eLabharthi Bihar

eLabharthi Bihar: ई लाभार्थी  Payment list, पेंशन की जानकारी

eLabharthi Bihar, PFMS Pension List, Old Age Pension | वृद्धावस्था पेंशन योजना | विकलांगता पेंशन योजना | इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन | बिहार सामाजिक सुरक्षा पेंशन e-Labharthi Divyang Pension, Old Age, Widow Pension on E-Labharth

ई लाभार्थी बिहार दोस्तों आज हम आपको ई लाभार्थी (ee laabhaarathee) पोर्टल पर उपलब्ध जानकारियों के बारे में अवगत कराएंगे ई लाभार्थी बिहार सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली अधिकारिक वेबसाइट हैं जहां पर आप को विभिन्न प्रकार के पेंशन योजनाओं के बारे में इंफॉर्मेशन एवं आवेदन करने से संबंधित जानकारी दिए जाते हैं eLabharthi Bihar पोर्टल पर आपको इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना एवं अन्य पेंशन योजनाओं की जानकारी प्रदान किए जाते है



Bihar E-Labharthi Portal

eLabharthi Bihar:  यह वेबसाइट  बिहार सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली वेबसाइट है यहां पर निम्नलिखित पेंशन योजनाओं के बारे में जानकारी दिए जाते हैं जैसे लाभार्थियों के सूची इंदिरा गांधी नेशनल विधवा पेंशन, लक्ष्मीबाई सुरक्षा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना एवं अन्य पेंशन योजनाओं की Status जान सकते हैं आज हम जानेंगे जैसे आप पेंशन योजनाएं के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे एवं अपनी Status का पता कर पाएंगे




चेक करें पेमेंट की स्थिति
  • –All Schemes–
  • Bihar State Disability Pension
  • इंदिरा गांधी  Disability Pension
  • Indira Gandhi Old Age Pension
  • Indira Gandhi Widow Pension
  • Laxmi Bai Social Security Pension
  • Mukhyamantri Vridhjan Pension
Scheme NameeLabharthi Bihar
StatusActive
Checking ModeOnline
Scheme TypeGovernment
StateBihar
BeneficiariesCitizen of Biahr
Minimum Age18 Years old
Yojana TypePension Scheme
Official Websiteelabharthi.bih.nic.in

Ration Card Download करें 

eLabharthi Bihar Payment List

ई लाभार्थी पोर्टल पर पेमेंट लिस्ट कैसे आप देखेंगे इसके बारे में आप यहां पर जान ले पेमेंट लिस्ट का प्रकार आप विभिन्न तरह से देख सकते हैं अगर आप ना आए में आवेदन किए हैं तो आप अपने भुगतान की स्थिति देख सकते हैं अगर उस वर्ष के सभी लाभार्थियों के पेमेंट लिस्ट देखना चाहते हैं तो इसका अलग तरीका है लाभार्थी पोर्टल पर इस तरह से पेमेंट लिस्ट देखें

  • elabharthi Payment list 2021
  • elabharthi Passbook

E labharth

  • सर्वप्रथम गूगल पर इस elabharthi.bih.nic.in वेबसाइट को सर्च करें एवं पोर्टल पर जाएं
  •  लाभार्थी पेंशन से सम्बंधित जानकारी के लिए पर क्लिक करे।
  • लाभार्थी अपने पेंशन की भुगतान की स्थिति जानने के लिए पर  क्लिक करे।
  • अपना District सिलेक्ट करें
  • ब्लॉक को Select करें
  • बेनिफिशियरी आईडी सेलेक्ट करें जैसे आधार कार्ड बैंक अकाउंट नंबर उसके बाद
  • अपना आधार कार्ड या बैंक अकाउंट नंबर दोनों में से एक दर्ज करके
  • सर्च बटन पर क्लिक करें

Elabharthi Payment List

Check Payment Status—ई लाभार्थी बिहार




 

eLabharthi जीवन प्रमाण की स्थिति की जानकारी

ई लाभार्थी पोर्टल पर जीवन प्रमान की जानकारी आप कैसे जानेंगे इसके लिए आपको

  • इस वेबसाइट पर जाना होगा यहां पर जाने के बाद
  • लाभार्थी पेंशन से संबंधित जानकारी पर क्लिक करें,
  • लाभार्थी के जीवन प्रमाण की स्थिति की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें पर जाएं एवं अपना जिला Select करें
  • उसके बाद आपका जो प्रखंड है प्रखंड को सेलेक्ट करें
  • आप अपने जीवन प्रमान की स्थिति दो प्रकार के से देख सकते हैं
  • अपने आधार नंबर दर्ज करके या अपना अकाउंट नंबर,
  • बैंक अकाउंट या आधार नंबर दोनों में कोई एक दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करें
  • अगर आपका जीवन प्रमाण प्रमाणित किया गया है तो नीचे आपको नोटिफिकेशन दिखाएगा
  • इस प्रकार से लाभार्थी अपने जीवन प्रमान की स्थिति देख सकते हैं ऑनलाइन ई लाभार्थी पोर्टल पर

Ration Card EPDS Portal

eLabharthi Bihar Mobile App

  • ई लाभार्थी बिहार मोबाइल एप्लीकेशन यह एप्लीकेशन एंड्राइड वर्जन में उपलब्ध है इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं एप्लीकेशन का नाम है यह लाभार्थी इस एप्लीकेशन को नेशनल इनफार्मेशन कॉरपोरेशन बिहार के तरफ से बनाया गया है इस एप्लीकेशन के माध्यम से

ई लाभार्थी बिहार मोबाइल अप्प

  • आप ई लाभार्थी पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं यह एप्लीकेशन मुख्य रूप से यह लाभ भारतीय में काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए है हालांकि इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप पेमेंट की स्थिति पेंशन की जानकारी भी आप ले सकते हैं डाउनलोड के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से कर सकते हैं




eLabharthi Bihar लाभार्थी की वर्तमान स्थिति की जांच कैसे करें?

ई लाभार्थी पोर्टल पर आवेदक का वर्तमान स्थिति इस प्रकार से देख सकते हैं

elabharthi Current status

  • ई लाभार्थी पोर्टल पर जाएं एवं लाभार्थी की वर्तमान स्थिति पर क्लिक करें
  • लाभार्थी का आईडी खाता, संख्या एवं आधार संख्या दर्ज करें या इनमें से कोई एक दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करके लाभार्थी के वर्तमान स्थिति आप देख सकते हैं

eLabharthi PFMS Payment

  • ई लाभार्थी पोर्टल पर PFMS पेमेंट का लिस्ट आप देख सकते हैं इसकी जानकारी ले सकते हैं PFMS Payment का लिस्ट इस प्रकार से ई लाभार्थी बिहार के आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है इसके लिए आपको ई लाभार्थी पोर्टल पर जाएं एवं

pfms payment list

  • मुख्य मैन्यू से एंट्री रिपोर्ट (Entry Report) पर क्लिक करें और PFMS Sent Beneficiary Report पर क्लिक करें उसके बाद जिस जिला का रिपोर्ट देखना चाहते हैं उसे जिला को सेलेक्ट करें उस ब्लॉक को सेलेक्ट करें इस प्रकार से इला भारती पोर्टल बिहार से आप पीएफएमएस पेमेंट की लिस्ट देख सकते हैं




elabharthi Pensioner ki jankari

वृद्धा पेंशन एवं बिहार स्टेट डिसेबिलिटी पेंशन, इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना एवं अन्य पेंशन योजनाओं में आपके पंचायत या आपके ब्लॉक गांव या आपके जिला में किसी भी गांव का लाभार्थियों का लिस्ट आप ऑनलाइन ई-लाभार्थी पोर्टल पर देख सकते हैं बस आपको ई लाभार्थी बिहार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

और वहां पर बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप जिस जिला के लाभार्थियों का लिस्ट देखना चाहते हैं उस जिला को सेलेक्ट करें उसके बाद उस जिला के जिस ब्लॉक या प्रखंड का लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं उस ब्लॉग को सेलेक्ट करें उसके बाद उस ब्लाक के सभी पंचायतों का लिस्ट खुलेगा जिस पंचायत का लिस्ट आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं

elabharthi District List

उस पंचायत को सेलेक्ट करें उसके बाद उस पंचायत में कितने लाभार्थियों को मिल रहा है उस संख्या पर क्लिक करें उस गांव के सभी लाभार्थियों का नाम के साथ एवं बेनिफिशियरी आईडी के साथ उसका लिस्ट खुलेगा इस प्रकार से आप किसी भी बिहार में जिला ओं के गांव या पंचायत के लाभार्थियों का लिस्ट यह प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त है जो बिहार सरकार ई लाभार्थी पोर्टल पर उपलब्ध है

ई- लाभार्थी की जिलावार सूचि कैसे देखे 

Advertisements




Important Links elabharthi bihar pension

1. लाभार्थी अपने पेंशन की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।
2. लाभार्थी अपने पेंशन की भुगतान की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।
3. लाभार्थी अपने दर्ज किये गए समस्या की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।
4. लाभार्थी ब्लॉक के बीडीओ और कंप्यूटर ऑपरेटर से संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।
5. लाभार्थी अपना मोबाइल और आधार नंबर दर्ज करने के लिए यहाँ क्लिक करे। (केवल लाभार्थी के लिये)