eKalyan Payment Status 2024: कल्याण विभाग बिहार सरकार के तरफ से विभिन्न प्रकार के स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है जैसे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री मेधावी योजना, मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना जितने भी विद्यार्थियों के द्वारा ऑनलाइन किया जाता है स्कॉलरशिप के लिए अब धीरे-धीरे उन सभी एस्कॉलरशिप का पेमेंट उनके बैंक खातों में आना शुरू हो गया है
आप अपने Scholarship Payment Status 2024 की स्थिति इस प्रकार से चेक कर सकते हैं eKalyan Payment Status देखने के बारे में पूरी जानकारी इस लेख में बताया गया है अगर आप स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किए हैं अपने Application की Payment Status देखना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पड़ेंगे एवं इसे अपने मित्रों के सोशल मीडिया ग्रुप व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर पर जरूर शेयर करें ताकि दूसरे लोगों तक जानकारी पहुंचे
Scholarship Status Check in 2024
Recently, a new scholarship scheme was issued by the Bihar Education Department and the name of this scholarship scheme was named Bihar Post Matric Scholarship by the Education Department, lakhs of students have applied online for the Post-matric scholarship, so all the students and girls.
Those who had applied for this scholarship scheme, they are eagerly waiting for the scholarship, how long will the Bihar Post Matric Scholarship money come in the account and how we have to check the status of Bihar Post Matric Scholarship, then you will get complete information under this post. If found, then all the students and students read this post carefully till the end.
Post Matric Scholarship
जितने भी छात्रों ने बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सभी डॉक्यूमेंट सभी विद्यार्थी अपने कॉलेज में हार्ड कॉपी जमा किए होंगे, जिन विद्यार्थियों का आवेदन सफलतापूर्वक ऑनलाइन हो गया होगा और शिक्षा विभाग की तरफ से उनके आवेदन को एक्सेप्ट किया है उन सभी विद्यार्थियों को अधिकतम 25000 तक राशि दिए जाएंगे
अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) पिछड़ा वर्ग (OBC) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को निम्नलिखित राशि मिलेगी
Course Name | Scholarship Amount |
10+2 and I.A, I.Sc, I.Com | Rs. 2000 |
B.A/B.Com/B.Sc | Rs. 5000 |
M.A/M.Sc | Rs. 5000 |
ITI | Rs. 5000 |
Engenring/Medical | Rs. 15000 |
eKalyan Payment Status 2024
मार्च तक छात्रवृत्ति राशि मिल जाएगी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन ने विधान परिषद में कहा मार्च तक सभी पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि भेज दिया जाएगा PFMS के माध्यम से 31 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं एक से लेकर दस तक के 40 लाख से अधिक विद्यार्थियों को मेघासोफ्ट के माध्यम से छात्रवृत्ति राशि दिया जा रही है संतोष कुमार सुमन मंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस 2020-2021 में 75% कक्षा में उपस्थिति की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है 2020-21 के लिए 600 करोड़ का प्रावधान किया गया है मंत्री विपक्ष में केदारनाथ पांडे का प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे
eKalyan Scholarship
Bihar Post Matric Scholarship 2021 Documents Required1.
- फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र (जो 01/04/2021 के बाद का बना हो)
- बोनाफाईड प्रमाणपत्र [जिस पर विद्यालय का मुहर एवं हस्ताक्षर होना जरूरी है
- 6. 10वीं एवं 12वीं का अंकपत्र
- Fee रशीद [जिस पर विद्यालय का मुहर एवं हस्ताक्षर होना जरूरी है
eKalyan Payment Status 2024
eKalyan Payment Status 2024 देखने के लिए आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर रहना आवश्यक है नीचे आपको यह कल्याण के अधिकारी की वेबसाइट के माध्यम से कैसे स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस देखेंगे ध्यान पूर्वक निर्देश को पढ़ें
- स्टेटस चेक करने के लिए इस https://medhasoft.bih.nic.in/ पोर्टल पर जाना होगा
- यहां पर जाने के बाद होम पेज पर क्लिक एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करेंगे
- क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करेंगे और सर्च बटन पर क्लिक करें
Apply Online | |
PMS Scholarship Status Check | |
E-Kalyan Scholarship Status Check | |
Official Website |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत जो भी स्टूडेंट ग्रेजुएशन लेवल स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किये हैं आवेदन की स्थिति एवं Payment Status देखने के लिए आपको इस https://medhasoft.bih.nic.in/ पोर्टल पर जाना होगा यहां पर जाने के बाद “भुगतान की जानकारी” पर क्लिक करें यूनिवर्सिटी का नाम सेलेक्ट करें, विद्यार्थी के शुरू के नाम का 3 अक्षर दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करें
eKalyan Payment Status 2024
Payment Status | Click Here |
Official Website | Click Here |