BPSC Mains Exam 2020: Instructions बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन 65 में संयुक्त मुख्य लिखित
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन 65 में BPSC Mains Exam लिखित प्रतियोगिता परीक्षा परीक्षार्थियों के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दोस्तों बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से 65वि लिखित परीक्षा होने वाला है इससे संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किया गया है जो निम्नलिखित है यह दिशानिर्देश बीपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर डाउनलोड करके पढ़ ले आइए हम आपको बता देते हैं क्या-क्या दिशा निर्देश जारी किए गए हैं अधिकारिक रूप से
BPSC Important Instructions
- प्रवेश पत्र पर अंकित महत्वपूर्ण निर्देश एवं उत्तर पुस्तिका के आवरण पृष्ठ पर अंकित आवश्यक अनुदिश का पूर्णता पालन करें
- परीक्षा कक्ष में उत्तर पुस्तिका प्राप्त होते ही यह अस्वस्थ होले की उत्तर पुस्तिका पर लगे पिन एवं सिलाई की स्थिति सही है
- आवरण पृष्ठ सहित उत्तर पुस्तिका पर पृष्ठ संख्या क्रमवार अंकित है उसके बाद ही उस उत्तर पुस्तिका पर लिखना प्रारंभ करें
- उत्तर पुस्तिका के मात्र आवरण पृष्ठ पर परीक्षा के नाम के लिए निर्धारित स्थान पर परीक्षा का नाम, बिषय लिखने के लिए निर्धारित 3 स्थानों में प्रत्येक स्थान पर विषय का नाम
- परीक्षा की तिथि के लिए स्थान पर परीक्षा की तिथि
- परीक्षार्थी के नाम के लिए निर्धारित स्थान पर अपना नाम
- अनुकरण के लिए निर्धारित स्थान पर अपना अनुक्रमांक अंकों एवं शब्दों में जरूर लिखें
- एक प्रश्न के सभी खंडों का स्पष्ट उल्लेख करते हुए उनके प्रश्न उत्तर एक साथ ही इसके बाद ही दूसरे प्रश्न का उत्तर लिखें
- उत्तर पुस्तिका के आवरण पृष्ठ पर निर्धारित स्थान पर उत्तरीत प्रश्न की क्रम संख्या के सामने पृष्ठ संख्या इस पृष्ठ पर आपने उपर्युक्त प्रश्न का उत्तर लिखा हो अवश्य लिखें
- आवरण पृष्ठ पर विवरण अंकित करने सहित संपूर्ण उत्तर पुस्तिका में प्रश्न उत्तर एक ही यही नीली अथवा काली रंग की स्याही सहित
- उत्तर पुस्तिका में कहीं काले रंग की स्याही का प्रयोग तो कहीं नीले रंग की स्याही का प्रयोग वर्जित है
- स्याही बदलने पर वीक्षक का हस्ताक्षरअभिप्रमाणित अवश्य करा लें
उत्तर पुस्तिका में इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य रंग की स्याही का प्रयोग वर्जित है - प्रश्नोत्तरी के मुख्य बिंदुओं के रेखांकन में भी अन्य रंग की स्याही
- हाइलाइटर जेल, पेन, स्केच, पेन पेंसिल इत्यादि का प्रयोग वर्जित है
निम्न वर्णित कारणों से आप की उत्तर पुस्तिका एवं उम्मीदवार रद्द कर दी जाएगी
- उत्तर पुस्तिका के आवरण पृष्ठ पर निर्धारित स्थान के अतिरिक्त कहीं भी किसी का नाम, अनुक्रमांक, मोबाइल नंबर, अवांछित अंकों शब्दों को लिखना
- उत्तर पुस्तिका के आवरण पृष्ठ पर परीक्षक अधीक्षक के हस्ताक्षर के लिए निर्धारित स्थान पर अपना नाम, हस्ताक्षर अंकित करना,
- पत्र लिखने से संबंधित प्रश्न उत्तर में स्वामी का नाम, पता, अंकित करना
- Answer Sheet में व्हाइटनर का प्रयोग करना
- उत्तर पुस्तिका में किसी प्रकार का संबोधन शब्द तथा Sorry, Thank You, Sir को चरण स्पर्श, सर पास कर दीजिए इत्यादि लिखना
- उत्तर पुस्तिका में करेंसी नोट रखना
निम्न वर्णित कारणों से आप की उत्तर पुस्तिका आप की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है
- Answer Sheet में किसी प्रकार का धार्मिक चिन्ह बनाना जैसे OM, H, G, X. +, 786 इत्यादि
- उत्तर पुस्तिका में धार्मिक शब्द लिखना जय श्री गणेशाय नमः जय जगदंबा, जय महादेव, मां ,बाबा, जय माता दी, अल्लाह इत्यादि
- उत्तर पुस्तिका में स्लोगन लिखना जैसे जय हिंद जय भारत जय मिथिलांचल जय जवान इत्यादि
- प्रश्नोत्तर समाप्त होने पर विशेष चिन्ह का प्रयोग करना जैसे
- किसी प्रकार का पहचान चिन्ह
- प्रश्न संख्या को विशेष प्रकार से आकृति घेरा बनाकर संकेत चिन्ह अंकित करना