Char Dham Yatra Registration देहरादून चार-धाम यात्रा पंजीकरण कैसे करें

If you are thinking for Dehradun Char Dham Yatra. Then you have to first register to go to Char Dham Yatra online. If you want to get information related to Char Dham Yatra. Then read this article completely so that you get all the information related to registration and you can easily do Char Dham Yatra registration online.

(अगर आप देहरादून चार धाम यात्रा [Char Dham Yatra Registration] के लिए सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन चार धाम यात्रा जाने के लिए पंजीकरण करवाने होंगे इस लेख में आप यह जानेंगे कि चार धाम यात्रा के लिए कैसे आपको पंजीकरण करना है सभी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगा अगर आप चार धाम यात्रा से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को संपूर्ण पढ़ें ताकि आपको पंजीकरण से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएं और आप आसानी से ऑनलाइन चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन कर सकें)

कोरोना सहायता ऑनलाइन आवेदन

Char Dham Yatra Registration क्यों जरुरी है पंजीकरण करना

शनिवार से शुरू होगी यात्रा, एसओपी जारी, ई-पास होगा तो ही जा पाएंगे धाम चार धाम यात्रा जाने के लिए पंजीकरण जरूरी सरकार के तरफ से कर दिया गया है आपको यह पहले ही पता होगा 28 जून को हाईकोर्ट ने कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे के कारण देहरादून सरकार द्वारा चार धाम यात्रा तैयारी आधी अधूरी होने के कारण हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दिया था

चारधामों के कपाट खुलने के लगभग चार महीने के बाद शनिवार से चारधाम यात्रा शुरू हो गई। शुक्रवार को सरकार ने चारधाम यात्रा की मानक प्रचालन प्रक्रिया (SOP) जारी कर दी है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों को Registration करने के बाद e-Pass जारी किए जाएंगे। जिसके बाद ही चारधामों में दर्शन की अनुमति मिलेगी।

चार धाम यात्रा के लिए प्रतिदिन निर्धारित संख्या निम्नलिखित है

Advertisements

Char Dham Ke Naam

  • बद्रीनाथ: 1000
  • केदारनाथ: 800
  • गंगोत्री: 600
  • यमुनोत्री: 400
  • हेमकुंड साहिब: 1000

Char Dham Yatra Registration:- राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को Smart City Portal पर भी अनिवार्य रूप से Registration करना होगा। Covid Vaccine की दूसरी डोज लगाने के 15 दिन के बाद प्रमाण पत्र दिखाने पर यात्रा की अनुमति दी जाएगी। लेकिन केरल, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश से आने वाले यात्रियों को दोनों डोज लगवाने के बाद 72 घंटे पहले की कोविड जांच Nagetive Report अनिवार्य की गई है

CharDham Yatra Registration

CharDham Yatra Registration

Alsoc, Check

CharDham Yatra Online किसे करना होगा पंजीकरण

अगर आप चार धाम यात्रा के लिए सोच रहे हैं और आप दूसरे राज्य के हैं तो आपको पंजीकरण कराना आवश्यक होगा देहरादून राज्य में रह रहे निवासियों के लिए चार धाम यात्रा पंजीकरण अनिवार्य नहीं किया गया है। सिर्फ देहरादून के बाहर के यात्रियों के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करने होंगे। साथ ही आपको Covid सर्टिफिकेट भी रहना चाहिए। और कोरोनावायरस का दो Dose तो आप अवश्य ही लगवा लें ताकि आपको चार धाम यात्रा में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो और आप सभी दिशा निर्देशों के पालन करते हुए अपने चार धाम यात्रा को पूरा कर सकें। इससे पहले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो सरकार ने सारी गाइडलाइन/ दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है इसीलिए आप इन दिशानिर्देशों का अवश्य ही पालन करें।

Dehradun Char Dham Registration Require Documents

  • Identity Card (Voter ID card/Aadhar card/Driving licence/Passport/ PAN Card/ other government ID)
  • Covid Certificate
  • Mobile Number
  • Photo
  • Email id
  • Address Proof

चारधामों में यात्रा का संचालन 18 सितंबर से होगा। यात्रा में राज्य और बाहर से आने वाले यात्रियों को सशर्त अनुमति दी जाएगी

Char Dham Yatra Registration

How to Registration Char Dham Yatra

चार धाम यात्रा जाने के लिए आपको पंजीकरण करने होंगे पंजीकरण हेतु आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा यहां पर जाने के बाद सभी दिशानिर्देश को अच्छी तरह से पढ़ ले पढ़ लेने के बाद आप निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाएं

  • चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए इस http://smartcitydehradun.uk.gov.in/ पोर्टल पर जाएं
  • मुख्य पेज पर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद अगला वेब पेज खुलेगा
  • एप्लीकेशन फॉर्म खुलने के बाद जानकारी को सही-सही भरें
 REQUEST TYPE (यात्रा का प्रकार)
  • Coming to Uttarakhand
  • (उत्तराखंडआने के लिए)
  • Uttarakhand Uttarakhand to other state (उत्तराखंड से अन्य राज्य
  • जाने के लिए)
  • Inter district Uttarakhand (उत्तराखंड अंतर्जनपदीय यात्रा करने के लिए)
MODE OF TRAVEL (यात्रा का माध्यम)
  • Two Wheeler
  • Light Motor Vehicle (LMV) / Car
  • Goods Vehicle (LGV/MGV/HGV)
  • Tractor
  • Taxi/Cab
  • Agriculture Vehicle
  • Construction Equipment
  • Earth Moving Vehicle
  • By Train
  • By Airways
  • By Bus
  • Without Vehicle

आप जिस गाड़ी या जिस माध्यम से यात्रा करना चाह रहे हैं वह आपको सिलेक्ट करना होगा

Char Dham Yatra Registration Process and Links

Char Dham Yatra RegistrationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *