Bihar Krishi Input Anudan 2020-21

Bihar Krishi Input Anudan 2020-21 बिहार सरकार की तरफ से 2020 में बाढ़ और वर्षा वृत्ति के कारण फसल नुकसान होने की क्षतिपूर्ति के लिए बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है कृषि विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

यहां पर मैं आपको स्पष्ट कर दूं बिहार राज्य में बिहार कृषि इनपुट अनुदान के लिए 17 जुलाई को चयनित किया गया है जिसमें कुल पंचायतों की संख्या 3251 है पंचायतों का लिस्ट आप नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं और कृषि विभाग बिहार सरकार के अधिकारिक वेबसाइट से भी आप डाउनलोड कर सकते हैं बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन आवेदन इस प्रकार से करें




Bihar Krishi Input Anudan ऑनलाइन

Bihar Krishi Input Anudan 2020-21 आवेदन करते समय आपको निम्नलिखित कागजात का आवश्यकता पड़ेगा कृषि योजनाओं को लाभ लेने के लिए 2 किसानों का दो प्रकार के किसानों का यहां पर चयन किया गया है वास्तविक किसान और स्वयंभू धारी किसान वास्तविक किसान के लिए घोषणा पत्र अपलोड करने होते हैं एवं स्वयं उधारी किसान के लिए एलपीसी, जमीन का रसीद, वंशावली, जमाबंदी एवं विक्रय पत्र अपलोड करना होता है




 

यह योजना केवल 17 जिलों के चिन्हित 3251 पंचायतों के लिए मान्य है | आवेदन करने से पूर्व कृपया इस लिंक पर क्लिक कर अपने पंचायत का नाम सूचि मे जांच ले|

 

आवश्यक जानकारी (आवेदक आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी पढ़ लें)

  • आवेदक को आवेदन देने के लिये OTP उनके पंजीकृत मोबाइल पर भेजा जाएगा, जो आवेदन के लिये आवश्यक एवं गोपनीय है|
  •  आवेदन सबमिट होने के बाद यदि आवेदन में कोई भी त्रुटि हो तो, त्रुटि का बदलाव 48 घंटे के अंदर कर लें, अन्यथा आवेदन उसी रूप में 48 घंटे के बाद संबन्धित कृषि समन्वयक को जांच हेतु अग्रसारित हो जायेगा और संबन्धित त्रुटि में कोई भी बदलाव संभव नहीं होगा |
  • यह योजना अधिकतम 2 हेक्टेयर (494 डिसिमिल भूमि ) तक के लिए देय है |
  •  कृपया आवेदन मे किए गए सुधार को पुनः जांच ले | एक बार सुधार अपडेट होने के पश्चात दुबारा सुधार संभव नहीं होगा |
  •  किसान का प्रकार “स्वयं भू-धारी ” होने की स्थिति मे भूमि के दस्तावेज़ के लिए (एलपीसी/जमीन रसीद/वंशावली/जमाबंदी/विक्रय-पत्र),”वास्तविक खेतिहर” के स्थिति में स्व-घोषणा प्रमाण पत्र तथा “वास्तविक खेतिहर + स्वयं भू-धारी” के स्थिति में भूमि के दस्तावेज़ के साथ-साथ स्व-घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य है |  स्व-घोषणा प्रमाण पत्र डाउनलोड करें |
  • कृषि विभाग के विभिन्न योजना में लाभ लेने के लिए आधार से लिंक बैंक खाता अनिवार्य है | योजना की राशि आधार से लिंक बैंक खाते में हीं अंतरित की जाएगी| आवेदक कृपया आधार से लिंक बैंक खाता की प्रविष्टि करें |




Bihar Krishi Input Anudan Online Declearence

Bihar Krishi Input Anudan ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदन फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी आपको भरने होते हैं जैसे

  • किसान का प्रकार
  • फसल के नाम
  • जमीन का प्रकार
  • क्षति का कारण
  • थाना नंबर
  • खाता नंबर
  • खाता नंबर
  • खेसरा नंबर
  • लगाये गए फसल का भूमि का कुल रकवा
  • ति भूमि का रकवा (डिसमिल में)
  • अनुदान राशि (Rs.)
  • गल के किसान का नाम
  • बगल के किसान का नाम



FAQ:

Q. Bihar Krishi Input Anudan आवेदन कहां से करें?

Ans. बिहार कृषि इनपुट अनुदान फसल सहायता के लिए बिहार सरकार कृषि विभाग पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है

Q.ऑनलाइन आवेदन कौन कर सकता है?

Advertisements

Ans. कृषि यंत्र अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन सरकार के द्वारा जारी 17 जिलों के जो पंचायतों का चुनाव किया गया है और जिन किसानों का फसल बाद या वर्षा के कारण बर्बाद हो गया है वह किसान कृषि इनपुट अनुदान के लिए योग्य हैं

Q. बिहार कृषि इनपुट अनुदान के लिए आवश्यक कागजात कौन है?

Ans. Bihar Krishi Input Anudan के लिए वास्तविक खेतिहर के लिए स्वघोषणा पत्र अपलोड करने होंगे बिहार कृषि इनपुट अनुदान

Q. स्व भु-धारी  के लिए कौन से दस्तावेज लगेगा?

Ans. स्वयं भू-धारी कृषक के लिए जमीन का रसीद/ एलपीसी /वंशावली /जमाबंदी/ विक्रय पत्र लगता है

Q. आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट कौन से हैं?

Ans. बिहार कृषि इनपुट अनुदान के लिए आवश्यक कागजात किसान पंजीकरण रहना आवश्यक है बिना किसान पंजीकरण के आवेदन नहीं किया जा सकता है

Q. किसान पंजीकरण कहां से करें?

Ans. बिहार किसान पंजीकरण के लिए बिहार सरकार कृषि विभाग के अधिकारी के वेबसाइट पर किया जा सकता है

Q. किसान रजिस्ट्रेशन कृषि इनपुट अनुदान के लिए ओटीपी प्राप्त कैसे करें?

Ans. कृषि इनपुट अनुदान करते समय आवेदन फॉर्म को पूर्ण रूप से भरे और Chaptcha कोड दर्ज कर के Get OTP पर क्लिक करें किसान पंजीकृत रजिस्टर्ड मोबाइल पर 6 अंकों का पासवर्ड भेजा जाता है

Q.Bihar Krishi Input Anudan का अंतिम तिथि कब तक है?

Ans. जो किसान कृषि इनपुट अनुदान करना चाहते हैं इसका अंतिम तिथि 17 दिसंबर तक रखा गया है