Corona Medicine| कोरोना वायरस की दावा | कोरोना का इलाज | कोरोना के लक्षण कैसे जाने | Corona Medicine & घरेलु उपचार | Vaccine of Coronavirus Corona ki Dawa Hindi
जिस प्रकार से हमारे देश में कोरोनावायरस फैल रहा है इसको देखते हुए सरकार लॉकडाउन कर रहा है इस स्थिति में बहुत ऐसे लोग हैं जो अपने घरों से नहीं निकल पा रहें हैं और अगर उन्हें कोरोनावायरस के लक्ष्ण दिखाई दे रहा है तो वह कौन सी दवा लें (Corona Medicine) और कौन-कौन से सावधानी को अपनानी चाहिए इससे संबंधित इस लेख में हम आपको बताएं हैं कैसे आप पता करेंगे की आप कोरोनावायरस से संक्रमित है? या आप संक्रमित होने से बचना चाह रहे हैं तो नीचे दिए गए लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देश को अच्छी तरह से पालन करें ताकि आप सुरक्षित रहें |
कैसे पता चलेगा की आप कोरोनावायरस से संक्रमित हैं? (How to know if you are infected with coronavirus)
- गला सूखना
- सूखी खांसी होना
- शरीर का उच्च तापमान रहना
- सांस लेने में तकलीफ होना
- सिर दर्द एवं बदन दर्द रहना
Corona Medicine: गर्म पानी के साथ नींबू पीने से वायरस फेफड़ों तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो जाते हैं इस जानकारी को खुद तक नहीं रखें इसे अपने सभी रिश्तेदार परिवार और अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें आपको नहीं पता इस जानकारी को शेयर करके आप कितने लोगों को जान बचा सकते हैं इसे अवश्य शेयर करें |
Name | Coronavirus disease |
Full-Form | CoViD (Corona Virus Diseases 2019) |
Type | Virus |
Infection | In Human |
Virus spread | March 2019 |
Source | China |
Official Site | https://www.mohfw.gov.in |
Medicine of coronavirus
कोरोनावायरस में लगने वाले दवा कोविड-19 के संबंध में आम नागरिकों के लिए सूचना अगर आप पर हैं और आपको किसी प्रकार के लक्षण से संक्रमित हैं या व्यक्ति का प्रबंधन होम आइसोलेशन अथवा को भी केयर सेंटर में हो सकता है |
- बुखार
- गले में खराश
- नाक बहना
- शरीर एवं सिर दर्द
- थकान
- पेट में मरोड़
- दस्त स्वाद एवं सूंघने की क्षमता में कमी आना
- ऑक्सीजन स्तर का रूम एयर पर 94% से अधिक होना
- स्वसन और 24 प्रति मिनट से कम होना एवं सांस लेने में किसी प्रकार की दिक्कत न होना
उपर्युक्त में से अगर किसी प्रकार की कोई लक्षण नहीं है तो आप अपने घरों में चल आइसोलेटेड हो सकते हैं जिससे आप संक्रमित व्यक्ति से सुरक्षित रहेंगे
महत्वपूर्ण जानकारी (Corona Medicine)
अगर आप अपने मन से मजबूत है तो आपको कोई भी बीमारी नहीं हरा सकता है अभी इस प्रकार का दौर चल रहा है कि अगर आपको किसी प्रकार का कोई रोग नहीं है और अगर आप मन से किसी रोग से ग्रसित हो जाते हैं तो आपको वह रोग अवश्य ही खाए जाती रहती है इसी प्रकार अभी के समय में कोरोनावायरस से जुड़ी सामान्य लक्षण को जानना आवश्यक है नीचे आप इन लक्षणों में अंतर अवश्य समझें |
Symptoms of Coronavirus
सूखी खांसी + छिक = वायु प्रदूषण
खांसी + बलगम + बहती नाक = सामान्य जुकाम
खांसी + बलगम + छींक + बहती नाक + शरीर में दर्द + कमजोरी हल्का बुखार= फ्लू
सूखी खांसी + छींक + शरीर में दर्द + कमजोरी + तेज बुखार + सांस लेने में कठिनाई = कोरोनावायरस
Active | 2682751 |
Discharged | 14085110 |
Deaths | 192311 |
Updated | 25/04/2021 (08:27 PM) |
कोरोना की दावा – Corona Medicine
अगर आप घर पर हैं और अगर आपको कोरोनावायरस से जुड़ी लक्षण दिखाई दे रहा है तो आप घर पर निम्नलिखित दवाओं का उपयोग कर सकते हैं या आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं दवा के रूप में आप टेबलेट के रूप में
- Tab. Paracetamol: आवस्यकता अनुसार
- Tab. Doxycycline 100 mg: दिन में दो बार 5 दिनों तक ले इसमें (जो गर्भवती एवं धात्री महिलाएं हैं वह 12 वर्ष से कम आयु के बच्चे को छोरकर ले सकते हैं)
- Tab. Azithromycin 500 mg: दिन में 1 बार 5 दिनों के लिए (गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए) 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए 10mg प्रति किलोग्राम वजन प्रथम दिन के लिए एवं 5mg प्रति किलोग्राम वजन दूसरे से पांचवें दिन तक के लिए
- Tab. Vitamin C 500mg: दिन में दो बार दस दिनों के लिए
- Tab./capsule B complex (Vitamin B12): रात में एक बार 10 दिनों के लिए
- Tab. zinc 50 mg: प्रतिदिन एक टेबलेट दस दिनों के लिए
- Tab Lvermectine: डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लें