Bihar Inter Admission College Men Naam Kaise Dekhen

Bihar Inter Admission College Men Naam Kaise Dekhen How to Check Bihar Inter First Merit List of Bihar Inter Admission Bihar School Examination Committee to released the Merit list on Friday for enrollment at inter-level school-colleges.

👉 BSEB Inter Admission Merit List 2022-24 Download New करें 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार को इंटर स्तरीय स्कूल-कॉलेजों में नामांकन के लिए मेधा सूची जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी मेधा सूची के आधार पर प्रत्येक छात्र को नामांकन लेना अनिवार्य कर दिया गया है

[su_box title=”इंटर में नामांकन हेतु महत्वपूर्ण कागजात” box_color=”#f51cf1″ title_color=”#000000″ radius=”7″]आवेदक / आवेदिका को सम्बन्धित +2 विद्यालय/महाविद्यालय में नामांकन के समय जाँच के लिए उन मूल कागजात को ले जाना होगा, जो नामांकन के लिए आवश्यक है। जैसे 10वीं बोर्ड परीक्षा का अंक पत्र, उतीर्णता प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र, विद्यालय परित्याग पत्र, प्रोविजनल प्रमाण पत्र, आचरण प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के पाँच रंगीन फोटो, जाति प्रमाण पत्र तथा कोई अन्य प्रमाण पत्र जो आवंटित +2 विद्यालय/ महाविद्यालय द्वारा मांगी जाय।[/su_box]

Bihar Inter Admission College Men Apna Naam Kaise Dekhen

राज्य के इण्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी/गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय/इण्टर महाविद्यालय/सम्बद्धता प्राप्त डिग्री महाविद्यालय एवं अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय में सत्र 2020-2022 में इण्टरमीडिएट कक्षा में OFSS (Online Facilitation System For Students) प्रणाली से नामांकन किये जाने की कार्रवाई की जा रही है।

इस हेतु पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित करते हुए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों से दिनांक- 08.07.2020 से 27.07.2020 तक OFSS के वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे,जिसे बाद में दिनांक 18.07.2020 से 22.07.2020 एवं दिनांक 23.07.2020 से 26.07.2020 तक दो बार विस्तारित किया गया था, तथा अंतिम रूप से ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि विज्ञापन के माध्यम से बढ़ाते हुए दिनांक 27.07.2020 तक कर दिया गया था। OFSS के माध्यम से मान्यता प्राप्त उपर्युक्त श्रेणी के +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों में संकायवार सीट की संख्या एवं विद्यार्थियों द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन में दिये गए संस्थान, संकाय के विकल्प एवं आरक्षण कोटि के आधार पर प्रथम चरण में नामांकन हेतु प्रथम चयन सूची का निर्माण किया गया है। इस प्रथम चयन सूची का निर्माण निम्नांकित बिन्दुओं के आधार पर किया गया है

जो विद्यार्थी इंटर में एडमिशन के लिए अप्लाई किए थे वह अपना नाम देखना चाहता है कि किस कॉलेज में आपका नाम आया है यहां से आप आसानी से वह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कैसे आपको अपना नाम देखना है इसकी पूरी जानकारी आप यहां देख सकते हैं बिहार इंटर ऐडमिशन
Advertisements

सबसे पहले इस वेबसाइट के नीचे चले जाना है और वहां पर डाउनलोड मेरिट लिस्ट  देखने को मिलेगा उस पर आप को दबा के अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लेना है

college me apna naam kaise dekhen

Bihar Inter Admission 2020

यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर और अपना पासवर्ड जो ऑनलाइन करते वक्त बनाए हुए थे वह पासवर्ड यहां पर डालें और जो सिक्योरिटी कोड आपको नीचे दिख रहा है वह सिक्योरिटी कोड नीचे में डालके लॉगइन बटन पर दबाएं अगर आपको अपना पासवर्ड याद नहीं है भूल गए हैं तो सबसे नीचे और Forgett पासवर्ड दिख रहा होगा उस पर दबा के अपना बारकोड नंबर या मोबाइल नंबर दाल कर  के जनरेट कर सकते हैं आपके मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा वह ओटीपी आपको देना है ओटीपी देने के बाद आपको अपना नया पासवर्ड बना लेना है

kis college me naam aaya hai dekhe

Bihar Inter admission College Men Naam Kaise Dekhen

जैसे लॉगिन करिएगा बिहार इंटरमीडिएट एडमिशन के लिए ऑनलाइन किए थे उसका फॉर्म आपके सामने खुलकर आएगा जिसमें आप का संपूर्ण पता लिखा हुआ रहेगा जैसे आपका नाम स्कूल कॉलेज का नाम जिस कॉलेज के लिए आप अप्लाई किए थे उस कॉलेज का लिस्ट आपका पेमेंट स्टेटस आपका फोटो पर्सनल एड्रेस और भी जितने भी सारे इंफॉर्मेशन ऑफ रजिस्ट्रेशन करते समय दिए होंगे सारा इंफॉर्मेशन आपको सामने देखेगा उसके बाद आपको  बाएं साइड में आपको मैं न्यू दिखाई देगा उसने न्यू के माध्यम से आप सारी जानकारी और अपने कॉलेज का लिस्ट देख सकते हैं कि आपका नाम किस कॉलेज में आया ह

inter men admission college me apna naam kaise dekhe

बाए साइड में इस तरह का मैन्यू आपके सामने देखने को मिलेगा सबसे नीचे आपको डाउनलोड इंफॉर्मेशन पर दबाना है डाउनलोड इंफॉर्मेशन पर दबाने के बाद आपको एक नया पेज ओपन होगा जिस पेज में सभी जानकारियां मौजूद रहेगा आपका एडमिशन कहां होना है किस कॉलेज में होना है और किस तारीख के बीच में आपको लेना है अगर इंटर में नामांकन नहीं लेना चाहते हैं उसके लिए आपको क्या करना है दोबारा मेरिट में इंटर एडमिशन के लिए नाम कैसे आएगा सभी जानकारियां आपको देखने को मिलेगा

Inter Sport Admission Bihar Bpard

नीचे आप यह देख सकते हैं जिस कॉलेज में आपका नाम आया है जैसे अभी अभी पहला मेघा सूची जारी किया गया है अगर आपका नाम में पहला मेघा सूची में आया है तो यहां पर उस कॉलेज का नाम लिखा रहेगा जैसे कि आपको नीचे फोटो में दिख रहा होगा अगर आपका नाम पहला मेरिट लिस्ट में नहीं आया है तो यहां पर स्पष्ट रुप से लिखा रहेगा इस सूची में आपका नाम नहीं आया है कृपया इंतजार करें अगली सूची का

Biahr inter college me apna naam kaise dekhe
Bihar Inter College Name

Link Bihar Inter Admission College Men Naam Kaise Dekhen

Download Merit ListClick Here
Inter 1st CuttoffClick Here
इंटर नामाकन (Admission)Click Here
Download form 5 (BSEB)Click Here
Download form 6 (Non-BSEB)Click Here
DRC Form 7Click Here
DRCC Form 8Click Here
Inter Cut-off 2019 (1st Round)Click Here
Inter Cut-off 2019 (2nd Round)Click Here
Inter Cut-off 2019 (3rd Round)Click Here
Inter College ListClick Here
Download NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *