Labour Card Apply Online: मजदूर पंजीकरण उत्तर प्रदेश Apply Online

Labour Card Apply Online Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में श्रमिक पंजीयन के लिए पात्रता एवं प्रक्रिया निम्नलिखित है सभी श्रमिक जो 18 से लेकर 60 वर्ष आयु के हैं और जिन्होंने पंजीकरण के समय पिछले 12 महीने में 90 दिनों तक निर्माण श्रमिक के रूप में काम किया हो निर्माण श्रमिक श्रम विभाग के जिला श्रम कार्यालय या जनसेवा केंद्रों/बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीयन फॉर्म के साथ दो फोटो, आधार कार्ड, नियोजन प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ निर्माण श्रमिक के रूप में 12 महीनों में 90 दिनों तक कार्य करने का प्रमाण पत्र सहित ₹20 पंजीयन शुल्क ₹20 प्रति वर्ष के अभी दान या अंशदान के साथ अधिकतम 3 वर्ष के लिए ₹60 एक साथ जमा कर सकते हैं

जन सेवा केंद्र या बोर्ड के पोर्टल पर आवेदन दिनांक के भीतर भुगतान करने पर आवेदक (Labour Card Apply Online UP) का पंजीयन 3 दिन के बाद स्वीकृत हो जाएगा योजना के समय उसके आवेदन की पात्रता का परीक्षण किया जाएगा वर्तमान समय में आपदा को देखते हुए 31 मार्च 2021 तक पंजीयन शुल्क नवीनीकरण शुल्क एवं विलंब शुल्क को 1 वर्ष की अवधि के लिए निशुल्क कर दिया गया है

Labour Card Online Registration 2022

निर्माण कार्य सूचि जिनमें कार्यरत श्रमिक पंजीयन हेतु पात्र हैं

1.बेल्डिंग का कार्य
2.बढ़ई का कार्य
3.कुआँ खोदना
4.रोलर चलाना
5.छप्पर डालने का कार्य
3.राजमिस्त्री का कार्य
6.प्लम्बरिंग
7.लोहार
9.मोजैक पाॅलिश
10.सड़क बनाना
11.मिक्सर चलाने का कार्य
12.पुताई
13.इलेक्ट्रिक वर्क
14.हथौड़ा चलाने का कार्य
15.सुरंग निर्माण
16.टाइल्स लगाने का कार्य
17.कुएं से तलछट हटाने का कार्य
18.चट्टान तोड़ने का कार्य या खनिकर्म
19.वर्क-सड़क निर्माण से सम्बन्धित स्प्रे वर्क या मिक्सिंग
20.मार्बल एवं स्टोन वर्क
21.चैकीदारी- निर्माण सथल पर सुरक्षा प्रदान करने के लिये
22.सभी प्रकार के पत्थर, तोड़ने व पीसने का कार्य
23.निर्माण स्थल पर लिपिकीय व लेखा कार्य करने वाले कर्मकार
24.सीमेन्ट, कंकरीट, ईंट ढोने का कार्य करने वाले
25.बांध, पुल, सड़क निर्माण या भवन निर्माण से सम्बन्धित कोई संक्रिया
26.बाढ़ प्रबन्धन
27.ठंडा व गरम मशीनरी की स्थापना व मरम्मत
28.अग्निशमन प्रणाली की स्थापना व मरम्मत
29.बडे यांत्रिक कार्य- मशीनरी, पुल का निर्माण का कार्य
30.मकानों/भवनों की आन्तरिक सज्जा का कार्य
31.खिड़की, ग्रिल, दरवाजे आदि की गढ़ाई व स्थापना का कार्य
32.माड्यूलर किचन की स्थापना
33.सामुदायिक पार्क या फुटपाथ निर्माण
34.ईंट भट्ठों पर ईट निर्माण कार्य
35.मिट्टी, बालू, मौरंग खनन कार्य
36.सुरक्षा द्वार व अन्य उपकरणों की स्थापना का कार्य
37.लिफ्ट व स्वचालित सीढी की स्थापना का कार्य
38.सीमेन्ट, ईंट आदि ढोने का कार्य
39.मिट्टी का काम
40.चूना बनाना
Labour Card Apply Online: मजदूर पंजीकरण उत्तर प्रदेश Apply Online

Labour Card Eligibility

  • उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी रहना चाहिए
  • आवेदक की उम्र सीमा 18-60 वर्ष के बीच हो।
  • आवेदक द्वारा निर्माण श्रमिक के रूप में वर्ष में कम से कम 90 दिन कार्य पूर्ण किया गया हो।

Required Documents for Labor Registration

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • दो पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो
  • नियोजन प्रमाण पत्र या स्वघोषणा प्रमाण पत्र
  • बैंक की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र

Apply Online Labour Card

Advertisements

मजदूर पंजीकरण करने के लिए आप जन सुविधा केंद्रों एवं और लोकवाणी केंद्रों या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन घर बैठे कर सकते हैं आवेदन के साथ ₹20 आवेदन शुल्क तथा ₹20 प्रथम वर्ष का अंशदान एक बार में 3 वर्ष का अंशदान भी जमा किया जा सकता है

Labour Card Registration 2022
Mazdoor Panjikaran
  • श्रमिक पंजीकरण करने के लिए इस पोर्टल पर जाना होगा
  • यहां पर जाने के बाद श्रमिक ड्रॉप डाउन मेनू से पंजीकरण पर क्लिक करें
  • आवेदन फॉर्म खुलने के बाद आवेदक का आधार संख्या दर्ज करें>>अपना मंडल सिलेक्ट करें>>जनपद चुने
  • मोबाइल नंबर दर्ज करें >> “आवेदन करें पर क्लिक करें”
Labour Card Registration
Labour Card Online

Check Labour Card Status

लेबर कार्ड के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन कर दिए हैं तो अपने आवेदन की स्थिति समय-समय पर देख सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या और स्वीकृत हुआ है इस स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे

  • आवेदन की स्थिति देखने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं
  • यहां पर जाने के बाद श्रमिक मेनू पर क्लिक करें
  • “पंजीयन की स्थिति” पर क्लिक करें
  • आधार कार्ड संख्या एवं मोबाइल नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें
Labour Card Apply Online
Labour Card Apply Online

Labour Card Apply Online

Apply Online Labour CardClick Here
अपनी आवेदन / पंजीयन संख्या जानेClick Here
Labour Card StatusClick Here
Labour CertificateClick Here
स्व-प्रमाण पत्र की प्रतिलिप डाउनलोड करेClick Here
आधार सत्यापित करेंClick Here
नवीनीकरण का आवेदन एवं स्थितिClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *