BSSC Inter Mains Exam 2020 Date Extended इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा 2020
BSSC Inter Mains Exam 2020 Date Extended: कर्मचारी चयन आयोग बिहार इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा तिथि बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से मुख्य परीक्षा इंटर स्तरीय जो 29 नवंबर 2020 को निर्धारित किया गया था बीएसएससी के तरफ से इस एग्जामिनेशन तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है अब यह मुख्य परीक्षा की तिथि को आंशिक संशोधन किया गया है यह परीक्षा अब 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी बिहार इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा तिथि से संबंधित समय-समय पर जानकारी लेने के लिए बीएसएससी ऑफिशल वेबसाइट पर देखते रहे
Board Name | Bihar Staff Selection Commission |
Exam Date | 25/12/2020 |
Exam Mode | Offline |
BSSC Mains Syllabus | Click Here |
State | Bihar |
Education Qualification | 10+2 Level |
Selection Process | Written Exam (Preli. + Mains), Typing Test, Merit List |
Official Website | http://www.bssc.bih.nic.in |
Latest Notice | Click Here |
Advt. No. | 06060114 |
Notification Release Years | 2014 |
BSSC Inter Pre Result | Available |
Mains Admit Card | Available |
बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से यह वैकेंसी 2014 में ही जारी किया गया था लेकिन अभी तक इस रिक्तियों पर बहाली नहीं हो पाया है स्टूडेंट्स के काफी हंगामा करने पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से नोटिफिकेशन 3 अक्टूबर 2020 को जारी करके एग्जामिनेशन की तिथि 18 अक्टूबर 2020 को संभावित तिथि जारी किया गया था मुख्य परीक्षा के लिए
उसके बाद फिर से इस तिथि को बढ़ाकर दुबारा 29 नवंबर 2020 किया गया फिर से तीसरी बार इस तिथि को बढ़ाकर 13 दिसंबर 2020 कर दिया गया है अभी तक मुख्य परीक्षा इंटर स्तरीय के लिए तीन बार मैन्स एग्जाम तिथि को बढ़ा दिया गया है बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से
BSSC Inter Mains Exam 2020 Date Extended HIGHLIGHT
Notice for BSSC Inter Level Mains Exam
Notice Date | Mains Exam | Extended Date |
03-09-2020 | 18/10/2020 | 29/11/2020 |
25-09-2020 | 29/11/2020 | 13/12/2020 |
27-10-2020 | 13/12/2020 | 25/12/2020 |
उर्दू अनुवादक: आवश्यक सूचना विज्ञापन संख्या/02/2019 दिनांक 24/09/2020 द्वारा उर्दू अनुवादक के लिखित परीक्षा के संभावित तिथि 13 दिसंबर 2020 घोषित की गई थी उपर्युक्त आयोजित होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है परीक्षा की नई तिथि शीघ्र सूचित जाएगी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि लेटेस्ट सूचना हेतु आयोग की वेबसाइट पर समय-समय पर अवलोकन करते रहें