Bihar Police Requirement 2020: ( बिहार सिपाही भर्ती कुल पद 8415) Apply for Online Bihar Police Latest Jobs

Bihar Police Requirement 2020 Apply Online Constable Post Total Number of Vacancy 8415 Registration Online Bihar Police Constable Vacancy 2020 Start Date Online 13 November 2020.

केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती बिहार पुलिस बिहार सैन्य पुलिस विशेष कृत इंडिया रिजर्व वाहिनी बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में सिपाही पद पर 8415 पदों की बंपर बहाली निकाला गया है इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 नवंबर 2020 से शुरू होगा

Download Bihar Police Result

Re-Upload Photo And Signature

केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती विज्ञापन संख्या 05/2020 के संबंध में सूचित करना है कि कुछ अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया गया है या उनका फोटो और सिग्नेचर धुंधला है पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं है उन विद्यार्थियों के लिए फिर से फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने का अवसर केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती बोर्ड के तरफ से दिया गया है जिसका लिंक नीचे हैं

जिन स्टूडेंट्स को फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना है उसका लिस्ट CSBC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है वहां से अपना  List Download कर ले अपना Registration Number मिला ले अगर आपका नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर लिस्ट में है तो आपको अपलोड करने होंगे



CSBC Vacancy November 2020 Details

सामान्य वर्ग (General)3489
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)842
अनुसूचित जाति (SC)1307
अनुसूचित जनजाति (ST)82
अत्यंत पिछड़ा वर्ग OBC)1470
पिछड़ा वर्ग (BC)980
पिछड़े वर्गों की महिला (BC-F)245
Total Posts8415




Bihar Police Constable Requirement Overview

Name of DepartmentCentral Selection Board of Constable
Total No. Of Post8415
Starting Date of Online13/11/2020
Last Date of Onlne14/12/2020
Jobs TypeGovernment
StateBihar
Exam TypeOffline (Written Exam)
Question TypeObjective
Official Websitecsbc.bih.nic.in
Application ModeOnline Form
Application Fee ModeOnline Fee Payment
Pay ScaleLevel -3
Updated01/21/2021
Level 3 PaymentRs. 21700-69100

Eligibility of Bihar Police Constable Requirement 2020

सिपाही पद के लिए पर ऑनलाइन आवेदन हेतु पात्रता निम्नलिखित हैं

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता: सिपाही पद के लिए शैक्षणिक योग्यता दिनांक 1 अगस्त 2020 तक इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण रहना चाहिए या बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र अथवा बिहार आज के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री जिसमें अंग्रेजी रहना जरूरी है या आचार्य अंग्रेजी सहित प्रमाण पत्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यता हो

CSBC Jobs Bihar Consltable

अभ्यार्थी की उम्र सीमा

1 अगस्त 2020 को मैट्रिक अथवा समकक्ष प्रमाण पत्र के अनुसार निम्नलिखित होना चाहिए जैसे

  • सामान्य वर्ग के लिए पुरुष एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के लिए पुरुष के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष रहना चाहिए
  • अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पुरुष एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 30 वर्ष होना चाहिए
  • सभी कोटि एवं आरक्षण कोटि के बिहार के प्रशिक्षित एवं बिहार में नामांकित गृह रक्षकों को निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्षों की छूट दिया जाएगा अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि के आधार पर किया जाएगा




CategoryMinimum/Maximum
Gen (Male+Female)18 Years/25 Years
OBC/BC (Male+Female)18 Years/27 Years
OBC/BC (Female)18 Years/28Years
SC (Male+Female)18 Years/30Years
ST (Male+Female)18 Years/30Years

Application Fee of Bihar Police Constable Requirement 2020

  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग ,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का शुल्क ₹450 रखा गया है
  • एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन पत्र का मूल्य ₹112 देने होंगे
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों से कोई राशि अतिरिक्त नहीं लेता है किंतु
  • नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड प्रयोग करने पर बैंक चार्ज का वाहन अभ्यर्थियों को करना होगा देश में प्रचलित सभी क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के द्वारा आवेदन शुल्क जमा कर सकते




Selection Process CSBC Constable Vacancy 2020

प्रथम चरण : लिखित परीक्षा (Written Examination)- आवेदन पत्रों के संग्रहण के बाद आवेदन पत्रों की समीक्षा की जाएगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सही पाए जाएंगे उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा अभ्यार्थियों से अनुरोध है कि वह अपना Online Form सही-सही भरे लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष स्तर का होगा एवं Objective प्रश्न होंगे लिखित परीक्षा 100 Marks को होंगे प्रश्न पत्र 2 घंटे के एक प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे

दूसरा चरण : शारीरिक योग्यता परीक्षा (Physical Test)- होंगे सर्वे की योग्यता एवं दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों के होंगे

  • जिसमें दौर (1.6 KM) अधिकतम 50 अंकों के होंगे
  • 6 मिनट से अधिकतम समय लेने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को और असफल घोषित किया जाएगा
  • सभी कोटि की महिलाओं के लिए 1 किलोमीटर अधिकतम समय 5 मिनट में दौड़ने होंगे
  • गोला फेंक: अधिकतम 25 अंक का होगा जिसमें सभी पुरुष वर्ग के लिए 16 पाउंड का गोला न्यूनतम 16 फीट फेंकना होगा
  • सभी कोटी के महिलाओं के लिए 12 पाउंड का गोला 12 फीट फेंकना होगा
  • ऊंची कूद : अधिकतम 25 अंकों का होगा सभी कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 4 फीट होगा
  • सभी कोटि के महिलाओं के लिए न्यूनतम 3 फीट ऊंचाई कूदने होंगे
  • मेघा सूची: का निर्माण मेघा सूची संयुक्त रूप से शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर तीनों स्पर्धाओं जैसे दौड़, ऊंची, कूद तथा गोला फेंक में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त कुल अंक के आधार पर तैयार किया जाता है

bihar police si syllabus




Result downloadClick Here
Download ListClick Here
Apply OnlineClick Here 
Download NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

Address

केंद्रीय चयन परिषद

सरदार पटेल भवन छठा तल ब्लॉक ए/626 जवाहर लाल नेहरू मार्ग, पटना 800023

Scroll to Top