IPL Auction Today Live : 23 दिसंबर 2022 से IPL 2023 का Auction शुरू होने जा रहा है। इसमें कौन खिलाड़ी कितने में बिकेगा किन खिलाड़ियों पर नजर रहेगी कौन खिलाड़ी किस टीम में जाएगा कहां पर इसका लाइव हम देख सकते हैं सभी जानकारी इस लेख में दी गई है पाठकों से निवेदन है। अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो जरूर शेयर करें ताकि क्रिकेट प्रेमियों तक जानकारी इस आर्टिकल के द्पवारा हुंचे।
23 दिसंबर 2022 यानि आज से IPL Auction का आयोजन किया जा रहा है यह ऑक्शन IPL के 16वें सीजन के लिए आयोजित किया जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की यह नीलामी कोच्चि में होने जा रही है।इसके लिए कोच्चि में लगभग सारी तैयरियां पूरी हो चुकी है। ऐसे में आज हम आपको इस बड़े इवेंट के बताएंगे कि इस ऑक्शन का आयोजन कब, कहां और कितने घंटे के लिए हो रहा है।
TATA IPL Auction Today Live कब और कितने घंटे चलगे ऑक्शन
IPL Auction का आयोजन 23 दिसंबर 2022 को कोच्चि के Five Star Hotel Grand Hyatt के 2nd Flor पर होगा।नीलामी की यह पूरी प्रक्रिया भारतीय समयानुसार लगभग 2:30 बजे दोपहर से शुरू होगी। वहीं ऑक्शन की पूरी प्रक्रिया लगभग 7 घंटे चक चलेगी जिसमें एक घंटे का Break सभी को मिलेगा।
इन पांच खिलाड़ियों को मिल सकते हैं मोटी रकम
- Sam Curran
- Rilee Rossouw
- Cameron Green
- Ben Stokes
- Harry Brook
IPL Auction Live Today- कहां देख लाइव स्ट्रीमिंग
कोच्चि में 23 दिसंबर 2022 को होने वाले IPL Auction को Fans star sports network और Jio Cenema पर Live देख सकते है। फैंस लंबे वक्त से IPL के Auction का इंतजार कर रहे हैं। अब live telecast के डिटेल्स सामने आने पर फैंस को थोड़ा सुकून जरूर मिलेगा। आपको बता दें इस बार ऑक्शन में केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, जो रूट जैसे कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन से खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा बनते हैं।
इन खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
IPL 2023 के Auction में ऐसे कई Players हैं जिनका Base Price 2 करोड़ रुपये है. Sam Curran, Rilee Rossouw, Kane Williamson, Cameron Green, Jason Holder, Ben Stokes, Tom Banton, Nicholas Pooran, Chris Jordan, Adam Milne,Adil Rashid, Travis Head, Rassie Van Der Dussen, Jimmy Neesham, Chris Lynn, Jamie Overton and Tymal Mills जैसे खिलाड़ियों का Base Price 2 करोड़ रुपये हैं. इन खिलाडी पर Auction में बड़ी बोलियां लगाई जा सकती हैं। ऐसे में इस बार का Auction काफी दिलचस्प हो सकता है।
आईपीएल ऑक्शन 23 दिसंबर 2022 को कोच्चि में होने जा रहा है, फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओसिनेमा पर लाइव देखा जा सकता है
आईपीएल ऑक्शन 2023 कोच्चि में फाइव स्टार होटल ग्रैंड हयात की दूसरे मंजिलें पर नीलामी की प्रक्रिया भारतीय समय अनुसार 2:30 बजे शुरू हो रही है
आईपीएल 2023 नीलामी 23 दिसंबर 2022 से शुरू हो रही है अभी यह तय नहीं हो पाया है कि सबसे महंगे खिलाड़ी कौन है ताजा अपडेट के लिए बने रहें