eKalyan Bihar Scholarship Online Form: ई कल्याण बिहार मेट्रिक, इंटर, स्नातक बालक बालिका ई कल्याण बिहार
(ई कल्याण बिहार ) Scholarship Online | इंटर मेट्रिक स्कालरशिप | ekalyan Bihar Scholarship | Bihar First Division Bihar Scholarship
ई कल्याण बिहार मैट्रिक इंटर स्नातक स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन ई कल्याण पोर्टल पर विभिन्न प्रकार के बिहार में पढ़ रहे बालक एवं बालिकाओं को स्कॉलरशिप के लिए से संबंधित ऑनलाइन आवेदन फॉर्म एवं फॉर्म भरने की प्रक्रिया एवं विभिन्न कैटेगरी स्कॉलरशिप से संबंधित जानकारी देखने को मिलेगा eKalyan Bihar यह वेबसाइट बिहार सरकार का ऑफिशियल वेबसाइट है जहां पर स्कॉलरशिप से संबंधित जानकारियां दिए जाते हैं
Apply Online 10th/12th Scholarhsip 2021-22
eKalyan Bihar Matric Inter Graduate Scholarship Online Application: On the Kalyan portal, boys and girls studying in different types of Bihar will get to see information related to the online application form and the process of filling the form for scholarship and various categories related to the scholarship. This website is the official website of the Government of Bihar, where information related to scholarship is given.
विभाग का नाम | eKalyan Department Bihar |
Status (स्थिति) | Active |
State (राज्य) | Bihar |
Scheme Type (योजना का प्रकार) | Scholarship Online |
Application Mode (आवेदन का प्रकार) | Online |
Beneficiaries (लाभार्थी) | Students (छात्र/छात्रा) |
Official Website (अधिकारिक वेबसाइट) | ekalyan.bih.nic.in |
eKalyan Bihar Scholarship Type- ई कल्याण बिहार स्कालरशिप के प्रकार
ई कल्याण पोर्टल बिहार इस वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार के स्कॉलरशिप से संबंधित जानकारियां आपको देखने को मिलेगा जैसे
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना-मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना मुख्यमंत्री बालिका माध्यमिक प्रोत्साहन योजना
- मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना
- Bihar Mukhyamantri मेघा वृत्ति योजना
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
- मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना
- समेकित बाल विकास की सेवाएं
- अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान
- मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग छात्रावास अनुदान
- मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा योजना प्रोत्साहन एवं अन्य
How to Apply Online-eKalyan Bihar
स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें अगर आप इस वर्ष मैट्रिक अथवा इंटरमीडिएट या स्नातक पास किए हैं तो आप इस प्रकार से ई कल्याण बिहार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन स्कॉलरशिप का आवेदन कर सकते हैं
- सर्वप्रथम इस वेबसाइट पर जाएं यहां पर जाने के बाद
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बालक/बालिका (माध्यमिक) ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें उसके बाद
- आपके सामने नया वेब पेज खुलेगा यहां पर
- दाएं साइड में आपको Apply Online पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें
Education Qualification—शैक्षणिक योग्यता
ई कल्याण स्कॉलरशिप बिहार जो विद्यार्थी मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें स्कॉलरशिप दिया जाता है एवं इंटरमीडिएट में अनुसूचित जाति //अनुसूचित जनजाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्कॉलरशिप में प्रोत्साहन राशि दिया जाता है स्नातक में छात्राओं को 60% से अधिक अंकों के साथ अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप देने का प्रावधान है (अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति प्रथम श्रेणी (Rs. 10000) एवं द्वितीय श्रेणी(Rs.8000) से उत्तीर्ण को, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र एवं छात्रा को स्नातक में 60% एवं अविवाहित छात्रा को (Rs. 25000) दिया जाता है स्कॉलरशिप)
Helpdesk:
अगर आपको फॉर्म भरने में किसी तरह की कोई तकनीकी समस्या हो रही है तो आप ई कल्याण बिहार के आधिकारिक वेबसाइट से कांटेक्ट कर सकते हैं या आप इस ईमेल आईडी पर अपनी समस्या भेज सकते हैं
Mail : [email protected]