Inter Spot Admission Bihar Board Session 2021-23

Inter Spot Admission Bihar Board Session 2021-23 इंटर में 5.5 लाख सीटों पर होगा स्पाट एडमिशन

जो विद्यार्थी इंटर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे थे लेकिन किसी कारणवस  उनका प्रथम मेघा सूची में नाम नहीं आया फिर से दूसरी मेघा सूची तथा तीसरी मेघा सूची में नाम नहीं आने के कारण वैसे विद्यार्थी जो इस वर्ष दसवीं कक्षा Pass हुए हैं वे विद्यार्थी इंटर में नामांकन के लिए अब स्पॉट एडमिशन ले सकते हैं इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने निर्देश जारी कर दिया गया है लगभग 500000 से अधिक ऐसे विद्यार्थी है जिसका नाम तीसरी मेघा सूची में नहीं आया है उन विद्यार्थियों का इंटर में Spot Inter Admission Session 2021-23 के आधार पर होगा

सर्वर की समस्या के कारण स्पॉट आवेदन करने की तिथि दो दिन बढ़ा दी गई है

इस पोस्ट को फेसबुक/ व्हाट्सएप/ टि्वटर पर अवश्य शेयर करें

Inter Spot Admission Bihar Board Session 2021-23

Advertisements

बिहार बोर्ड ने सोमवार सें Inter में Spot Inter Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई इस बार लगभग 556880 सीटों पर स्पोर्ट इंटर एडमिशन में नामांकन होगा तीसरी मेघा सूची में इन विद्यार्थियों का नाम नहीं आया वैसे विद्यार्थी स्पॉट ऐडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से कहा गया है जो विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन किए थे लेकिन किसी कारणवश उसका नाम मेघा सूची में नहीं आया या वह किसी कॉलेज में नाम नहीं लिखाया वह छात्र भी Spot Admission के लिए आवेदन कर सकते हैं

 

Latest Update – Inter Spot Admission Bihar Board for Session 2021-23 is started from 4th October 2021. Students can get spot admission to apply the link below in the Important Link section. Merit List will be released on 10th October 2021.

Who Apply For Inter Spot Admission 2021

  • स्पोर्ट एप इंटर एडमिशन में कौन आवेदन कर सकते हैं
  • वैसे विद्यार्थी जिनका चयन तृतीय सूची में नहीं हुआ है
  • वैसे विद्यार्थी जिन्होंने अभी तक OFSS के माध्यम से आवेदन नहीं दिया है
  • वैसे विद्यार्थी जिन्होंने OFSS में चयन होने के बाद भी नामांकन नहीं लिया था

Inter Spot Admission Bihar Board

Important Date

Online Start Date19/6/2021
Online Last Date10/8/2021
1st Merit List Download18/8/2021
2nd Merit List12/9/2021
3rd Merit List27/9/2021
Spot Admission04/10/2021
Admission Period07  To 9 October 2021

How to Online Inter Spot Admission

  • Go to OFSS Official https://ofssbihar.in Website.
  • Click on Apply Online.
  • After Registering Login and.
  • Fill the Application Completely.

Inter Spot Admission Bihar Board

Important Links

Spot AdmissionClick Here
Student LoginClick Here
Check Vacant Seat DetailsClick Here

Inter Sport Admission Bihar Bpard

OFSS के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने हेतु मुख्य निर्देश

  • OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में न्यूनतम दस और अधिकतम बीस विकल्प चुन सकते हैं |
  • आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में आवेदन दे सकते हैं| अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूची के अनुसार करें |
  • आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपकी चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी |विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपकी प्राथमिकता सूची आपके पसंद के अनुरूप है | आपके द्वारा भरी गयी कालेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा , उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा | इसकी सुचना आपको ईमेल ,SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जायेगी |
  • इस आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क 350 रूपए देने होंगे, जो निम्न माध्यमो से दिया जा सकता है :
    • आप सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं एवं 350 रूपए आवेदन शुल्क वसुधा केंद्र में ही जमा कर सकते हैं |
  • Online Payment through Debit Card डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
  • Online Payment through Credit card क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंटOnline Payment through
  • Online Banking ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
    • Offline Payment through Bank Challan(बैंक चालान के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट) (बैंक चालान के माध्यम से शुल्क निकटवर्ती इलाहाबाद बैंक अथवा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी शाखा में जा कर जमा करना होगा)
  • आवेदन फॉर्म भरने हेतु मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएं मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी पर भेजी जायेंगी |
  • मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो |
  • आवेदन हेतु आप अपना पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखें |
  • अपने फॉर्म को भरने के बाद PREVIEW पेज में देख लें | सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की भरी हुई सारी सूचनाएं सही है | सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म CONFIRM करें |
  • यह ध्यान रखें की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा| अत : यह आवश्यक है कि आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपना भुगतान अवश्य कर लें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *