कागज में करके उसमें बाँध देना चाहिए:-

  • आवेदन को बड़े अक्षरों में भरें एक हाल ही में खींचे गए पासपोर्ट आकर का फोटो को उपर दाहिने कोने में चिपकाएँ और एक अतिरिक्त हाल ही में खींचा गया फोटो जिसपर अभ्यर्थी का नाम लिखा हो संलग्न आवेदन पत्र के साथ पीछे लगा दें हाल ही में खींचे गए फोटो के न होने पर, अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगाI
  • निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वयं अभिप्रमाणित प्रति दें:-
  • जन्म तिथि के सत्यापन के लिए मैट्रिक / समतुल्य प्रमाणपत्र
  • डिप्लोमा / उच्चतर बोर्ड परीक्षा / मैट्रिकुलेशन जो भी लागू हो का अंक पत्र और प्रमाणपत्रI
  • अधिवास प्रमाण पत्र

आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखे हुए 22 X 10 से. मी. आकार को दो लिफाफे इसमें से एक लिफाफे पर 10 रुपये की टिकट लगाएं और दूसरे लिफाफे को बिना टिकट के ही भेजेंI (ए ए भर्ती के लिए सफेद रंग का लिफ़ाफ़ा और एस एस आर / एम आर / एन एम आर भर्ती के लिए भूरे रंग का लिफ़ाफ़ा भेजेंI आवेदन वाले लिफाफे पर भर्ती की किस्म, राज्य का नाम, परीक्षा में प्रतिशतता और उत्तीर्ण की गई परीक्षा का नाम साफ साफ लिखा हुआ होना चाहिएI उदाहरण:- ए ए (130 बैच) – केरल 65% (10+2 विज्ञान) या एस एस आर (2/2011 बैच) – हरियाणा 76%- (10+2 विज्ञान) आवेदनों की छ्टनी का उच्चतर शिक्षा के अंकों की प्रतिशतता के आधार पर सूची तैयार की जाती है

Examination Criteria

SubjectMarks
  • English
  • Mathematics
  • Science
  • General Science
100
Negative Mark1/4 (0.25)

Go to the Indian Navy official Website to Apply Online Form

Also, Check This Links

Scroll to Top