Character Certificate Online Apply Download

Character Certificate Online आवेदन के बारे में आज आप इस लेख में जानेंगे कैसे आप ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र बना सकते हैं। पहले किसी भी प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको ऑफलाइन और लंबे समय एवं यहां वहां जाने की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब आप घर बैठे ऑनलाइन करके कोई भी प्रमाण पत्र जैसे आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र,चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बोनाफाइड सर्टिफिकेट या किसी अन्य प्रमाण पत्र अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपसे यह निवेदन है कि इस लेख को अगर आप पढ़ रहे हैं। तो इसे आप अपने सोशल मीडिया ग्रुप से व्हाट्सएप/फेसबुक /टि्वटर पर जरूर शेयर करें ताकि अन्य लोगों तक जानकारी पहुंचे तो चलिए जानते हैं। कैसे आपको Character Certificate के लिए Online Application करना है

What is Character Certificate

चरित्र शब्द से स्पष्ट हो रहा है कि यह आपके कैरेक्टर आपका व्यवहार दर्शाता है आपके ऊपर किसी प्रकार की कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं है आप अच्छे स्वभाव के हैं पूर्ण रूप से कहा जाए तो यह आपके चरित्र को प्रमाणित करने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है चरित्र प्रमाण पत्र या कैरेक्टर सर्टिफिकेट (Character Certificate) किसी व्यक्ति के चरित्र (साफ-सुथरे) को दर्शाता है. यह दस्तावेज दर्शाता है कि व्यक्ति किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में सम्मलित तो नहीं है

Latest Update>>> Character Certificate 2022 Now You Can Apply Online For Bihar, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Rajasthan, And Other States Now Character Certificate Has Been Started Online Below You Will Know The Process Of Online.

Character Certificate Online

Documents for Charecter Certificate 2022

  • Aadhar Card
  • Photograph
  • Residensial Certificate
  • Identity Card

Police Character Certificate 2022

चरित्र प्रमाण पत्र जब भी आप बनवाते हैं तो इसका वेरिफिकेशन थाना के माध्यम से होता है Police के द्वारा Character Certificate को वेरीफाई किया जाता है क्योंकि उस क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति पर अगर कोई आपराधिक मामला दर्ज रहता है तो इसकी सूचना थाना के पास रहता है इसीलिए चरित्र को दर्शाने एवं उसका चरित्र कैसा है उसके ऊपर किसी प्रकार की कोई अपराधिक मामला दर्ज तो नहीं है Verification के लिए पुलिस थाना में ही भेजा जाता है और वह थाना में सभी रिकॉर्ड चेक करने के बाद आपके दिए गए पते पर आपके घर पर भी फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए पहुंचते हैं इस प्रकार से चरित्र प्रमाण पत्र Police के द्वारा Verified किया जाता है

Character Certificate for School/Colleges

जब आप किसी कॉलेज में एडमिशन के लिए जाते हैं तो आपको चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है या आप किसी सरकारी विभाग या प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी के लिए जाते हैं तो आपको चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है इसीलिए आपको स्कूल कॉलेज में एडमिशन करने से पहले कैरेक्टर सर्टिफिकेट अवश्य बनवा लेनी चाहिए अब नीचे जानते हैं कैसे आपको आवेदन करना है

How to Apply Online for Character Certificate

1st Step

अगर आप उत्तर प्रदेश के वासी हैं तो चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको इस UPCOP APP एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा

  • Visit Official Website https://cctnsup.gov.in/citizenportal
  • Click on Citizen Services

Character certificate online

2nd Step

Advertisements

दूसरे चरण में आपको आवेदन फॉर्म खुलकर सामने आएगा इस आवेदन फॉर्म में सबसे पहले आप आधार संख्या दर्ज करें उसके बाद प्रथम नाम दूसरा नाम आईडेंटिफिकेशन टाइप एज लिमिट एवं मांगी गई सभी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर ईमेल आईडी भरे

Apply Online Character Certificate
Character Certficate Form 2021
Charitra Praman Patra

3rd Step

तीसरे चरण में आपको अपने पर्सनल एड्रेस भरने होंगे जैसे आप का पता परमानेंट ऐड्रेस कॉलोनी /विलेज /हाउस नंबर/ डिस्ट्रिक्ट/ स्टेट/ कंट्री/ पिन कोड इत्यादि

Online Certificate

4th Step

This is the last step, here you have to upload the affidavit and click on the submit button, after clicking, you will fill the form completely and print it in A4 size.

Character Certificate Online Bihar

Bihar Character Certificate
Bihar Charitra Praman Patra

अगर आप बिहार के निवासी हैं और चरित्र प्रमाण पत्र बनाना चाह रहे हैं तो आप नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र कर सकते हैं सत्यापन के बाद आप चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं

  • इस वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाएं ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें
  • लोक सेवाएं पर क्लिक करें
  • गृह विभाग पर क्लिक करें
  • आचरण प्रमाण पत्र पर क्लिक करें
Charitra praman patra aavedan
चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन

Important Links

Bihar Character OnlineClick Here
UP Character OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
UPClick Here

चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन

Character Certificate यानी कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनाने के लिए अब पुलिस थानों का चक्कर नहीं लगाना होगा। घर बैठे ही न सिर्फ Character Certificate के लिए आवेदन किया जा सकेगा बल्कि इसकी डिजिटल कापी भी बिना थाने जाए आप तक पहुंच जाएगी।एडीजी आधुनिकीकरण कमल किशोर सिंह ने बताया कि गृह विभाग पिछले ढाई माह से इस व्यवस्था का ट्रायल कर रहा था जो सफल रहा। अब एक नवंबर से पूरे राज्य में शत प्रतिशत Character Certificate आनलाइन उपलब्ध कराने की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। Character Certificate बनाने की आनलाइन व्यवस्था की मानीटरिंग आइजी व डीआइजी के स्तर से की जाएगी।

Charitra Praman Patra

अगर सर्विस प्लस पोर्टल में कोई आवेदन अस्वीकृत किया जाता है, तो इसकी जानकारी संबंधित प्रक्षेत्र के आइजी-डीआइजी तक जाएगी। ट्रायल सफल, एक नवंबर से पूरे राज्य में लागू होगी नई व्यवस्था, थाने का चक्कर होगा खत्मसर्विस प्लस पोर्टल पर मिलेगी सुविधाआनलाइन Character Certificate बनाने के लिए एनआइसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) की मदद से सर्विस प्लस पोर्टल बनाया गया है। आवेदक को यहां आनलाइन उपलब्ध फार्म भरने के बाद बिहार लोक सेवा के अधिकार (RTPS) के तहत 14 दिनों में Character Certificate की आनलाइन कापी मिल जाएगी। पिछले दिनों गृह विभाग के सचिव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में NIC ने आश्वसत किया कि अब Portal पूरी तरह से दुरुस्त है।

Lates News CC

मध्य जुलाई से अरवल, पश्चिम चंपारण, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुंगेर , मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सारण और सहरसा जिले में ट्रायल पर यह व्यवस्था लागू की गई थी। इसमें जो कठिनाइयां आ रही थीं, उसे ठीक कर लिया गया है। गृह विभाग ने 25 अक्टूबर तक थाना स्तर से जुड़े डाटा जिला पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय व विभाग स्तर पर मानीटरिंग के लिए उपलब्ध कराने को कहा गया है। पोर्टल में एक से अधिक अभ्यर्थियों का Character Certificate निर्गत करने के लिए मल्टीपल सिग्नेचर की सुविधा विकसित करने को भी कहा गया है।घर बैठे ही Character Certificate के लिए आवेदन किया जा सकेगा इसकी डिजिटल कापी भी बिना थाने जाए आप तक पहुंच जाएगी

How can apply Online for a Character Certificate?

To generate a character certificate, the permanent residents of Bihar can apply online in the citizen section by visiting this https://serviceonline.bihar.gov.in/ website.

Which Website for UP Citizen Character Certificate?

Residents of Uttar Pradesh can apply online for character certificate by visiting this https://uppolice.gov.in/ website or downloading this application from Google Play Store to generate character certificate.

What is Bihar RTPS Service Plus Website?

Service Plus has been an online website for the residents of Bihar https://serviceonline.bihar.gov.in/.Bihar-Character-Certificate-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *