Elabharthi KYC Bihar: वृद्धजन पेंशन योजना e KYC जीवन प्रमाण ऑनलाइन करें

बिहार सरकार के द्वारा बिहार वासियों के पेंशन योजनाओं के सभी डाटाओं का संग्रह E Labharthi पोर्टल पर किया जाता है e Labharthi Portal पर वृद्धजन पेंशन योजना, जीवन प्रमाणीकरण पेंशन भुगतान की स्थिति सभी Data का देखरेख किया जाता है आज आपको इस लेख में बताएंगे किस प्रकार से यह eLabharthi Portal के माध्यम से जीवन प्रमाणीकरण- Elabharhti KYC Bihar Pensioners किया जाता है

Elabharthi KYC Bihar:  वृद्धजन पेंशन योजना e KYC जीवन प्रमाण ऑनलाइन करें

Elabharthi KYC Bihar 2022

ई लाभार्थी के तरफ से विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे जीवन प्रमाण भौतिक प्रमाणीकरण, लाभार्थी के जीवन प्रमान की स्थिति, लाभार्थी पेंशन से संबंधित जानकारी एवं प्रत्येक वर्ष जीवन प्रमान के साथ-साथ भुगतान की स्थिति भी देख सकते हैं- Elabharthi KYC Bihar ऑपरेटर लॉगइन के माध्यम से नई पेंशन भोगियों का रजिस्ट्रेशन भी ई लाभार्थी पोर्टल के माध्यम से किया जाता है जो पेंशनर की मृत्यु हो जाती है यहां से उसे डिलीट भी किया जाता है नए आवेदक जोड़ भी सकते हैं ई लाभार्थी के तरफ से प्रत्येक वर्ष सभी पेंशन उपभोक्ताओं को जीवन प्रमाणीकरण के लिए वेरिफिकेशन किया जाता है जिससे ई लाभार्थी पोर्टल हमेशा down रहता है

पेंशन के भुगतान की स्थिति देखें- eLabharthi Pension Payment Status

Jeevan Praman on eLabharthi 2022

Advertisements

ई लाभार्थी पोर्टल की तरफ से प्रत्येक 1 साल पर सभी पेंशन धारी को जीवन का प्रमाण देना होता है इसका मतलब यह होता है 1 साल के अंदर जितने भी पेंशन उपभोक्ताओं का मृत्यु हो गया है उसकी पहचान करना और उसे डिलीट करना ऐसा करने से जो पेंशनभोगी मर जाते हैं उसके जगह पर नए पेंशन उपभोक्ताओं को जोड़ा जाता है

साथ ही साथ सरकार के बजट पर भी असर नहीं पड़ता है और बिना मतलब के जो व्यक्ति मर चुके हैं उनके खाते में पैसा जाने से रुक जाता है इसीलिए प्रत्येक वर्ष जीवन प्रमाणीकरण की सुविधा दिया गया है अगर किसी पेंशनधारी को जीवन प्रमान नहीं हो रहा है या किसी कारणवश नहीं कराए हैं तो उनके पेंशन पूर्ण रूप से रोक दिया जाता है जब तक कि वह जीवन प्रमाण नहीं करवा लें तो नीचे आप किस प्रकार से जीवन प्रमाणीकरण करना है जाने

वृद्ध जन पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

How to do eLabharthi KYC Bihar 2022

कोई भी पेंशन धारी अपने जीवन प्रमाणीकरण के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा वहां पर पेंशन धारी अपना आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक लेकर अवश्य जाएं

  • अगर आप CSC VlE है तो Elabharthi KYC Bihar के लिए आपको इस elabharthi पोर्टल पर जाना होगा
elabharthi Bihar
  • यहां पर जाने के बाद CSC Login पर क्लिक करेंगे
Jeevan Praman elabharhti
Jeevan Praman elabharhti
  • क्लिक करने के बाद लाभार्थी का Account/Aadhaar/Beneficiary Id तीनों में से कोई एक दर्ज करेंगे
elabharthi ekyc bihar
elabharthi KYC Bihar 2022
  • और सर्च बटन पर क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद आवेदक का जानकारी सामने आएगा
  • अब कैप्चर बायोमेट्रिक पर क्लिक करेंगे पेंशन धारी के बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होने के बाद
  • Verify का बटन पर क्लिक करके जीवन प्रमाणीकरण सत्यापित कर सकते हैं
Elabharthi KYC BiharClick Here
FreeJobsfind HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *