Bihar Matric Inter Scholarship 2020 के लिए कैसे आवेदन करें आईये जानते है Bihar Inter Matric Scholarship से सम्बंधित सभी बिहार बोर्ड इंटर (12th) एवं मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए छात्र एवं छात्राओं को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि (Chief Minister’s incentive) के लिए Online कैसे करना है फर्स्ट व सेंकेड डिविजन से मैट्रिक पास करने वाले अनुसूचित जाति-जनजाति व पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं और फर्स्ट डिविजन से इंटर (12th) पास छात्राओं को मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की राशि दी जानी है मुख्यमंत्री बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना
मुख्यमंत्री मैट्रिक इंटर (12th) प्रोत्साहन राशि
मुख्यमंत्री मैट्रिक इंटर (12th) प्रोत्साहन राशि e-Kalyan Bihar Department के तरफ से आवंटन किया जाता है अगर आपको अभी तक मेट्रिक (10th) का प्रोत्साहन राशि नहीं मिला है तो अपने जिला या e-Kalyan Bihar Department जहां पर है वहां से संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं मैट्रिक प्रथम श्रेणी से पास होने पर बिहार सरकार मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ₹10000 प्रोत्साहन राशि प्रदान करता है पहले यह चेक के माध्यम से दिया जाता था लेकिन अब डायरेक्ट बेनिफिसरी ट्रांसफर आधार Payment के माध्यम से होता है
Department का नाम | शिक्षा Department |
योजना का नाम | मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना |
लाभार्थी | बिहार के छात्र एवं छात्रा |
योजना वर्ष | प्रति वर्ष |
राज्य | बिहार |
योजना के प्रकार | बिहार सरकार (सरकारी योजना) |
आपका आधार जिस बैंक खाते से लिंक रहता है उसने यह राशि ट्रांसफर कर दिया जाता है मुख्यमंत्री मैट्रिक इंटर (12th) प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए e-Kalyan Bihar Department की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online करना होता है जिसका लिंक नीचे दे दिए हैं इंटर (12th) में उन्हीं छात्राओं को इंटर (12th) प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से पास होने पर ₹10000 प्रोत्साहन राशि मिलता है जो छात्रा अविवाहित है सिर्फ अविवाहित छात्राओं को ही मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि (Chief Minister’s incentive) दिया जाता है
इसके लिए भी e-Kalyan Bihar Department के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online करना होता है Online कैसे करना है इसकी डिटेल नीचे दिया हुआ है इंटर (12th) में प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र छात्रा e-Kalyan Bihar वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपना बैंक का डिटेल अप टू डेट करना होता है बैंक का डिटेल अप टू डेट होने के बाद Verification में आपका Biodata चला जाता है जब आपका वेरिफिकेशन हो जाता है तब आपके अकाउंट में प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर कर दिए जाते हैं
Matric Inter Scholarship Check Status
इस दौरान आप अपने स्कॉलरशिप को Online चेक भी कर सकते हैं कि आपका नाम पेमेंट लिस्ट में है या नहीं क्या आपका नाम को रिजेक्ट कर दिया गया है आपका एप्लीकेशन फॉर्म किस स्थिति में है इसकी जानकारी आप e-Kalyan Bihar Department की वेबसाइट पर आसानी से चेक कर सकते हैं अपना एप्लीकेशन नंबर डालकर इन सभी का ऑफिशियल लिंक इस आर्टिकल के नीचे दिया हुआ है जहां से आप मैट्रिक (10th) एवं इंटर (12th) छात्र-छात्रा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि (Chief Minister’s incentive) Online स्थिति एवं Online करने की विधि देख सकते हैं
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति e-Kalyan Bihar Department
ई e-Kalyan Bihar पोर्टल पर उपलब्ध महत्वपूर्ण Department एवं योजनाएं
ई-लाभार्थी,समाज e-Kalyan Bihar Department, बिहार सरकार |
परवरिश योजना,समाज e-Kalyan Bihar Department, बिहार सरकार |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना |
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना,शिक्षा Department, बिहार सरकार |
मुख्यमंत्री मेधावृति योजना,शिक्षा Department, बिहार सरकार |
डीबीटी शिक्षा Department,शिक्षा Department, बिहार सरकार |
Department-Yojna
Chief Electoral Officer,Bihar,Chief Electoral Officer,Bihar |
ई-लाभार्थी ,शिक्षा Department, बिहार सरकार |
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojna : – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना,शिक्षा Department, बिहार सरकार |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना- मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना,शिक्षा Department, बिहार सरकार |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,समाज e-Kalyan Bihar Department, बिहार सरकार |
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना ,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति e-Kalyan Bihar Department, बिहार सरकार |
बिहार सरकार-Department मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग & योजना
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग छात्रावास अनुदान योजना ,पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग e-Kalyan Bihar Department, बिहार सरकार |
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति e-Kalyan Bihar Department, बिहार सरकार |
मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना,पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग e-Kalyan Bihar Department, बिहार सरकार |
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना ,अल्पसंख्यक e-Kalyan Bihar Department, बिहार सरकार |
मुस्लिम परित्यक्ता / तलाकशुदा महिलाओं हेतु सहायता योजना,अल्पसंख्यक e-Kalyan Bihar Department, बिहार सरकार |
स्वच्छ बिहार मिशन बिहार सरकार
स्वच्छ बिहार मिशन, शहरी,बिहार विकास और आवास Department, बिहार सरकार |
स्वच्छ भारत मिशन शहरी (क्षमता निर्माण जागरूकता और अन्य व्यय),बिहार विकास और आवास Department, बिहार सरकार |
स्वच्छ भारत मिशन शहरी (सामुदायिक शौचालय),बिहार विकास और आवास Department, बिहार सरकार |
स्वच्छ भारत मिशन शहरी (व्यक्तिगत घरेलू लैट्रीन),बिहार विकास और आवास Department, बिहार सरकार |
स्वच्छ भारत मिशन शहरी (सूचना शिक्षा संचार और जन जागरूकता),बिहार विकास और आवास Department, बिहार सरकार |
आपदा,आपदा प्रबंधन Department, बिहार सरकार |
बिहार शताब्दी एड्स पीड़ित e-Kalyan Bihar योजना,बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – संस्थागत प्रसब,राज्य स्वास्थ्य समिति |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – सम्पूर्ण टीकाकरण,राज्य स्वास्थ्य समिति |
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान,ग्रामीण विकास Department |
समेकित बाल विकास सेवाएं (ICDS),समाज e-Kalyan Bihar Department |