Jati Praman Patra Avasiya Praman Patra

जाति आवासीय ऑनलाइन | Jati Praman Patra | Awasiye Praman Patra Online | Income Certificate | Bihar Service Plus | RTPS Bihar Cast Certificate Online | Aay Praman Patra 2021 | RTPS Application Status

बिहार में कोई भी सर्टिफिकेट हो जैसे Jati Praman Patra/ आवासीय प्रमाण पत्र /आय प्रमाण पत्र /राशन कार्ड /वृद्धा पेंशन योजना /विधवा पेंशन योजना /दिव्यांग पेंशन योजना /ओबीसी सर्टिफिकेट ऑनलाइन या किसी अन्य कोई सर्टिफिकेट आप घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल से ऑनलाइन कर सकते हैं | आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कहां से जाकर और किस प्रकार से आप इस प्रकार के सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे | बिहार सरकार के अधिकारिक वेबसाइट हाल ही में आरटीपीएस लॉन्च किया है | जहां पर सर्विस प्लस ऑनलाइन सर्विसेज जो बिहार में पब्लिक के लिए उपलब्ध कराया गया है मात्र एक वेबसाइट पर जाकर आप सभी जानकारियां एवं उनके बारे में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया एवं प्रोसेस देख सकते हैं | इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें किस प्रकार से आप सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन करेंगे

इस पोस्ट को सोशल मीडिया ग्रुप जैसे- फेसबुक/व्हाट्सएप/टि्वटर पर जरूर शेयर करें ताकि अन्य लोगों तक जानकारी पहुंचे

[su_button url=”https://www.freejobsfind.com/ews-form-pdf/” target=”blank” background=”#0805ab” size=”6″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: arrow-down”]डाउनलोड EWS Form[/su_button]

RTPS Service Plus- जाति | आवासीय | आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

बिहार में बिहार सरकार के तरफ से हाल ही में वेबसाइट लॉन्च किया है यहां पर जाकर बिहार के नागरिक कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए खुद को पंजीकरण करना पड़ता है जिस वेबसाइट के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं | इस वेबसाइट पर लगभग बहुत सारी ऑनलाइन सुविधाएं आने वाले समय में उपलब्ध होने वाले हैं | जैसे पेंशन से संबंधित सभी ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध रहेंगे वर्तमान समय में सर्विस प्लस वेबसाइट पर एक्टिव सेवाएं कम है और आने वाले समय में सभी सेवाएं एक्टिव होने की संभावना है सर इस पर काम कर रही है |

Jati Praman Patra Serviceplus Overview

नामservice plus
StatusActive
राज्यबिहार
लाभार्थीबिहार के स्थायी निवासी
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
सेवाएJati Praman Patra | Awasiye | Aay & More Services
अधिकारिक वेबसाइटhttps://serviceonline.bihar.gov.in

Service Plus Bihar- Jati Praman Patra Online

इस वेबसाइट के आने से बिहार के आम नागरिक भी घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इससे उनके समय में काफी बचत होगा जैसे कि आप लोग अपने ब्लॉक जाते होंगे RTPS काउंटर पर लंबे समय से अपने आने का कतार में इंतजार करते होंगे इससे छुटकारा पाने के लिए सरकार ने Jati Praman Patra /आवासीय प्रमाण पत्र /आय प्रमाण पत्र एवं अन्य आवेदनों के साथ उपलब्ध इस वेबसाइट पर सेवाएं हैं जो घर बैठे किया जा सकता है देश में कहीं भी जाने के बाद अपने आवेदन की इस स्थिति एवं वेरीफिकेशन आवेदन संख्या दर्ज करके कर सकते हैं | सरकारी सेवाओं में अपने प्रमाण पत्र की पुष्टि ऑनलाइन कर सकते हैं जिससे नागरिकों को किसी अन्य बातों से परेशानी नहीं होगी जैसे: आपका आवेदन गलत है /आपका आवेदन फर्जी है इन बातों से वह बेफिक्र रहेंगे |

Post Matric Scholarship Online | छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
Bihar Board 10th Admit-Card: बिहार बोर्ड मैट्रिक परिक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड
UP Scholarship 2021: स्कॉलरशिप के लिए तिथि बढ़ी जल्दी से आवेदन करें

Jati Praman Patra या अन्य आवेदन कैसे करें?

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बिहार सरकार के अधिकारिक वेबसाइट इस https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा और इस वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर विभिन्न एवं कई तरह के ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध मिलेंगे नीचे आपको इसका प्रोसेस बताया गया है कैसे आप जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र या अन्य कोई प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार से करेंगे इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें |

Jati Praman Patra Onine
  • आरटीपीएस के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें
  • ड्रॉपडाउन मीनू से ”आरटीपीएस सेवाएं” पर क्लिक करें और
Jati praman Patra 2021
  • सामान्य प्रशासन विभाग की सेवाएं पर क्लिक करें
  • उसके बाद जो प्रमाण पत्र आप बनवाना चाहते हैं जैसे i.आवासीय प्रमाण पत्र निर्गमन ii.जाति प्रमाण पत्र का निर्गमन iii.आय प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • इस तरह के अन्य प्रमाण पत्रों का लिस्ट सामने दिखाई देगा उस पर क्लिक करें उसके बाद
  • आप अंचलाधिकारी स्तर से बनाना चाहते हैं या अनुमंडल पदाधिकारी स्तर पर या जिला पदाधिकारी स्तर पर उसको सेलेक्ट करें
  • सेलेक्ट करने के बाद आवेदन फॉर्म खुलकर सामने आएगा इस आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरे


Cast Certificate Online Bihar

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

Jati praman patra onlin करते समय आपको निम्नलिखित जानकारी फॉर्म नंबर नहीं होंगे जैसे नीचे आप देख सकते हैं

लिंग / Gender
Applicant Name
यहाँ पर आवेदक अपना नाम लिखे
Mother’s Nameआवेदक अपने माता का नाम लिखे
Name of Husband
शादी शुदा है तो पति का नाम लिखे
Mobile No. of Applicant
अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे
आवेदक का ईमेल / Email of Applicant
जो ईमेल चालू है दर्ज करें
राज्य / State
बिहार
अनुमंडल / Sub-Division
जो आपका अनुमंडल है चुने (Select)
जिला / District
अपना जिला चुने
प्रखंड / Block
इस सेक्शन से अपना ब्लाक चुने
स्थानीय निकाय का प्रकार / Type of Local Body
वार्ड संख्या / Ward Number
जिस वार्ड में रह रहे है वह वार्ड नंबर दर्ज करें
ग्राम (Village) / मोहल्ला (Town)
अपने गावं का नाम लिखे
डाक घर / Post Office
 ➡ अपने डाकघर का नाम लिखे
थाना / Police Station
जहाँ पर थाना पड़ता है चुने
आधार संख्या / Aadhaar Number
1234xxxx4567 (अपना आधार नंबर दर्ज करें)
आवेदक का फोटो / Photograph of Applicant
हाल का खीचा हुआ फोटो अपलोड करें
पेशा / Profession (आपको वह चुनना होगा जो आप हैं जैसे: सामने देख सकते हैं)
  • छात्र / Student
  • सरकारी सेवा / Govt. Service
  • निजी सेवा / Private Service
  • व्यापार / Business
  • किसान / Farmer
  • गृहिणी / Housewife
  • अन्य / Other
वर्ग / Category (अपना जाती यहाँ से चुनना पड़ेगा)
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1)
  • पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2)
  • अनुसूचित जाति
  • अनुसूचित जनजाति
  • सामान्य
जाति अनुक्रमांक / Caste Serial number
जाति सेलेक्ट करने पर खुद-ब-खुद सीरियल नंबर बॉक्स में आ जाएगा
Apply to the Office
Press on Box
Select Division DIVISION-COMMISSIONARY
Choose From Dropdown
Apply online Cast and Income certificate 2022
Jati Praman Patra Bihar

आवासीय/आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे करें?

आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस भी वही है जो Jati Praman Patra आवेदन करने का है जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका हम ऊपर बता चुके हैं अगर आप आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो जाति प्रमाण पत्र के ऊपर आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गुण इस पर क्लिक करें और आवेदन करें

Awasiye praman patra online 2022 Jati Praman Patra Bihar RTPS

जाति प्रमाण पत्र /आय प्रमाण पत्र /आवासीय प्रमाण पत्रकी आवेदन स्थिति की जांच कैसे करें (How to check Application status of caste certificate income certificate/residential certificate)

अगर जाति प्रमाण पत्र /आय प्रमाण पत्र या आवासीय प्रमाण पत्र किसी भी प्रमाण पत्र के आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं तो आपके पास आवेदन संख्या रहना महत्वपूर्ण है इस प्रकार से चेक कर सकते हैं अपने

  • आवेदन की स्थिति सबसे पहले आरटीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं
  • यहां जाने के बाद नागरिक अनुभाग पर क्लिक करें
  • यहां पर 3 ऑप्शन दिखाई पड़ेगा i.खुद का पंजीकरण ii.पासवर्ड रिकवर करना और iii.आवेदन की स्थिति देखें तो
  • आवेदन की स्थिति देखिए पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपको नया वेब पेज ओपन होगा
  • जहां पर आप अपना एप्लीकेशन नंबर या ओटीपी के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं
  • सेलेक्ट करें और वर्ड वेरिफिकेशन कोड दर्ज करके सबमिट करें
Jati Praman Patra

Jati Praman Patra | Awasiye Praman Patra | Aay Praman Patra Useful Links

Helpline

[email protected]

Scroll to Top