Bihar Agriculture Department All Farmer Schemes Apply Online DBT Agri
DBT Agriculture Bihar Agriculture Department बिहार सरकार Agriculture Department, बिहार सरकार का वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in यह मुख्य रूप से बिहार के किसानों के लिए बनाया गया है इस वेबसाइट पर कृषि से संबंधित सभी योजनाओं का ऑनलाइन आवेदन, आवेदन का प्रिंटआउट एवं आवेदन की स्थिति एवं कृषि योजना से संबंधित अन्य जानकारी देख सकते हैं आवेदन कर सकते हैं
About DBT Agriculture
फुल फॉर्म – प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (Direct Beneficiaries Transfer) होता है आजकल जितने भी योजना है या बैंक खाता हो या कोई भी पेंशन योजना हो सभी में आधार लिंक करना जरूरी हो गया है ऐसा इसीलिए किया गया है क्योंकि इससे धोखाधड़ी बिल्कुल ही खत्म हो जाता है आधार लिंक होने के कारण योजनाओं का लाभ पैसा या पेंशन सीधे उस आदमी के पास पहुंच जाता है जिसके लिए सरकार वह पैसा भेजता है यानि लाभार्थी के खाते में यह इसमें मुख्य रूप से आधार कार्ड link रहने के कारण हो पता है इसलिए आधार कार्ड DBT योजना के लिए महत्वपूर्ण है
DBT Agriculture Department Bihar, (Agriculture Department बिहार सरकार) के ऑफिशियल वेबसाइट पर किसान भाइयों के लिए जितनी भी योजनाएं हैं सभी योजनाओं का जानकारी उपलब्ध रहता है साथ ही साथ हमें आप लोगों तक Agriculture Department (Agriculture Department Bihar)
Recent Payment Status |
Check Your Name |
Check Your Installment(1st,2nd,3rd) |
District Wise List |
Apply Online (Registration) |
PM Kisan |
Official Website |
बिहार सरकार के तरफ से जो भी इंफॉर्मेशन ( Farmer Registration) जारी किया जाता है हमें बताने में आप लोगों को अच्छा लगता है इसी उद्देश्य से आज हम बिहार सरकार Agriculture Department के ऑफिशल वेबसाइट पर जितने भी सरकारी योजनाएं है प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT, Agriculture Bihar) के माध्यम से DBT Agriculture Department Bihar से जुड़ी सभी जानकारियां साझा करेंगे
डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार Objective
योजना का नाम | पजीकृत किसान | योजना की स्थिति |
बीज अनुदान आवेदन | 14,08,855 | चलू है |
किसान Registration | 16310913 | चालू है |
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना | 36,469 | आवेदन कर सकते है चालू है |
डीजल अनुदान रवि मौसम | 2292535 | बंद है |
जैविक खेती अनुदान | 22721 | अभी बंद है |
डीजल अनुदान खरीफ | 19,38,207 | बंद है |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना | 1,16,94,228 | चालू है (No Last Date) |
जल जीवन हरियाली | 40,635 | चालु है आवेदन करें |
कृषि यांत्रिकरण योजना | 2,39,438 | चालू है आवेदन करें |
कृषि इनपुट अनुदान | 15,85,948 | बंद है |
गोदाम निर्माण | 4,428 | आवेदन करें |
Note: This scheme keeps Active/Close and Running from time to time, we will give you this advice, keep watching the official website of the Department of Agriculture, Government of Bihar.
DBT Agriculture Bihar Farmer Registration
किसान रजिस्ट्रेशन (Farmer Registration) Agriculture Department के तरफ से जो ऑफिशियल वेबसाइट जारी किया गया है इस वेबसाइट पर किसान संबंधित जानकारी एवं योजनाएं के बारे में देख सकते हैं लेकिन इस योजनाओं को लाभ उठाने के लिए किसानों को किसान Registration कराना होता है किसान Registration के माध्यम से आप Agriculture Department बिहार सरकार के सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं फार्मर रजिस्ट्रेशन Farmer Registration करने से पहले किसान Registration में कौन कौन से दस्तावेज लगते हैं और कैसे रजिस्ट्रेशन किया जाता है इससे जुड़ी जानकारी पढ़ेंगे, Farmer Registration हेतु महत्वपूर्ण कागजात निम्न है
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता
किसान Registration (Farmer Registration) करने की प्रक्रिया नीचे देखें Registration करने से पहले उपर्युक्त कागजात अपने साथ जरूर रखें आपका मोबाइल आपके पास रहना जरूरी है Registration करते समय वन टाइम पासवर्ड किसान Registration के लिए दिया जाता है तभी आपका किसान Registration सफलतापूर्वक होता है
DBT Agriculture Bihar | Agriculture Department Farmer Registration | Agriculture Department
- DBT Agriculture Department Bihar बिहार सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं
- बाएं साइड के मेनू बार में ड्रॉप डाउन मेनू से किसान Registration पर क्लिक करें
- user-select करें अगर सीएससी यूजर –CSC User है तो लॉगिन करें, ऐसी नहीं है तो जनरल यूजर पर क्लिक करें
- यह सुनिश्चित करले आपका बायोमेट्रिक डिवाइस आपके कंप्यूटर में लगा हो या आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से जुड़ा हो
- अपना आधार नंबर लिखे एवं आधार में लिखे अनुसार नाम लिखें
- नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करें
- अब आपके मोबाइल पर ओटीपी/बायोमेट्रिक स्कैन करें
- स्कैन करने के बाद आपका बायोमेट्रिक सफलतापूर्वक DBT Agriculture Department Bihar बिहार सरकार के वेबसाइट पर लोड हो जाएगा और नया पेज खुलेगा
- यहां से किसान का प्रकार चुनें यहां पर तीन प्रकार के किसान है खेतिहर किसान, व्यापारी किसान, एवं स्वय
- जिस प्रकार के किसान हैं उस पर मार्क लगाएं
- निचे फॉर्म को अच्छी तरह से भरे और मैं निम्नलिखित जानकारी सावधानीपूर्वक भरे जैसे: जिला का नाम, ब्लॉक का नाम, पंचायत का नाम, गांव का नाम, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड (IFSC Code), अन्य जानकारी दर्ज करके रजिस्टर बटन पर क्लिक करें
- फॉर्म भरते समय दिए गए नंबर पर एक एसएमएस 4 अंकों का कोड आएगा वह कंप्यूटर स्क्रीन पर दर्ज करें
- अब आपका Registration सफलतापूर्वक हो गया और आपको Registration संख्या मिल गया होगा
- इसे प्रिंट आउट करके संभाल कर रखें Agriculture Department के तरफ से योजनाओं को लाभ लेने हेतु इस Registration संख्या का उपयोग करें
आवेदन की स्थिति जाने और Print करें
- जल जीवन हरियाली (खेत में जल संचयन/यथा स्थान जल संचयन आवेदन) Printout करें– Click Here
- इनपुट सब्सिडी रबी-मौसम (असमय वर्षा/ओलावृष्टि/आंधी) फ़रवरी/मार्च माह में आवेदन की स्थिति– Click Here
- Input Subsidy रबी मौसम,मार्च (असमय वर्षा/ओलावृष्टि/आंधी ) (2019-20)Printout करें– Click Here
- Input सब्सिडी रबी मौसम,अप्रैल (असमय वर्षा/ओलावृष्टि/आंधी ) (2019-20)Printout करें- Click Here
- बिहार इनपुट सब्सिडी(2019-20) स्थिति– Click Here
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan)– Click Here
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) (पुनर्विचार)– Click Here
- PM-KISAN भुगतान की स्थिति– Click Here
- PM-KISAN अस्वीकृत आवेदन सूची (PFMS)– Click Here
- प्रधानं मंत्री किसान सम्मन निधि योजना आधार विवरण में त्रुटि आवेदन सूची– Click Here
- सूखाग्रस्त प्रखंडो के लिये इनपुट सब्सिडी (18-19)– Click Here
- सूखाग्रस्त प्रखंडो के लिये इनपुट सब्सिडी (18-19) (Re-Consider) – Click Here
- डीजल अनुदान(खरीफ)– Click Here
- डीजल खरीफ (2019-20)– Click Here
- Disel Anudan (रबी)– Click Here
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) आवेदन Printout करें करें– Click Here
- सूखाग्रस्त प्रखंडो के लिये इनपुट सब्सिडी आवेदन Printout करें– Click Here
- डीजल अनुदान आवेदन Printout करें – Click Here
ऑनलाइन आवेदन करें (Apply Online For Schems)
- जल-जीवन हरियाली (खेत में जल संचयन और स्थान जल संचयन आवेदन)– Click Here
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan)– Click Here
- पुनर्विचार हेतु आवेदन (PM-KISAN) – Click Here
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना– Click Here
- कृषि यांत्रिकरण योजना– Click Here
- बीज /उर्वरक/कीटनाशी अनुज्ञप्ति (जिला/राज्य स्तर हेतु) आवेदन– Click Here
- बीज अनुदान आवेदन- Click Here
विवरण में संसोधन करें (Modify the Details)
- विवरण संशोधन (किसान Registration)– Click Here
- PM-KISAN में त्रुटि सुधार- Click Here
- Registration सुधार की जांच- Click Here
उपयोगी विवरण पुस्तिका (Prospectus) Download करें
- पीएम-किसान रिटर्न पेमेंट दिशा निर्देश (Instructions) -1- Click Here
- Instructions-Rabi April Input Subsidy(2020)– Click Here
- दिशा निर्देश (Instructions)-Rabi Input Subsidy(2020)– Click Here
- Instructions-Drought Input Subsidy(2019-20)- Click Here
- दिशा निर्देश (Instructions)-इनपुट अनुदान योजना– Click Here
- Instructions-PM-KISAN– Click Here
- FaQ PM-KISAN– Click Here
- PPT-जैविक खेती– Click Here
- P.P.T-ऑपरेटर ट्रेनिंग– Click Here
- P.PT-डीजल सब्सिडी– Click Here
- PPT-पी० एम० किसान– Click Here
- दिशा निर्देश (Instructions)-डीजल अनुदान योजना– Click Here
- सूखाग्रस्त प्रखंडो के लिये इनपुट सब्सिडी– Click Here
Important Link
- डी. बी. टी. संपर्क नंबर– Click Here
- आधार लिंक बैंक खाता की जाँच करें– Click Here
- सी.एस.सी केंद्र खोजे– Click Here
- सहज केंद्र खोजे– Click Here
किसान Registration हेतु महत्वपूर्ण कागजात एवं योग्यता (पात्रता) रखने वाले किसान
- किसान बिहार राज्य के स्थाई निवासी हो
- आवेदक के पास खेती करने योग्य भूमि हो
- जमीन का कागजात हो
- Farmer का बैंक खाता बिहार में किसी भी पंजीकृत या सरकारी बैंक में हो
- मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
- आधार कार्ड बैंक खाते से भी जुड़ा होना चाहिए
- राज्य में 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि वाले सभी परिवारों को PM किसान का लाभ लेने योग्य माने जाएंगे
DBT Agriculture Bihar, PM Kisan Yojna
DBT Agriculture Department Bihar बिहार सरकार इस वेबसाइट पर अधिक संख्या में तब किसान जुड़े, जब पीएम किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया यह योजना किसानों को काफी उत्साह बढ़ाया पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी जानकारी नीचे देखिए
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी पंजीकृत किसान ही ले सकते हैं इसके लिए आवेदन कैसे करना है, किसान के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए, कौन किसान इस योजना के योग्य माने जाएंगे सभी जानकारियां नीचे देख सकते हैं
PM Kisan Samman Nidhi Yojna Eligibility
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यह केंद्र सरकार की योजना है इस योजना के अंतर्गत ₹6000 प्रति वर्ष इंस्टॉलमेंट के आधार पर दिया जाता है इस योजना का शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया इस योजना के अंतर्गत वही किसान लाभ ले सकते हैं जिनके पास खेती करने योग्य कम से कम 2 हेक्टेयर तक जमीन हो इस योजना में एक परिवार पति पत्नी एवं उनके बच्चे लाभ ले सकते हैं
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले DBT Agriculture Department Bihar के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं
- मुख्य मेन्यू पर ”आवेदन करें” dropdown-menu से प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद यूजर का प्रकार चुनें ”जनरल यूजर” पर क्लिक करें
- उसके बाद Registration संख्या दर्ज करें पंजीकृत नहीं हुए हैं तो पहले पंजीकृत कर ले उपर ⇑ Registration करने का प्रोसेस ऊपर बताए हुए हैं
- उसके बाद ”सर्च” बटन पर क्लिक करें
- उस पंजीकृत किसान का सभी विवरण खुलकर सामने आएगा
- अब नीचे से जमीन का विवरण भरें
- सबसे पहले अपना ”जिला” का चुनाव करें
- After Select ”प्रखंड” चुने उसके बाद ”थाना नंबर” डालें
- उसके बाद जमीन का खाता खेसरा एवं रकवा प्रविष्ट करें
- अन्य जानकारी भरने के लिए Add बटन पर क्लिक करें जमीन का विवरण भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
- आपके मोबाइल पर 4 अंकों का ओटीपी एसएमएस के माध्यम से आएगा
- यह ओटीपी कंप्यूटर स्क्रीन पर उपर्युक्त जगह पर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
- अब आपको अपना
- ”दस्तावेज अपलोड” करना होगा जिसका साइज 150 KB से कम होना चाहिए और PDF फॉर्मेट में रहना चाहिए
- अपलोड करके सबमिट करें अब आपका आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अंतिम रूप से सबमिट हो गया
- इस प्रकार से पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आइए जानते हैं आप अपना आवेदन की स्थिति कैसे देखेंगे
किसान Registration कैसे प्राप्त करें
जो किसान Registration कभी किये हुई हैं और वह अपना Registration पावती नहीं प्राप्त किये है तो इस तरह से आप अपना Registration पावती प्राप्त कर सकते हैं
DBT Agriculture Bihar
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यह केंद्र सरकार की योजना है इस योजना के अंतर्गत ₹6000 प्रति वर्ष इंस्टॉलमेंट के आधार पर दिया जाता है इस योजना का शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया इस योजना के अंतर्गत वही किसान लाभ ले सकते हैं जिनके पास खेती करने योग्य कम से कम 2 हेक्टेयर तक जमीन हो इस योजना में एक परिवार पति पत्नी एवं उनके बच्चे लाभ ले सकते हैं
किसान Registration कैसे प्राप्त करें
जो किसान Registration कभी किये हुई हैं और वह अपना Registration पावती नहीं प्राप्त किये है तो इस तरह से आप अपना Registration पावती प्राप्त कर सकते हैं
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यह केंद्र सरकार की योजना है इस योजना के अंतर्गत ₹6000 प्रति वर्ष इंस्टॉलमेंट के आधार पर दिया जाता है इस योजना का शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया इस योजना के अंतर्गत वही किसान लाभ ले सकते हैं जिनके पास खेती करने योग्य कम से कम 2 हेक्टेयर तक जमीन हो इस योजना में एक परिवार पति पत्नी एवं उनके बच्चे लाभ ले सकते हैं
किसान Registration कैसे प्राप्त करें
जो किसान Registration कभी किये हुई हैं और वह अपना Registration पावती नहीं प्राप्त किये है तो इस तरह से आप अपना Registration पावती प्राप्त कर सकते हैं
- किसान का नाम “ENGLISH” में होना जरूरी है- जिन किसान का नाम आवेदन में “HINDI” में है, कृपया नाम संशोधित करें।
- आवेदन में आवेदक का नाम और बैंक अकाउंट में आवेदक का नाम भिन्न होना
- किसान को अपने बैंक शाखा जा कर बैंक में अपना नाम आधार और आवेदन में दिये गए नाम के सामान करना होगा
- IFSC कोड लिखने में गलती
- बैंक अकाउंट नंबर लिखने में गलती
- गाँव के नाम में गलतीआधार सत्यापन के लिए किसान अपने निकटतम CSC/वसुधा केंद्र/ सहज केंद्र से संपर्क करें
किसान Registration में नाम/मोबाइल नंबर/बैंक विवरण कैसे सुधारें
- किसान का नाम “ENGLISH” में होना जरूरी है- जिन किसान का नाम आवेदन में “HINDI” में है, कृपया नाम संशोधित करें।
- आवेदन में आवेदक का नाम और बैंक अकाउंट में आवेदक का नाम भिन्न होना
- किसान को अपने बैंक शाखा जा कर बैंक में अपना नाम आधार और आवेदन में दिये गए नाम के सामान करना होगा
- IFSC कोड लिखने में गलती
- बैंक अकाउंट नंबर लिखने में गलती
- गाँव के नाम में गलतीआधार सत्यापन के लिए किसान अपने निकटतम CSC/वसुधा केंद्र/ सहज केंद्र से संपर्क करें
Continue For Correction
- सुधार करने के लिए बिहार सरकार Agriculture Department की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले
- जाएं मेनू बटन पर ”विवरण संशोधन” ड्रॉप डाउन मेनू से विवरण संशोधन ”किसान Registration” या ”पीएम किसान” विवरण संशोधन करना चाहते हैं उस बटन पर क्लिक करें
- Click करने के बाद आप अपना ऑथेंटिकेशन प्रकार चुनें जैसे OTP/डेमोग्राफी पर क्लिक करें
- उसके बाद आप अपना आधार नंबर और आधार में लिखे नाम दर्ज करें
- और स्कैन बायोमैट्रिक पर क्लिक करें
- उसके बाद आपके सामने किसान Registration का विवरण दिखाई देगा जहां से आप अपना पता या बैंक का विवरण सुधार सकते हैं इसके लिए आपको पहले पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाता है
- अगर आपके पास पहले से पंजीकृत मोबाइल नंबर खो गया है तो आप पहले अपना मोबाइल नंबर बदल दें मोबाइल नंबर अपडेट होने में 24 घंटे का समय लगता है
- उसके बाद आप बैंक विवरण संशोधित करें इस प्रकार से किसान Registration विवरण सुधार सकते है
PM Kisan भुगतान की स्थिति एवं आवेदन की स्थिति DBT Agriculture Bihar
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जो किसान इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिए हैं वह अपना आवेदन की स्थिति ऑनलाइन जान सकते हैं
- आवेदन की स्थिति जानने के लिए होम पेज पर ”आवेदन की स्थिति” ड्रॉप डाउन मेनू से ”प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” स्थिति पर दबाएं
- उसके बाद किसान Registration संख्या दर्ज करके पीएम किसान सम्मान निधि योजना आवेदन की स्थिति देख सकते हैं
- अगर आपका आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है या और Reject कर लिया गया है इसकी स्थिति आपको बता देगा इस प्रकार से आप भुगतान की स्थिति एवं आवेदन की स्थिति जान सकते हैं
भुगतान की स्थिति DBT Agriculture Bihar
जो किसान अपना भुगतान की स्थिति देखना चाहते हैं वह भी आसानी से देख सकते हैं इसके लिए बिहार सरकार Agriculture Department प्रत्यक्ष लाभ अंतरण यह ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं
- उसके बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आप तीन प्रकार से अपना भुगतान की स्थिति देख सकते हैं
- मोबाइल नंबर के माध्यम से आधार संख्या के माध्यम से और बैंक खाता नंबर के माध्यम से इस प्रकार से भुगतान की स्थिति पता कर सकते हैं कि
- आपको कितनी बार पीएम किसान के तरफ से आपके बैंक खाते में रुपए भेजा गया है कितने तारीख को कितने इंस्टॉलमेंट मिला है
आपका आधार संख्या आपके खाता से जुड़ा है कि नहीं यहां से देखें DBT Agriculture Bihar
यहां से आप यह जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं कि आपका आधार संख्या आपके बैंक खाता से जुड़ा है कि नहीं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप यूआईडीएआई के ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाइएगा वहां पर आपको अपना आधार संख्या दर्ज करना होगा
आधार संख्या दर्ज करने के बाद OTP बटन पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा जिससे आपको नीचे दर्द करना होगा उसके बाद सबमिट बटन दबाएं तब आपको यह जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा कि आपका आधार संख्या कौन कौन से बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं
DBT Agriculture Bihar Important Links
Recent Payment Status | Click Here |
Check Your Name | Click Here |
Check Your Installment(1st,2nd,3rd) | Click Here |
District Wise List | Click Here |
Apply Online (Registration) | Click Here |
PM Kisan | Click Here |
Official Website | Click Here |
DBT Agriculture Bihar FAQ’s
Q. डीबीटी का पूर्ण रूप क्या होता है ?
डीबीटी का पूर्ण रूप Direct Benefit Transfer (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) होता है
Q. क्या बिहार सरकार के कृषि विभाग के योजनाओं का लाभ बिना पंजीकरण ले सकते हैं ?
अगर आप एक किसान हैं और बिहार सरकार कृषि विभाग कृषि योजनाओं के लिए लाभ लेना चाहते हैं तो आप बिना कृषि पंजीकरण किए हुए लाभ नहीं ले सकते हैं इसके लिए किसान पंजीकरण रहना आवश्यक है
Q. किसान पंजीकरण कैसे करें ?
किसान पंजीकरण के लिए डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार सरकार के अधिकारी के वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर दर्ज करके एवं आगे की प्रक्रिया अपनाकर किसान पंजीकरण कर सकते हैं
Q. किसान पंजीकरण के लिए बैंक खाता आवश्यक है ?
हां, किसान पंजीकरण करते समय आपको अपना निजी जानकारी एवं बैंक खाता संख्या जैसे आईएफएससी कोड अकाउंट नंबर एवं मोबाइल नंबर दर्ज करने होंगे
Q. क्या बिना बायोमेट्रिक से किसान पंजीकरण हो सकता है ?
हां, अगर आपकी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है जिस पर आप ओटीपी (OTP) प्राप्त कर सकते हैं तो बिना बायोमेट्रिक से किसान पंजीकरण कर सकते हैं
Q. पीएम किसान के लिए कैसे आवेदन करें ?
PM किसान आवेदन करने के लिए सभी राज्यों के अलग-अलग कृषि विभाग के अधिकारी की वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां पर अपना किसान रजिस्ट्रेशन करने के बाद पीएम किसान के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Q. पीएम किसान बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ?
पीएम किसान बैंक बैलेंस चेक करने के लिए पीएम किसान के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां पर आधार नंबर या मोबाइल नंबर या आप अपने बैंक खाता तीनों में से किसी एक का उपयोग करके पीएम किसान खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
लॉग इन करें रिपोर्ट | Administrator Login |