Matric Inter Duplicate Certificate प्रमाण पत्र खो गया है यहाँ से दुबारा मेलेगा 2022

Matric Inter Duplicate Certificate / Graduation Duplicate Certificate: ऐसा कई बार देखा गया है कि जब आप कहीं जा रहे होते हैं या कहीं सफर में होते हैं या किसी अन्य कारणवश आप का प्रमाण पत्र खो जाता है या जल जाता है या किसी तरह बर्बाद हो जाता है तो आप परेशान हो जाते हैं कि अब प्रमाण पत्र कहां से लाए तो आज आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी मिलेगी अगर आप का प्रमाण पत्र खो जाता है तो दोबारा से आप अपना ओरिजिनल प्रमाण पत्र की तरह ही Duplicate Certificate प्राप्त कर सकते हैं नीचे आपको डुप्लीकेट प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करने हैं सभी जानकारी आपको मिलने वाली है इस आर्टिकल को अपनी सोशल मीडिया ग्रुप पर जरूर शेयर करें ताकि दूसरे लोगों तक जानकारी पहुंचे

इसे भी पढ़े:- Bihar Board 10th-12th Scholarship Online Form

Matric Inter Duplicate Certificate 2022

जब आप किसी कारण बस ओरिजिनल दस्तावेज को खो देते हैं या छतिग्रस्त कर देते हैं तो इसके जगह डुप्लीकेट प्रमाण पत्र या मार्कशीट आप प्राप्त कर सकते हैं इस प्रमाण पत्र की उपयोगिता ओरिजिनल प्रमाण पत्र के जगह उपयोग में ला सकते हैं प्रमाण पत्र की आवश्यकता तभी पढ़ते हैं जब आप कोई आवेदन फॉर्म भरते हैं किसी नौकरी के लिए वेरिफिकेशन में जाते हैं तो आपको अपने ओरिजिनल प्रमाण पत्रों की आवश्यकता पड़ती है अगर आपका ओरिजिनल प्रमाण पत्र खो जाता है तो इसके जगह मूल प्रमाण पत्र उपयोग करते हैं बिहार सरकार के द्वारा अब नए शुल्क के स्थान पर मूल प्रमाण पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र, अंक प्रमाण पत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, पंजीयन कार्ड, अंग्रेजी वर्णन प्रमाण पत्र के लिए ₹500 शुल्क देकर अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर

Advertisements

यह भी जाने:- बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन 2022

Matric Inter Duplicate Certificate प्रमाण पत्र खो गया है यहाँ से दुबारा मेलेगा 2022

Fee of Duplicate Certificate Bihar Board

Duplicate Certificate NameMatricD.EL.EdInter
मूल प्रमाण पत्रRs. 500/-Rs. 600Rs. 600/-
औपबंधिक प्रमाण पत्रRs. 300/-Rs. 240/-Rs. 240/-
अंक प्रमाण पत्रRs. 300/-Rs. 300/-Rs. 300/-
माइग्रेशन सर्टिफिकेटRs. 350/-Rs. 240Rs. 240
पंजीयन कार्डRs. 200/-XX
अंग्रेजी वर्णन प्रमाण पत्रRs. 500/-Rs. 600/-Rs. 500/-

Bihar Board Verify Certificate

If you want to verify your certificate online then follow the below-given instruction and verify your certificate in online way.

  • अपने प्रमाण पत्र को वेरीफाई करने के लिए इस http://biharboardonline.com/Verification/certificate पोर्टल पर जाएं
  • यहां पर सबसे पहले बोर्ड का नाम सेलेक्ट करें
  • जिस वर्ष पास किए हैं वह वर्ष सेलेक्ट करें
  • Exam Type: सिलेक्ट करें Annual/Compartmental
  • रोल कोड एवं रोल नंबर दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करें

School Name, Examination Yea,r Roll Code, Roll Number, Registration Number, Student Name, Mother Name, Father Name, Obtain Marks & Division

Matric Inter Duplicate Certificate
Matric Inter Duplicate Certificate

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने प्रमाणपत्रों में किए जाने वाले सुधार शुल्क को भी बढ़ा दिया गया है। छात्र-छात्रओं को अब प्रमाणपत्रों में लघु सुधार के लिए 500 रुपये एवं दीर्घ सुधार के लिए 800 रुपये देना होगा। पहले छोटे सुधार के लिए 300 रुपये एवं दीर्घ सुधार के लिए 600 रुपये निर्धारित किया गया था।

FAQ

सर्टिफिकेट दोबारा कैसे प्राप्त करें खो जाने पर?

अगर आप का प्रमाण पत्र खो जाता है या किसी तरह बर्बाद हो जाता है तो आप अपने बोर्ड ऑफिस जाकर दोबाराMatric Inter Duplicate Certificate प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आपको आवेदन फीस देने होंगे

मैट्रिक/इंटर प्रमाण पत्र खो गया कैसे प्राप्त करें?

बिहार बोर्ड के द्वारा अब मैट्रिक या इंटर या dl.ed डुप्लीकेट सर्टिफिकेट फीस बढ़ा दिया गया है अब आपको मैट्रिक के डुप्लीकेट प्रमाण पत्र के लिए ₹500 शुल्क देकर आप प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको बिहार बोर्ड पटना ऑफिस जाने की आवश्यकता पड़ेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *