Mukhya Sevika Online 2022: सेविका पद हेतु ऑनलाइन आवेदन करें Apply Now

Mukhya Sevika Online 2022: मेरे प्रिय पाठको मैं आप लोगों को ताजा नौकरी के बारे में समय-समय पर बताते रहता हूं वर्तमान में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा मुख्य सेविका के मुख्य परीक्षा के अंतर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश लखनऊ के नियंत्रण Mukhya Sevika के 2693 पदों पर भारत के सुयोग्य नागरिकों से Online आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस आर्टिकल में मुख्य सेविका पद के लिए Registration से संबंधित आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बताऊंगा मैं आप लोगों से निवेदन करता हूं इस आर्टिकल को जरूर एक दूसरे को शेयर करें

मुख्य सेविका मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारंभिक परीक्षा के में प्राप्त Score के आधार पर किया जाएगा इसीलिए इस Exam में केवल वही आवेदक Online application कर सकते हैं जो प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2021 (Preliminary Eligibility Test-2021) में सम्मिलित हुए हैं एवं उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड जारी किया गया है।

Latest Update: मुख्य सेविका मुख्य परीक्षा हेतु उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से ऑनलाइन आवेदन 3 अगस्त से लेकर 24 अगस्त 2022 तक कर सकते हैं आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक से जरूर डाउनलोड कर ले

BSSC Inter Leve Score Card 2022: डाउनलोड स्कोर कार्ड परीक्षा-2014

UPSSSC Mukhya Sevika Online 2022 Full Details

Advertisements

जो आवेदक मुख्य सेवा सेविका पद हेतु आवेदन करना चाहते हैं सबसे पहले अधिकारी के वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर ले Downlaod कर Link के नीचे दिया गया है। एवं सभी जानकारी सावधानीपूर्वक अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें Mukhya Sevika Post हेतु आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से Online है इसके लिए अभ्यर्थी को वेबसाइट पर जाने होंगे आवेदन करने से संबंधित दिशा-निर्देश नीचे दिया गया है।

Mukhya Sevika Online Apply
Department NameUttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission, Lucknow
Post NameMukhya Sevika
Total Post2693
Online Starting date03.08.2022
Last date24.08.2022
Modification31.08.2022
Apply modeOnline
Application feesसभी कैटेगरी के लिए 25 रु
Official websitehttp://upsssc.gov.in

Mukhya Sevika Online 2022- Documents उत्तर प्रदेश मुख्य सेविका पद हेतु कागजात

  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • स्कैन किया हुआ सिग्नेचर
  • हाल का खींचा हुआ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य कागजात जिसकी मांग की जाएगी आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे पढ़े।

PM Apprenticeship Mela 2022: रोजगार मेला शुरू अभी जल्दी से रजिस्ट्रेशन करें

CategoryNumber of Post
आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष अधिकतम 40 वर्ष
अनारक्षित1079
अनुसूचित जाति565
अनुसूचित जनजाति53
अन्य पिछड़ा वर्ग727
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग269
Total2697

Apply Online- Mukhya Sevika Bharti 2022

अभ्यार्थी से अनुरोध की जाती है कि वह विज्ञापन को सावधानी पूर्वक पढ़ हैं। और भली-भांति समझ ले विज्ञापित पद हेतु वांछित अनिवार्य योग्यता धारण करती हूं साथी आयु सीमा के अंतर्गत आते हैं तो आवेदन इस प्रकार से करें-

  • आवेदक आयोग की वेबसाइट इस http://upsssc.gov.in/ पर जाएं।
  • होम पेज पर लाइव एडवर्टाइजमेंट सेगमेंट के अंतर्गत संबंधित विज्ञापन पर क्लिक करें।
  • अभ्यार्थी को प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के Registration Number के वेरिफिकेशन हेतु ओटीपी माध्यम से वेरीफाई करें।
  • लॉग इन करने के बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरे जैसे- नाम> पिता का नाम>> माता का नाम>> स्थाई पता>> आरक्षण>> जन्म तिथि>> वैवाहिक स्थिति>> अपना पता>> मोबाइल नंबर>> ईमेल आईडी इत्यादि जो आवेदन फॉर्म में मांगे जा रहे हो।

LNMU Part-1 Online Admission: BA/B.Sc/B.Com एडमिशन शुरू है ऐसे करें आवेदन

UPSSSC Mukhya Sevika Bharti 2022
UPSSSC Mukhya Sevika Bharti 2022
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट कर करें।
  • उसके बाद अपना फोटो एवं सिग्नेचर को अपलोड करें एवं फिर से अन्य विवरण को एक बार अच्छी तरह से चेक कर लें और सबमिट करें।
  • फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आवेदन शुल्क भरे।
  • आवेदन शुल्क आप क्रेडिट/कार्ड डेबिट/कार्ड इंटरनेट बैंकिंग या एसबीआई नेट बैंकिंग चालान के माध्यम से भी कर सकते हैं।
  • आवेदन फीस जमा हो जाने के बाद आवेदन फॉर्म को प्रिंट आउट कर लें।

ITBP Sub Inspector Bharti- Eligibility, Apply Online, Download Notice 2022

FAQ- Mukhya Sevika Online 2022

Who can apply for the post of Uttar Pradesh Chief Sevika ?

Only those candidates can apply for the post of Chief Sevika, who have been selected on the basis of score card in the preliminary qualifying examination 2021 and they have been issued a score card by the board.

Where to apply for the post of Uttar Pradesh Chief Sevika Online ?

To apply online, you can apply from 3 August 2022 to 24 August 2022 by visiting the official website of Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission.

Apply Online Click Here
Downlaod NoticeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *