Mukhyamantri Udyami Yojana Apply Online | SC/ST/EBC युवा उद्यमी योजना

Mukhyamantri Udyami Yojana 2021 आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा उद्यमी योजना का शुरूआत किया गया है इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोग किस प्रकार के लाभ ले सकते हैं एवं उद्यमी योजना का क्या उद्देश्य है सभी जानकारी आपको इस लेख में देखने को मिलेगा |

मुख्यमंत्री Udyami Yojana 2021 Online आवेदन करने से संबंधित एवं इस योजना में कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं सभी इंफॉर्मेशन आपको इस लेख में पढ़ने को मिलेगा तो जो लोग मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के बारे में जानना चाह रहे हैं वह अपने को ध्यानपूर्वक पढ़ें

Table of Contents

SC/ST/EBC युवा उद्यमी योजना

Advertisements

[su_box title=”बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना” box_color=”#fafb34″ title_color=”#0907ae” radius=”7″]Mukhyamantri Udyami Yojaan: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर 2021 को रात 12:00 बजे समाप्त हो गया यह ऑनलाइन 17 जून से ही हो रहा था उद्योग विभाग के अनुसार 17 सितंबर शाम 7:00 बजे तक लगभग 57000 आवेदन आए हैं अब इन सभी आवेदनों को जांच किया जाएगा महिला के लिए 11625 आवेदन मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के लिए आवेदन किए हैं युवा उद्यमी योजना के लिए 15971 आवेदन आए हैं एवं एससी एसटी वर्ग योजना को लेकर 12876 एवं इसी के लिए 16327 ऑनलाइन आवेदन अभी तक कर चुके हैं अब इन सभी आवेदन कर्ताओं के आवेदन को जांच हो जाने के बाद एवं सिलेक्शन करने के बाद इनके योजना हेतु रुपयों का आवंटन होगा[/su_box]

udyami yojana online

योजनाओ के नाम
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग संकल्प
महिला संकल्प
युवा संकल्प

SSPY उत्तर प्रदेश वृद्धजन पेंशन | दिव्यांग पेंशन | विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन

Udaymi Yojana 2021 योजना अंतर्गत लाभार्थियों की योग्यता निम्नलिखित होना चाहिए

  • लाभुक बिहार के स्थायी निवासी हों
  • अनुसूचित जाती /अनुसूचित जनजाति /अति पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा के अंतर्गत हो
  • कम से कम 10+2 या इंटरमीडिएट, आई टी आई, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा या समकक्ष उत्तीर्ण हो
  • उम्र सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो
  • इकाई प्रोप्राइटरशीप फर्म, पार्टनरशीप फर्म, LLP अथवा, PVT.LTD.Company हो
  • प्रोप्राइटरशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN पर किया जा सकता है
  • प्रस्तावित फर्म के नाम से चालू खाता (Current Account) हो

Online Application के साथ अपलोड करने हेतु अपेक्षित Documetns SC/ST के लिए

  • स्थाई निवास प्रमाण-पत्र
  • मैट्रिक प्रमाण- पत्र (जन्म तिथि के सत्यापन हेतु)
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण-पत्र
  • जाती प्रमाण-पत्र (पिता के नाम से)
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फोटो (तुरंत का खींचा हुआ पासपोर्ट साइज़ 120 KB)
  • हस्ताक्षर का नमूना (अधिकतम 120 KB)

बकरी पालन योजना ऑनलाइन आवेदन 

युवा संकल्प

Mukhyamantri Udyami Yojana अंतर्गत लाभार्थियों की योग्यता निम्नवत होगी

  • लाभुक बिहार के स्थायी निवासी हों
  • अनुसूचित जाती /अनुसूचित जनजाति /अति पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा के अंतर्गत हो
  • कम से कम 10+2 या इंटरमीडिएट, आई टी आई, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा या समकक्ष उत्तीर्ण हो
  • उम्र सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो
  • इकाई प्रोप्राइटरशीप फर्म, पार्टनरशीप फर्म, LLP अथवा, PVT.LTD.Company हो
  • प्रोप्राइटरशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN पर किया जा सकता है
  • प्रस्तावित फर्म के नाम से चालू खाता (Current Account) हो

ऑनलाइन आवेदन के साथ अपलोड करने हेतु अपेक्षित दस्तावेज अति पिछड़ा वर्ग के लिए

  • स्थाई निवास प्रमाण-पत्र
  • मैट्रिक प्रमाण- पत्र (जन्म तिथि के सत्यापन हेतु)
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण-पत्र
  • जाती प्रमाण-पत्र (पिता के नाम से)
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फोटो (तुरंत का खींचा हुआ पासपोर्ट साइज़ 120 KB)
  • हस्ताक्षर का नमूना (अधिकतम 120 KB)

ऑनलाइन आवेदन के साथ अपलोड करने हेतु अपेक्षित दस्तावेज महिला के लिए

  • स्थाई निवास प्रमाण-पत्र
  • मैट्रिक प्रमाण- पत्र (जन्म तिथि के सत्यापन हेतु)
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण-पत्र
  • जाती प्रमाण-पत्र (पिता के नाम से)
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फोटो (तुरंत का खींचा हुआ पासपोर्ट साइज़ 120 KB)
  • हस्ताक्षर का नमूना (अधिकतम 120 KB)
  • Current Account संकल्प के निर्गत की तिथि महिला के लिए दिनांक 13-05-2021 के बाद का साक्ष्य के साथ या जिन्हो ने पहले अप्लाई किआ था

Important Point Udyami Yojana Bihar

  • सम्बंधित प्रक्षेत्र के युवा युवतियों को कुल परियोजना लागत (प्रति इकाई) का 50 प्रतिशत अधिकतम रूपया 5,00,000 (पाँच लाख) ब्याज मुक्त ऋण जिसे ७ वर्षों (84समान क़िस्तों) में अदा करना है
  • स्वीकृत राशि का 50% अधिकतम 500000 (पांच लाख) विशेष प्रोत्साहन योजनान्तर्गत अनुदान/सब्सिडी देय होगा
  • चयन के उपरांत लाभुकों के प्रशिक्षण के लिए प्रति इकाई रूपया २५,००० की व्यवस्था
  • इस योजना के अंतर्गत केवल नये उद्योंगों के स्थापना के लिए लाभ देय होगा I इन इकाइयों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन निति 2016 का लाभ भी देय होगा

Inter First Division Scholarship Online | मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना

Mukhyamantri Udyami Yojana Onine  2021 आवेदन करते समय आपको निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे जैसे:

  • जाति प्रमाण पत्र यह JPG/JPEG/PDF Format में अपलोड करें
  • मैट्रिक या दसवीं पास का प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि स्पष्ट दिखाई दे रहा हो अपलोड करें
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष प्रमाण पत्र
  • उच्चतम शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • संस्थान या इकाई प्रमाण पत्र
  • संस्था या इकाई या निजी पैन कार्ड
  • जमीन से संबंधित रसीद दस्तावेज अपलोड करें
  • कौशल प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र यदि आपके पास है तो अपलोड करें
  • चेक (Cancelled Check)अपलोड करें
  • प्रोफाइल फोटो अपलोड करें
  • हस्ताक्षर फोटो अपलोड करें

Registration Process Udyami Scheme 2021

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगइन करके ऑनलाइन आवेदन भरेंगे

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना विभिन्न चरणों में आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे इनमें से प्रथम चरण

  1. व्यक्तिगत जानकारी
  2. शिक्षा
  3. परिवारिक विवरण
  4. संगठन का विवरण
  5. परियोजना विवरण
  6. वित्त विवरण
  7. बैंक विवरण
  8. दस्तावेज अपलोड, इन प्रक्रियाओं से आपको मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने होंग

 

Mukhyamantri Udyami Yojana online Fomr

रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप लॉग इन कर ले लॉग इन करने के बाद आपको प्रथम चरण

व्यक्तिगत जानकारी भरने होंगे व्यक्तिगत जानकारी फॉर्म में सर्वप्रथम

  • अपना प्रथम नाम -मध्यम नाम एवं अंतिम नाम चुने
  • आप महिला है या पुरुष लिंग चुने
  • जन्मतिथि
  • माता-पिता या अभिभावक का नाम लिखें
  • आप शादीशुदा है इसकी स्थिति चयन करें
  • आवेदक का पता भरें
  • आवेदक का आधार संख्या
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • उद्योग का प्रकार चुनें
  • जाति चुने एवं शैक्षणिक योग्यता सेलेक्ट करके Save बटन पर क्लिक करें

Udyami Yojana Pdf Form

 

Udyami Yojana के अंतर्गत लगाने वाले उद्योग सूचि

    • mukhyamantri udyami yojana
    • mukhyamantri udyami yojana bihar
    • mukhyamantri udyami yojana sc st
    • mukhyamantri udyami yojana sc st bihar
    • Online MUY 2021
    • sc st mukhyamantri udyami yojana
    • mukhyamantri udyami yojana mp
    • mukhyamantri udyami yojana mp

    Bihar Mukhayamantri Udhyog Yojana Apply Links

    Apply OnlineClick Here
    Download InstructionClick Here
    Official WebsiteClick Here
    Download Start Up ListClick Here

    Helpline Udyami Yojana 2021

    विशेष जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर +9118003456214 पर प्रत्येक कार्य दिवस को १० बजे पूर्वाह्न ५ बजे अपराह्न तक संपर्क किया जा सकता है