Kanya Utthan Yojna Online Form

Kanya Utthan Yojna Onlin Kanya Utthan Yojna Online

Kanya Utthan Yojna इस योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी में पढ़ रहे बच्चियों के लिए सरकार ने कोरोना काल में आंगनवाड़ी में पढ़ रहे बच्चों के खाते में उनके गर्म पक्का भोजन एवं THR के स्थान पर सीधे बैंक खाते में राशि भेजने का ऐलान किया है

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन हो रहा है बिहार के अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ी मैं पहले से निबंधित सभी लाभार्थी को कोरोनावायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने इस योजना का शुभारंभ किया मुख्यमंत्री Kanya Utthan Yojna ऑनलाइन आवेदन कैसे करें नीचे इसकी जानकारी देखें

Bihar Kanya utthan Yojna Online

Mukhymantri Kanya Utthan Yojna क्या है

मुख्यमंत्री Kanya Utthan Yojna यह सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली बहुत ही अच्छी योजना है मुख्यमंत्री Kanya Utthan Yojna की शुरुआत राज्य सरकार ने एक बालिका के जन्म पर ₹5000 एवं इंटर परीक्षा पास होने पर ₹10000 दिया जाता है लेकिन जो लड़की अनमैरिड अविवाहित होती है उन्हें ही इंटर पास होने पर ₹10000 दिया जाता है

इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार ने अप्रैल 2018 में मुख्य रूप से शुरू किया था और यह योजना अभी भी चल रहा है इस योजना के अंतर्गत ग्रेजुएशन स्नातक पास होने पर ₹25000 दिए जाते हैं यह बहुत ही अच्छी कल्याणकारी योजना है योजना का मुख्य उद्देश्य परिवार में लड़कियों की शिक्षा पर जोर देने का है या मुख्यमंत्री Kanya Utthan Yojna के तहत राज्य में प्रत्येक परिवार की दो लड़कियां तक ही सीमित है

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना निर्देश

Advertisements

यानी एक परिवार में दो लड़कियां हैं इस योजना का लाभ ले सकता है लड़की के जन्म लेने पर ₹5000 दिए जाते हैं यह पहले ₹2000 ही था लेकिन इसे बढ़ाकर 5000 कर दिया गया है राज्य सरकार ने बालिका एनी लड़की के जन्म के समय ₹2000 पहली किस्त में प्रदान करती है 1 साल हो जाने के बाद अभिभावक को ₹1000 एवं दूसरी किस्त में प्रदान करती है इसके लिए प्रत्येक 1 वर्ष के बच्चे को आधार संख्या से जोड़ना चाहिए

मुख्यमंत्री Kanya Utthan Yojna ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

मुख्यमंत्री Kanya Utthan Yojna

Kanya Utthan Yojna Important Documents

मुख्यमंत्री Kanya Utthan Yojna में लगने  वाले महत्वपूर्ण कागजात निम्नलिखित है 

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • वोटर आईडी कार्ड
  • Bank Passbook
  • Passport Size की फोटो
  • 12th कक्षा की मार्क शीट
  • स्नातकथ (Gradution) की मार्क शीट

मुख्यमंत्री Kanya Utthan Yojna अंतर्गत 0-2 वर्ष आयु वर्ग के बच्ची के लिए आवेदन प्रपत्र

Mukhyamantri कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी में पढ़ रहे बच्चों की ऑनलाइन करते समय महत्वपूर्ण जानकारी आपको भरना होता है जैसे सबसे पहले आपको वित्तीय वर्ष चुनना होगा जिसे आप 2020-21 उसके बाद योजना का नाम आप को चुनना होगा जैसे

  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
  • उसके बाद अपना District चुनें
  • जिला चुनने के बाद परियोजना का नाम
  •  परियोजना किसके अंतर्गत यानी कहां पर है उसका नाम चुनें
  • किस क्षेत्र में पड़ता है
  • पंचायत चुनें  के फिर बाद में Village
  • उसके बाद उस गांव का वार्ड नंबर यह सब जानकारी आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत 2 वर्ष आयु वर्ग के लिए आवेदन पत्र है
kanya utthan yojana

kanya utthan yojana

व्यक्तिगत विवरण

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन करते समय व्यक्तिगत जानकारी

  • आधार नंबर माता का माता का नाम जिस प्रकार से आधार में लिखा है
  • आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या
  • शिशु का नाम अंग्रेजी & हिंदी में भी लिखना होता है
  • पिता का नाम अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों में लिखें
  • माता का नाम अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों में लिखिए
  • उसके बाद श्रेणी चुने किस जाति के हैं जैसे सामान्य जाति, ओबीसी, एससी, एसटी, ओबीसी, और बीसी इनमें से जो हो वह चुने
  • अगर माता की मृत्यु होने की स्थिति है तो इसे हां या ना करें
  • उसके बाद मोबाइल नंबर यह सब जानकारी व्यक्तिगत विवरण में भरें

बैंक का विवरण

मुख्यमंत्री Kanya Utthan Yojnaऑनलाइन करते समय बैंक का विवरण डालना होता है जिसमें

  • बैंक का खाता नंबर जो बिहार में स्थित किसी भी बैंक में हो
  • उसके बाद उस बैंक का आईएफएससी कोड
  • और बैंक का नाम जरूर चुने
जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करे(जन्म प्रमाण पत्र केवल .jpg या .pdf Format में 300KB तक में अपलोड करे)
माँ के साथ बच्चे की तस्वीर अपलोड करें(माँ के साथ बच्चे की तस्वीर केवल .jpg Format में 200KB तक में अपलोड करे)

Apply Online Link

ऑनलाइन भरने का प्रपत्र के लिए यहां क्लिक करें
पहले से रजिस्टर्ड यूजर |  लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन भरे गए प्रपत्र के लिए] यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

आपको मुख्यमंत्री Kanya Utthan Yojna ऑनलाइन करने से संबंधित किसी भी तरह की कोई अन्य जानकारी एवं कोई समस्या आ रहा है तो नीचे दिए जा रहे ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं कांटेक्ट करने के लिए अपनी ईमेल आईडी से नीचे दिए जा रहे ईमेल आईडी पर अपना समस्या भेजें

डाटा भरने में किसी तकनीकी समस्या के लिए । कृपया:-  [email protected] को ई-मेल करे.