Janm Praman Patra Online: जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन घर बैठे बनाये

Janm Praman Patra Online: अब जन्म प्रमाण पत्र या मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना बहुत ही आसान है यह काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं मैं आपको जन्म प्रमाण पत्र अथवा मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन करने की पूरी जानकारी दूंगा इस आर्टिकल में जन्म प्रमाण पत्र किस तरह से ऑनलाइन किया जाता है कहां पर जाकर आप ऑनलाइन करना है डाउनलोड करने से संबंधित सभी जानकारी दूंगा अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो जरूर अपने फेसबुक सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर करें

  • janm praman patra kaise banta hai
  • janm praman patra online
शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन करें मिलेगा ₹12000

Janm Mrityu Praman Patra

जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है जब आपके घर में कोई बच्चे का जन्म होता है तो जन्म प्रमाण पत्र बना लेना बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि जन्म प्रमाण पत्र से आप बहुत से काम कर सकते हैं सरकारी काम जितने भी आते हैं आपको प्रूफ के तौर पर Janm Praman Patra की मांग किया जाता है अगर आप अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो जन्म प्रमाण पत्र रहना आवश्यक है उसके बाद आप अपने बने हुए आधार कार्ड को किसी प्रकार की कोई त्रुटि सुधार करवाना चाहते हैं तो यहां पर भी जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है

Janm Praman Patra Online
Janm Praman Patra Online Registration 2022
Department NameOffice of the Registrar General and Census Commissioner of India
Application ModeOnline
CategoryCertificate
EligiableAll Indian
Official Websitehttps://crsorgi.gov.in/
Advertisements

Janm Praman Patra की बात करें तो जब किसी आदमी की मृत्यु हो जाती है तो उन्हें मृत्यु प्रमाण पत्र बना लेना आवश्यक हो जाता है क्योंकि आजकल सभी लोगों के बैंक अकाउंट में खा के होते हैं या कोई संपत्ति से संबंधित ब्योरा को से संबंधित अगर बैंक खाता धारी की मृत्यु हो जाने के पश्चात नॉमिनी बैंक अकाउंट में जितने भी पैसे होते हैं वह निकाल सकते हैं इसके लिए खाता धारी की Mrityu Praman Patra बनवाना होता है तो आइए जानते हैं किस प्रकार से जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए Online आवेदन किया जा सकता है

  • janm mrityu praman patra
  • janm pramanpatra download

Also, Readप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आज ही पंजीकरण करें और इस योजना का लाभ उठाएं

Apply for Janm Praman Patra Online 2022

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर चले जाना है यहां पर जाने के बाद सबसे पहले न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके आवेदक को रजिस्ट्रेशन कर लेना है रजिस्ट्रेशन करते समय आवेदक अपना यूजर आईडी पासवर्ड बना ले उसके बाद जब रजिस्ट्रेशन हो जाएं तो लॉगिन पर अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं

Birth Certification online apply
  • अपने कंप्यूटर पर Official वेबसाइट को सर्च करें इसका लिंक नीचे दिया हुआ है
  • क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा यहां पर सबसे पहले पब्लिक साइनअप पर क्लिक करें
  • यूजरनेम लिखें >>ईमेल आईडी दर्ज करें>> मोबाइल नंबर >> जन्म होने का तिथि दर्ज करें
  • अपना राज्य सेलेक्ट करें>> जिला सेलेक्ट करें>> सब डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करें>> अपना गांव का नाम सेलेक्ट करें
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन यूनिट सिलेक्ट करें सभी कुछ दर्ज करने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करें
राशन कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन यहां से करें

Documents for Birth Certificate Online 2022

  • मां एवं पिता का आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
Janm Praman Patra OnlineDOB Certificate Apply
FreeJobsFind.comClick Here
जन्म प्रमाण पत्र कहां बनाया जा सकता है?

आप अपने ब्लॉक के आरटीपीएस काउंटर पर जाकर भी जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन दे सकते हैं अथवा ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं या आप अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं या आवेदन दे सकते हैं

मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें?

मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए अपने ब्लॉग पर जाकर आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन दे सकते हैं इसके लिए जिसके लिए मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है उसका एक हाफिडीफिट रहना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *