इंटर स्तरीय मुख्या परीक्षा – बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा (BSSC Inter Lavel Exam) 2014 में जो विज्ञापन दिया गया था प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए Mains (मुख्य परीक्षा) का तिथि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संभावित तिथि जारी किया गया है यह परीक्षा माना जा रहा है 18 अक्टूबर 2020 तक ले लिया जाएगा बिहार कर्मचारी चयन आयोग यह सुनिश्चित करते हुए सभी विद्यार्थियों को सोचना अधिकारिक वेबसाइट इस पर जारी किया गया है
[su_button url=”https://www.freejobsfind.com/bssc-inter-level-manis-exam-subject-download/” target=”blank” background=”#0805ab” size=”5″ wide=”yes” center=”yes” radius=”0″ icon=”icon: paper-plane”]BSSC First Inter Mains Exam Syllabus[/su_button]
BSSC Inter Lavel Exam
विभाग | बिहार कर्मचारी चयन आयोग |
प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा | संभावित तिथि 18 अक्टूबर 2020 |
परीक्षा का नाम | इंटर स्तरीय मुख्या परीक्षा |
वेबसाइट | www.bssc.bih.nic.in |
BSSC Inter Level Exam Date 2020
बिहार कर्मचारी चयन आयोग प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2014 में सफल अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि उपर्युक्त विज्ञापन हेतु मुख्य परीक्षा का आयोजन दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को संभावित है अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि आने वाली सूचना हेतु आयोग की वेबसाइट इस पर समय-समय पर अवलोकन करते रहें
BSSC Inter Lavel Exam
प्रथम इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा के लिए सिलेबस जानना बहुत ही जरूरी है प्रथम इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सिलेबस निम्नलिखित हैं
बिहार कर्मचारी चयन आयोग मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न
मुख्य परीक्षा के लिए दो प्रश्न पत्र होंगे प्रश्न पत्र पहला विषय हिंदी का होगा
- इस परीक्षा के लिए प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे हिंदी जो अहरक होगा यानी जो परीक्षार्थी इसमें 30% या 30% से अधिक अंक लाएंगे उन्हीं का दूसरा पत्र मूल्यांकन किया जाएगा
- प्रश्न पत्र एक की परीक्षा में भाषा का माध्यम हिंदी होगा इस प्रश्न पत्र में कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक होंगे
- प्रत्येक परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी
प्रश्न पत्र दूसरा विषय सामान्य ज्ञान का होगा
- इस परीक्षा के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं बहुविकल्पीय होगी
- इस प्रश्न पत्र में प्रश्नों की कुल संख्या 150 होगी
- सामान्य ज्ञान
- विषय निम्नलिखित होंगे 1.सामान्य अध्ययन0 2.सामान्य विज्ञान एवं गणित 3.मानसिक क्षमता जांच 4.सामान्य ज्ञान
- मुख्य परीक्षा में भाषा का माध्यम हिंदी/अंग्रेजी होगा
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक होंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी
- परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी
- मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम नीचे से आप देख सकते हैं
[su_button url=”https://www.freejobsfind.com/bssc-inter-mains-syllabus/” target=”blank” background=”#0805ab” size=”6″ center=”yes” icon=”icon: paper-plane”]BSSC First Inter Mains Exam Syllabus[/su_button]