KCC Loan Appy: किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में आप अवश्य सुने होंगे आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Kisan Credit Card के बारे में अधिक जानकारी देंगे यह कैसे बनवाया जाता है कहां से आपको केसीसी के लिए आवेदन करने होंगे एवं KCC Card पर Loan के लिए कैसे Apply करें सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है आप लोगों से निवेदन है इस आर्टिकल को शेयर जरूर करेंगे ताकि दूसरे लोगों तक जानकारी पहुंचे
बता दें अब KCC सिर्फ खेती-किसानी तक सीमित नहीं है। पशुपालन व मछलीपालन के लिए भी इस योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का कर्ज मिल सकेगा। खेती-किसानी, मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति, भले ही वो किसी और की जमीन पर खेती करता हो, इसका लाभ ले सकता है। न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए
KCC Card Loan Apply
किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत किसानों को अधिकतम ₹300000 ब्याज पर दिया जाता है जिनमें से 7% पर मिलता है अगर कोई ईमानदार किसान समय से पहले ब्याज लौटा दे तो उन्हें 3% की छूट मिलती है यानी कि किसान क्रेडिट कार्ड पर कुल मिलाकर 4% ही ब्याज का पैसा चुकाना पड़ता है किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन के लिए आसानी से बैंक जाकर आवेदन कर सकते हैं KCC Loan Appy
भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिन किसानों को इस योजना का लाभ पहुंच रहा है अधिकतर उन किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण है भारत सरकार के पास 12 करोड़ से अधिक किसानों का आधार एवं बायोमैट्रिक डाटा है सही किसानों तक किसान क्रेडिट का लाभ आसानी से पहुंच सके इसके लिए सरकार ने फरवरी 2020 में ही केसीसी योजना के अंतर्गत पीएम किसान लाभार्थियों को लोन देने की टारगेट बना लिया है
Kisan Credit Card Loan कैसे लें
मत्स्यपालन, पशु पालन एवं डेयरी मंत्रालय पशुपालन एवं डेयरी विभाग भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति तथा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को दिन 15 फरवरी 2022 तक जिला स्तर पर क्रेडिट कार्ड हेतु मेगा कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें दुग्ध उत्पादकों, पशुपालकों का किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत करने की कार्रवाई किया जाएगा जो किसान केसीसी योजना के अंतर्गत ऋण लेना चाहते हैं उपर्युक्त तिथि पर जाकर केसीसी कार्ड के अंतर्गत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं
Documents for KCC Loan
- KCC Application Form
- Residential Certificate
- Voter id card
- PAN card
- Passport
- Aadhar Card
- Driving License etc.
- Identity Proof: Voter ID card / Passport / Aadhar card / Driving license etc.
Scheme Name | Kisan Credit Card |
Category | Loan |
Beneficiaries | Farmers |
Application Mode | Online/Offline |
Official Website | pmkisan.gov.in |
How can Get KCC Loan
अब सरकार ने PM Kisan योजना से किसान क्रेडिट कार्ड को भी जोड़ दिया है। यानी जिन किसानों को सरकार 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में 6000 रुपये दे रही है, उन्हें केसीसी बनवाना आसान होगा।
- First of all go to the official site https://pmkisan.gov.in/
- And download the form of Kisan Credit Card here.
- You have to fill this form with your land documents, crop details.
- It will also have to be given information that you have not made any other Kisan Credit Card from any other bank or branch.
- Submit by filling the application, after which you will get the Kisan Credit Card from the concerned bank.
KCC Loan- केसीसी ऋण 2022
आवेदन करने की प्रक्रिया: आवेदक लाभार्थी केसीसी योजना अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन प्रपत्र में आवेदन भरकर दो प्रति में अपने जिला के जिला गव्य विकास कार्यक्रम/ जिला पशुपालन कार्यालय/ (भोजपुर, बक्सर, बेगूसराय, सहरसा, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा, कैमूर, रोहतास, गया, जहानाबाद तथा खगरिया) में जमा करेंगे |
- आवेदन के साथ पहचान पत्र के लिए: आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड में से किसी एक की अभिप्रमाणित प्रति छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा
- आवेदक को दो पासपोर्ट साइज कलर फोटो आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा KCC Loan Appy